Apna Bharat

Apna Bharat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Apna Bharat, Noida.
(3)

नॉर्थ दिल्ली में 18 साल के एक लड़के को चाकू मार दिया गया था. जिससे लड़का घायल हो गया था और 2 दिसंबर को उसकी इलाज के दौरा...
09/12/2025

नॉर्थ दिल्ली में 18 साल के एक लड़के को चाकू मार दिया गया था. जिससे लड़का घायल हो गया था और 2 दिसंबर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी मामले में 2 नाबालिग समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है. नॉर्थ दिल्ली में 18 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो नाबालिगों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तब हुई जब, लड़के ने मोबाइल फोन छीनने की कोशिश का विरोध किया था. एक एजेंसी के मुताबिक चाकू से घायल आर्यन 1 दिसंबर की रात को स्वामी नारायण मार्ग पर मिला था. जिसके बाद उसे दीप चंद बंधु हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में RML हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया जहां 2 दिसंबर को उसकी मौत हो गई.

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान TDP और JDU ने विपक्ष पर EVM मामलों में “दोहरा मानदंड” अपनाने का आरोप लगाया. TDP...
09/12/2025

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान TDP और JDU ने विपक्ष पर EVM मामलों में “दोहरा मानदंड” अपनाने का आरोप लगाया. TDP सांसद ने कहा कि कांग्रेस जब जीतती है, तब EVM पर सवाल नहीं उठते. JDU सांसद ललन सिंह ने विपक्ष पर चुनाव प्रणाली को बदनाम करने का आरोप लगाया. बहस में बायोमेट्रिक पहचान, प्रवासी मतदाता अभियान, और चुनाव आयोग द्वारा SIR की स्पष्टता पर भी चर्चा हुई.
लोकसभा में ‘चुनाव सुधार’ पर चर्चा के दौरान मंगलवार को बीजेपी सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने विपक्ष पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर “दोहरा मानदंड” अपनाने का आरोप लगाया. इन दलों ने कहा कि विपक्ष EVM से छेड़छाड़ के आरोप केवल चुनाव हारने के बाद ही उठाता है.

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का विवाह 5 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में व...
09/12/2025

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का विवाह 5 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न होगा. वृंदावन (मथुरा) के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनका विवाह 5 दिसंबर को जयपुर में हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा के साथ होगा. तीन दिन चल रहे इस भव्य विवाह समारोह की शुरुआत बुधवार को हुई, जब इंद्रेश उपाध्याय और उनका परिवार वृंदावन से जयपुर पहुंचा.

आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में दिल्ली जा रही लगभग 80 वर्षीय NRI महिला से लूटपाट हुई। बाइक सवार बदमाशों ने टायर पंचर का...
09/12/2025

आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में दिल्ली जा रही लगभग 80 वर्षीय NRI महिला से लूटपाट हुई। बाइक सवार बदमाशों ने टायर पंचर का झांसा देकर कार रुकवाई और पिछली सीट से महिला का पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया। पर्स में 4,000 अमेरिकी डॉलर, दो आईफोन, ₹20,000 और पासपोर्ट था। ड्राइवर का बार-बार बयान बदलना पुलिस के लिए संदेह का कारण बन गया है।आगरा में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के झरना नाले के पास एक NRI बुजुर्ग महिला के साथ टप्पेबाजी की वारदात सामने आई है. लगभग 80 वर्षीय महिला अपनी बेटी के साथ कार से दिल्ली जाने के लिए निकली थीं. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने कार ड्राइवर को टायर पंचर होने का झांसा दिया ड्राइवर ने गाड़ी करीब एक किलोमीटर आगे एक पंचर की दुकान पर रोक दी और समस्या की जांच करने लगा.

