Prime Media Hindustan

Prime Media Hindustan PMH NEWS � जो गोदी मीडिया हटाएगा वो PMH दिखाये

30/09/2024

*Help My Husband To Recover From Accidental Spinal Injury*

My name is Nagma and I am here to raise funds for my husband Shahid who is 35 years old. Shahid lives in Saharanpur, Uttar Pradesh with me. Shahid met with an accident and he is suffering from an Accidental Spinal Injury for the past few months. He is receiving medication in Jolly Grant Hospital in

Read more -

पति को सुधारने का वादा कर पहले किया रेप, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल...ऐसे हुआ गर्म तवे वाले बाबा का पर्दाफाशध...
29/01/2024

पति को सुधारने का वादा कर पहले किया रेप, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल...ऐसे हुआ गर्म तवे वाले बाबा का पर्दाफाश
धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाने वाले और लोगों को मूर्ख बनाने वाले संतों की लिस्ट काफी लंबी है। इन बाबा में ऐसे कई नहीं है, जिन्होंने महिलाओं और लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें अपनी हवस का शिकार ना बनाया हो। हालांकि इस लिस्ट में आशाराम, राम रहीम और स्वामी नित्यानंद जैसे कई नाम शामिल हैं,जो की इस वक्त सलाखों के पीछे हैं। इसी बीच मार्डी आश्रम के गुरुदास बाबा पर मध्य प्रदेश की महिला ने रेप का आरोप लगाया है। आरोपी बाबा का असली नाम सुनील जानराव कवलकर है, जो गोरक्षा का काम करने का दावा करता है।

महिला का कहना ​​है कि बाबा ने धोखा देकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। बता दें कि रेप के आरोपी इस नए बाबा को दुनिया गुरुदास और तवेवाले बाबा के नाम से जानती है। लेकिन इसका असली नाम सुनील जानराव कवलकर है। वो अमरावती के तिवसा तालुका में मार्डी में बने आश्रम में रहता है। वह मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों की समस्याओं का समाधान देते हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाली एक महिला अपने नशेड़ी पति से तंग आ चुकी थी। पारिवारिक कलह को खत्म करने की उम्मीद में वह समाधान की खोज कर रही थी।

पति सुधर जाएगा और परिवारिक समस्या खत्म हो जाएगी
उस महिला को किसी ने बताया कि गुरुदास बाबा पूर्णिमा के दिन पर पूजा करके अंगारे देते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। पिछले साल मार्च में वो महिला मार्डी के आश्रम में गुरुदास बाबा से मिली थी। जब महिला ने उन्हें अपनी व्यथा के बारे में सुनाया तो इसके बाद बाबा ने उसे प्रसाद दिया और कहा कि वो जबलपुर आने पर उससे जरुरु मिलेगा। इसके बाद बाबा मई में दो बार जबलपुर भी गया। इसी दौरान महिला को अकेले में मिलने के लिए बुलाया गया। महिला के आरोपों के अनुसार, वह बाबा से मिलने के बाद उसे छह से सात महीने तक आश्रम में रहने का कहा गया। बाबा ने उससे कहा कि, इसके बाद उसका पति सुधर जाएगा और उसकी परिवारिक समस्या खत्म हो जाएगी। महिला का दावा ​​है कि इस दौरान बाबा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया।

इसके बाद बाबा उसे ब्लैकमेल भी करने लगा। जब महिला ने आश्रम छोड़ने की बात की, तो उसे धमकी दी गई कि अगर वह शिकायत करेगी तो उसे जान से मार दी जाएगी। हालांकि, महिला ने डर के बावजूद 25 जनवरी को पुलिस के सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है, और उसकी तलाश जारी है। गुरुदास बाबा ने अपने आश्रम में नशा मुक्ति का काम करने का भी दावा किया है, लेकिन उसका वीडियो वायरल होने के बाद इसका नाम सुर्खियों में आया था। महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी में रहने वाले गुरुदास बाबा को अब गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, जो समाज में चौंकाने वाले हैं।

कौन है गुरुदास बाबा ?
अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी में रहने वाला गुरुदास बाबा का दावा है कि वो गोरक्षा का काम करता है। पिछले साल एक वीडियो वायरल होने के बाद इसका नाम सुर्खियों में आया था। उस वीडियो में इसे धधकती आग पर रखे तवे पर बैठे हुए देखा गया था। जो
ई चीज पी रहा था। हालांकि, बाद में उससे बात की गई तो उसने कहा कि वो कोई बाबा नहीं हैं और न ही उन्हें महाराज कहा जाए। उसका कहना था कि वो अंधविश्वास का काम नहीं करते हैं।

उस वक्त गुरुदास महाराज ने कहा था, ''मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं हूं और ना ही मैं अंधविश्वास पर भरोसा करता हूं। जब मेरे शरीर में दैवीय शक्ति आ जाती है तो मुझे भी पता नहीं चलता कि मैं क्या कर रहा हूं और कहां बैठा हूं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो महाशिवरात्रि के दिन का है। उस दिन आश्रम में भंडारा था। जहां किसी भक्त ने उसका वीडियो बना लिया था। मैं आश्रम में नशा मुक्ति का काम करता हूं। मैं भगवान गौतम बुद्ध, प्रभु श्री रामचंद्र, क्राइस्ट, संत गाडगे, बाबा तुकडोजी महाराज को मानने वाला हूं।''

Uttarakhand Weather: बद्रीनाथ-केदारनाथ और हेमकुंड में हुई बर्फबारी, माइनस में पहुंचा तापमानUttarakhand Weather उत्तराखंड...
25/01/2024

