
18/07/2022
ससुराल में एक सप्ताह से कमरे में बंधक बनाकर रखी गई महिला को मायके वालों ने दादरी पुलिस के सहयोग से मुक्त करा लिया। बेरहम ससुरालवालों ने महिला को भूखे-प्यासे रखा, जिससे महिला की हालत बिगड़ चुकी थी। उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मायके वालों की ओर से महिला के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की गई है।
दादरी नगर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी बिशन स्वरूप गोयल ने बेटी सुषमा की शादी बुलदंशहर के औरंगाबाद निवासी युवक के साथ करीब पांच साल पहले की थी। कुछ दिन बाद युवक के छोटे भाई की कैंसर से मौत हो गई थी। आरोप है कि दूसरी महिला से अवैध संबंध होने के वजह से सुषमा का पति उसे प्रताड़ित करने लगा था। कई बार उसे समझाया बुझाया भी गया, लेकिन दूसरी महिला से संबंध होने वजह से सुषमा को वह परेशान करता रहता था।