IndiGo Airline में संकट जारी है और धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं. महज एक हफ्ते में ही 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द की ...
09/12/2025

IndiGo Airline में संकट जारी है और धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं. महज एक हफ्ते में ही 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि कंपनी द्वारा करीब 750 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है. इंडिगो एयरलाइंस में जारी संकट (IndiGo Crisis) तमाम कोशिशों के बावजूद खत्म नहीं हो पा रहा है. फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला जारी है, तो विमानन नियामक (DGCA) की सख्ती भी बढ़ती जा रही है. ताजा अपडेट की बात करें, इस बीच नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) ने एयरलाइन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए IndiGo के विंटर शेड्यूल में दी गई वृद्धि को कम किया है और 5% उड़ानों को घटाने का निर्देश दिया है. वहीं एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से ये भी कहा गया है कि मंत्रालय IndiaGo Airline पर 1,000 करोड़ रुपये तक का भारी जुर्माना लगाने की संभावना पर भी विचार कर रहा है.

लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. कांग्रेस नेता गौर...
09/12/2025

लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और सांसद प्रियंका गांधी की तरफ से मोदी की हर बात का जवाब दिया गया, लेकिन अखिलेश यादव का तेवर देखकर लगा जैसे विपक्ष की तरफ से वही मोर्चा संभाल रहे हों. वंदे मातरम् पर संसद में बहस चल रही है. आप चाहें तो चर्चा को संयोग से भी जोड़ सकते हैं, और प्रयोग से भी. संयोग ये है कि पिछले ही महीने (7 नवंबर को) वंदे मातरम् की रचना के 150 साल पूरे हुए हैं, और आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए वंदे मातरम् पर चर्चा को प्रयोग भी मान सकते हैं...

एक रिपोर्ट के मुताबिक Pakistan के गृह मंत्री Mohsin Naqvi ने British High Commissioner जेन मैरियट के साथ बंद कमरे में हु...
09/12/2025

एक रिपोर्ट के मुताबिक Pakistan के गृह मंत्री Mohsin Naqvi ने British High Commissioner जेन मैरियट के साथ बंद कमरे में हुई मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा था. हालांकि हाई कमिश्नर ने अभी तक इस पर कोई सहमति नहीं दी है. जानिए क्या है पूरा मामला.पाकिस्तान ने कथित तौर पर ब्रिटेन से कहा है कि वह ग्रूमिंग गैंग यानी यौन अपराधों के दोषियों को वापस लेने के लिए तैयार है, लेकिन इसके बदले ब्रिटेन उसके कुछ राजनीतिक विरोधियों को वापस सौंपे. एक अमेरिकी आउटलेट, ड्रॉप साइट न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने ब्रिटेन को प्रस्ताव दिया है कि वह कारी अब्दुल रऊफ और आदिल खान जैसे ग्रूमिंग गैंग के सदस्यों को वापस ले लेगा. लेकिन इसके बदले शर्त रखी है कि ब्रिटेन पूर्व पीएम इमरान खान के विशेष सहायक शहजाद अकबर और पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल राजा को प्रत्यर्पित करे.

भूरियाबाई की उम्र 50 साल थी. एक रात तो उन्होंने ठंड में काट दी. लेकिन दूसरी रात भारी पड़ गई.कॉमेडियन्स ये जोक मारते रहे ...
09/12/2025

भूरियाबाई की उम्र 50 साल थी. एक रात तो उन्होंने ठंड में काट दी. लेकिन दूसरी रात भारी पड़ गई.कॉमेडियन्स ये जोक मारते रहे कि नोटबंदी की लाइन में लगकर लोग मर गए. लेकिन इस देश में सबसे बड़ा 'जोक' यह है कि खाद की लाइन में लगकर आज भी किसान बेमौत मर रहे हैं.मध्यप्रदेश का गुना, सिंधिया राजघराने के नाम से जाना जाता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं. गुना में ही एक जगह है बमोरी. जो एक विधानसभा भी है. यहां मंगलवार, 25 नवंबर को 50 साल की भूरियाबाई बागेरी खाद वितरण केंद्र पर पहुंची थीं. आजतक से जुड़े विकास दीक्षित की रिपोर्ट के मुताबिक, वह मंगल को लाइन में लगीं पर खाद नहीं मिल पाई. रात को अच्छी-खासी ठंड थी. लेकिन भूरियाबाई को खाद की जरूरत थी, सो वहीं सो गईं. अगले दिन फिर लाइन में लगीं. पर खाद एक बार फिर नहीं मिली.

