21/09/2024
*जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सदर तहसील के पहाड़पुर हलके के लेखपाल रणविजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है।*
* ब्रेकिंग न्यूज़, देवरिया*
*देवरिया जिले में बिना रिश्वत दिए काम होना असंभव*
*निष्पक्ष एवं कर्मठ डीएम साहिबा के कार्यकाल में निष्पक्षता पर उठ रहा सवाल*
*जिले में रिश्वतखोर लेखपाल कर रहा, रिश्वत लेकर दे रहा चैलेंज*
*रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल*
*देवरिया शहर में सुभाष चौक के मालवीय रोड पर बना लेखपाल का रिश्वत लेते रिश्वत लेते वीडियो*
*काम कराने के एवज में अनोखे तरीके से रिश्वत ले रहा लेखपाल*
सूत्रों की माने तो देवरिया जिले के सदर तहसील में एक लेखपाल जमकर करता है धनउगाही
जनहित के हर काम को संपूर्ण करने के लिए लेता है रिश्वत, जो के साक्षात वीडियो में देख सकते हैं।
इनका कोई बाल बांका ना कर पाए इसके लिए लेखपाल रखता है अपने आगे पीछे मजबूत दल्लों को, उनका भी नाम जल्द उजागर किया जाएगा।
जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस का दावा ठोकते हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे ही सरकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ-सुथरी छवि वाले सरकार में अपराध एवं रिश्वतखोरी का बढ़ा रहे ग्राफ।
*देवरिया जनपद के तहसील सदर का मामला*
जीरो टॉलरेंस की बड़ी-बड़ी दावे करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लाख दावे कर लें लेकिन उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा सकते।
बताते चलें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह मंडल के देवरिया तहसील में तैनात लेखपाल का गजब कारनामा एक वीडियो में वायरल हो रहा है। *दावा है कि उपरोक्त वीडियो में देवरिया तहसील में तैनात लेखपाल रंजीत सिंह काम करने के एवज में एक युवक से पैसा ले रहा है, जिसमें लेखपाल युवक से पैसा लेते हुए कह रहा है कि इतने में काम कहां से चलेगा,वहीं लेखपाल उक्त वीडियो में बोल रहा है कि बाकी पैसा कब दोगे।*
*जहां युवक द्वारा लेखपाल को कह रहा है कि इतना पैसा लेकर काम करिए बाकी पैसा काम होने के बाद दूंगा।*
क्या रिश्वतखोरी में संलिप्त लेखपाल के
कारनामों को देवरिया जिले के तेज तर्रार महिला डीएम,एन्टी करप्शन या उत्तर प्रदेश सरकार कोई ठोस कार्रवाई करेगी? या इस मामले भी जातिगत मामला बनाते हुए ठंडा झोली में डाल दिया जाएगा,
यह एक प्रश्न बना हुआ है।