11/01/2026
Meerut Murder Case: जिस अपहरण की कहानी पर गांव यकीन कर बैठा था, वो निकली प्यार और हत्या की साजिश !
मेरठ के कपसाड़ गांव में बीते कुछ दिनों से एक ही सवाल गूंज रहा था— “आखिर रूबी कहां गई?” मां की बेरहमी से हत्या, बेटी का अचानक गायब होना और गांव में फैला ये सवाल … माहौल ऐसा बन चुका था कि हर किसी को यही लग रहा था कि सुनीता की हत्या के बाद बदमाशों ने रूबी को अगवा कर लिया है। गांव में डर था, गुस्सा था और आक्रोश भी। लोग सड़कों पर थे, पुलिस पर सवाल उठ रहे थे और हर जुबान पर एक ही बात थी— मां को मार डाला गया और बेटी को उठा ले गए।