शुरू में झरना ने पुलिस को बताया कि वो और उसकी बहन इतने गरीब थे कि अस्पताल नहीं जा सकते थे, इसलिए घर पर ही डिलीवरी करवाई....
09/12/2025

शुरू में झरना ने पुलिस को बताया कि वो और उसकी बहन इतने गरीब थे कि अस्पताल नहीं जा सकते थे, इसलिए घर पर ही डिलीवरी करवाई. उसने कहा कि बच्चा जन्म लेते ही सांस नहीं ले रहा था और उन्हें लगा कि बच्चा मरा हुआ है, इसलिए उन्होंने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उसका झूठ खोल दिया.उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 22 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपनी नवजात बेटी की हत्या कर दी. आरोपी महिला का नाम झरना है. वो बंगाल की रहने वाली है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि झरना को बेटे की सख्त चाहत थी. उसकी बातों से लगता है कि बेटे को जन्म देने के लिए उस पर पारिवारिक दबाव हो सकता है. इसके लिए उसका गैरकानूनी भ्रूण लिंग परीक्षण भी करवाया गया था. लेकिन जब बेटी पैदा हुई, तो पति को बताने के डर से उसने शिशु को छत से फेंक दिया.

IndiGo Crisis की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एयरलाइन को New Flight Duty Time Rules में कुछ ‘अस्थायी’ छूट दी है. इस पर ...
09/12/2025

IndiGo Crisis की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एयरलाइन को New Flight Duty Time Rules में कुछ ‘अस्थायी’ छूट दी है. इस पर एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है. क्या कहा?
इंडिगो एयरलाइन को लेकर बवाल जारी है (IndiGo Crisis). इस बीच ‘एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन’ (ALPA) इंडिया ने DGCA की कड़ी आलोचना की है. DGCA ने इंडिगो एयरलाइन को कुछ समय के लिए विशेष छूट दी है. एसोसिएशन का कहना है कि यह कदम न सिर्फ फर्क पैदा करता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ समझौता भी करता है.

नई दिल्ली। 9 दिसंबर, मंगलवार को सोने में हल्की (Gold Price Today) गिरावट है। हालांकि चांदी (Silver Price Today) में आज भ...
09/12/2025

नई दिल्ली। 9 दिसंबर, मंगलवार को सोने में हल्की (Gold Price Today) गिरावट है। हालांकि चांदी (Silver Price Today) में आज भी तेजी देखी जा रही है। सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स में सोने में लगभग 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। वही चांदी में लगभग 900 रुपये प्रति किलो का उछाल देखने को मिल रहा है।

Gold Price Today: कितनी है सोने की कीमत?
सुबह 10.12 बजे के आसपास एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rates) 129,855 रुपये चल रही है। इसमें 107 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। सोने ने अब तक 129,800 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 130,158 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को साफ-साफ संकेत दे दिया कि वे भारतीय चावल और कनाडा से आने वाली खाद (फर्टिलाइज...
09/12/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को साफ-साफ संकेत दे दिया कि वे भारतीय चावल और कनाडा से आने वाली खाद (फर्टिलाइजर) पर नई टैरिफ लगा सकते हैं। व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की नई मदद की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि विदेशी आयात से अमेरिकी किसान परेशान हैं और अब इस पर सख्त कदम उठाने का वक्त आ गया है।

ट्रंप ने कहा कि भारत समेत कुछ देश अमेरिका में चावल 'डंप' कर रहे हैं, यानी बहुत सस्ते दाम पर बेच रहे हैं, जिससे अमेरिकी चावल उत्पादकों की कमर टूट रही है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "वे ऐसा नहीं कर सकते। हम इसकी इजाजत नहीं देंगे।"

Address

Noida
201309

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Bharat:

Share