Uttarakhand Weather: बद्रीनाथ-केदारनाथ और हेमकुंड में हुई बर्फबारी, माइनस में पहुंचा तापमान

Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम बदलने लगा है। अब चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लगातार प्रदेश में गलन और ठिठुरन बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बदरीनाथ केदारनाथ व हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई। चोटियों पर हो रही ताजा बर्फबारी से तापमान लगातार गिर रहा है।

उत्तराखंड में मौसम बदलने लगा है। अब चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लगातार प्रदेश में गलन और ठिठुरन बढ़ती जा रही है। तराई में शीतलहर के बीच ठंड जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई। गंगोत्री व यमुनोत्री में दिनभर बादल छाए रहे।

सुबह-शाम कड़ाके की ठंड
धूप खिलने से खिलने से मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। सुबह-शाम तापमान में गिरावट से पहाड़ों में कंपकंपी बनी हुई है। धूप खिलने के बाद भी ठंडी हवाएं लोगों को घरों में कैद कर रही हैं।

Republic Day 2024: आखिर 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, इसके पीछे की वजह आप जानते हैं?Republic Day Cele...
25/01/2024

Republic Day 2024: आखिर 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, इसके पीछे की वजह आप जानते हैं?

Republic Day Celebration 26 January Reason: देश 26 जनवरी 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस के रूप में मनाएगा। लेकिन इस तारीख के पीछे की अपनी वजह भी है। आखिर 26 जनवरी को ही क्यों चुना गया? संविधान और लोकतंत्र के अलावा एक और कारण है। आइए आपको बताते हैं।

26 जनवरी, वो तारीख जब हमारा भारत में लोकतंत्र ने पहली बार जन्म लिया था। जिसने इससे पहले न जाने किती कुर्बानियां देखीं, बलिदान और भारत माता के वीर सपूतों तो अपने अमूल्य प्राण न्योछावर करते देखा। इसी दिन हमारा संविधान भी तैयार हुआ था। वो संविधान जिसकी शपथ लेकर देश की अदालतें फैसला लेती हैं। आज से 75 साल पहले साल 26 जनवरी 1950 को इसे गणतंत्र दिवस के रूप में चुना गया। तब से लेकर आज तक हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाते हैं। उत्सव लोकतंत्र का और उत्सव संविधान का। हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी के लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। भारतीय जवान इस कंपकंपाती ठंड में फुल ड्रेस रिहर्सल में जुटे हैं। इस बार का गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) कई मायनों में खास भी होगा जिसके बारे में आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले, क्या आपको पता है कि गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी को ही क्यों चुना गया? दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए। इस सवाल का जवाब हम आपको बताते हैं।

संविधान बनने की शुरुआत
भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है लेकिन वजह संविधान के अलावा भी कुछ है। दरअसल, 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद, हमारा देश अभी तक एक आधिकारिक संविधान के बिना था। इसीलिए, 29 अगस्त 1947 को संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाई गई। इस समिति का नेतृत्व डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने किया और इसमें के.एम. मुंशी, मुहम्मद सादुल्लाह, अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर, गोपाला स्वामी अयंगार, एन. माधव राव, और टी.टी. कृष्णमाचारी जैसे बड़े दिग्गज शामिल थे।

26 जनवरी को बना अपना संविधान
फिर आया 4 नवंबर 1947, एक महत्वपूर्ण दिन जब भारत के भविष्य को दिशा देने वाले दस्तावेज –संविधान का मसौदा तैयार होकर संविधान सभा के सामने पेश किया गया। अगले दो सालों में संविधान सभा ने कई बैठकें कीं, इस मसौदे पर चर्चा की, कई बदलाव किए और आखिरकार 24 जनवरी 1950 को इसे स्वीकार कर लिया। यह एक ऐतिहासिक क्षण था। 308 सदस्यों ने संविधान की दो प्रतियों पर हस्ताक्षर किए। एक हिंदी में और दूसरी अंग्रेजी में। इस कदम ने भारत को एक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में स्थापित किया। अंग्रेजों के औपनिवेशिक शासन कानून (1935) की जगह अब भारत का अपना संविधान देश का मुख्य कानूनी दस्तावेज बन चुका था। हालांकि, संविधान सभा ने तय किया कि संविधान को लागू करने के लिए दो दिन और इंतजार किया जाएगा। अगले दो दिनों में ही 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में पूरी तरह से स्वतंत्र हो गया। इसलिए हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं और अपने संविधान का गौरव मनाते हैं।




23/01/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

22/01/2024
Contact me
22/01/2024

Contact me

prime Media HindustanAb ap bhi ban skte he Reporter Reporter bne ke liye contact kare Prime Media Hindustan    primemedi...
22/01/2024

prime Media Hindustan
Ab ap bhi ban skte he Reporter
Reporter bne ke liye contact kare
Prime Media Hindustan [email protected]

21/01/2024

Ayodhya Ram Mandir: Saharanpur में लोगोें ने राम मंदिर की खुशी में की जमकर आतिशबाजी
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. मंदिर में कल प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. आपको बता दें की Saharanpur में भी रामलला के मंदिर की खुशी में जमकर आतिशबाजी हुई

21/01/2024

Ayodhya Ram Mandir: Dehradun में लोगोें ने राम मंदिर की खुशी में की जमकर आतिशबाजी
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. मंदिर में कल प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. आपको बता दें की dehradun में भी रामलला के मंदिर की खुशी में जमकर आतिशबाजी हुई लोग खुशी से नाचते दिखाई पड़े

Address

NOIDA
Noida
201008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime Media Hindustan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prime Media Hindustan:

Share