ARP News

ARP News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ARP News, Media/News Company, Deoria, Noida.

12/10/2024

ब्रेकिंग देवरिया

चंद पैसे की लालच में चिकन दुकानदार धड़ल्ले से बेच रहे है बना मीट

देवरिया शहर में नवरात्रि पर्व के मेले पर ठेले घूमचे वाले मीट बिरयानी बेचकर इस पर्व को अशुभ बनाने में लग गए है। इन दुकानदारों को तनिक भी शर्म नहीं है कि अभी नवरात्रि खत्म भी नहीं हुआ और चंद पैसे की लालच में मुख्य बाजार में धड़ल्ले से मीट बिरयानी बेचते नजर आ रहे है। वहीं प्रशासन भी इनको खुली छूट दे रखा है। इन दुकानदारों पर पुलिस का चाबुक चलना बेहद जरूरी है क्योंकि आस्था से जुडी पर्व पर इतना बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है।
यह तस्वीर और कहीं की नहीं है बल्कि कोतवाली के सटे गलियारों की है जहां दुकानदार बेफौक होकर आस्था के पर्व के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है।

DM Deoria Deoria Pulice In

11/10/2024

| मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है. अभी इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.भगवान सभी को सलामत रखे..

08/10/2024

अज्ञात चोरो ने एक मकान में किया हाथ साफ सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

जनपद में चोरों के हौसले बुलंद लगातार हो रही है चोरिया पुलिस कर रही अनदेखा

06/10/2024

छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

21/09/2024

*जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सदर तहसील के पहाड़पुर हलके के लेखपाल रणविजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है।*

* ब्रेकिंग न्यूज़, देवरिया*

*देवरिया जिले में बिना रिश्वत दिए काम होना असंभव*

*निष्पक्ष एवं कर्मठ डीएम साहिबा के कार्यकाल में निष्पक्षता पर उठ रहा सवाल*

*जिले में रिश्वतखोर लेखपाल कर रहा, रिश्वत लेकर दे रहा चैलेंज*

*रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल*

*देवरिया शहर में सुभाष चौक के मालवीय रोड पर बना लेखपाल का रिश्वत लेते रिश्वत लेते वीडियो*

*काम कराने के एवज में अनोखे तरीके से रिश्वत ले रहा लेखपाल*

सूत्रों की माने तो देवरिया जिले के सदर तहसील में एक लेखपाल जमकर करता है धनउगाही
जनहित के हर काम को संपूर्ण करने के लिए लेता है रिश्वत, जो के साक्षात वीडियो में देख सकते हैं।
इनका कोई बाल बांका ना कर पाए इसके लिए लेखपाल रखता है अपने आगे पीछे मजबूत दल्लों को, उनका भी नाम जल्द उजागर किया जाएगा।
जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस का दावा ठोकते हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे ही सरकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ-सुथरी छवि वाले सरकार में अपराध एवं रिश्वतखोरी का बढ़ा रहे ग्राफ।

*देवरिया जनपद के तहसील सदर का मामला*
जीरो टॉलरेंस की बड़ी-बड़ी दावे करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लाख दावे कर लें लेकिन उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा सकते।
बताते चलें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह मंडल के देवरिया तहसील में तैनात लेखपाल का गजब कारनामा एक वीडियो में वायरल हो रहा है। *दावा है कि उपरोक्त वीडियो में देवरिया तहसील में तैनात लेखपाल रंजीत सिंह काम करने के एवज में एक युवक से पैसा ले रहा है, जिसमें लेखपाल युवक से पैसा लेते हुए कह रहा है कि इतने में काम कहां से चलेगा,वहीं लेखपाल उक्त वीडियो में बोल रहा है कि बाकी पैसा कब दोगे।*
*जहां युवक द्वारा लेखपाल को कह रहा है कि इतना पैसा लेकर काम करिए बाकी पैसा काम होने के बाद दूंगा।*
क्या रिश्वतखोरी में संलिप्त लेखपाल के
कारनामों को देवरिया जिले के तेज तर्रार महिला डीएम,एन्टी करप्शन या उत्तर प्रदेश सरकार कोई ठोस कार्रवाई करेगी? या इस मामले भी जातिगत मामला बनाते हुए ठंडा झोली में डाल दिया जाएगा,
यह एक प्रश्न बना हुआ है।

19/09/2024

*काश ऐसे ही होते सभी जिलाधिकारी*

नवनियुक्त DM मुजफ्फरनगर उमेश कुमार मिश्रा की नई पहल कर्मचारियों की रिश्वतखोरी की सूचना देने पर 11 हज़ार रुपए के इनाम की घोषणा का वीडियो हुआ वायरल।

15/09/2024

Big Breaking News

इंसान इंसानियत खोता नजर आ रहा है आखिर क्या हो गया है इन इंसानों को हद कर दी इनको कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए!!

गाजियाबाद थाना लोनी बार्डर के इंदिरा चौकी क्षेत्र में जूस में मानव मूत्र मिलाकर कस्टमर्स को पिलाया जा रहा था जूस!!

दुकान संचालक आमिर और कैफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया!!

दुकान से करीब एक लीटर मानव मूत्र किया गया बरामद!!..

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कार्यभार किया ग्रहण*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा (आईएएस) ने अपना कार्यभार ग्रहण क...
30/08/2024

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कार्यभार किया ग्रहण*

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा (आईएएस) ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्रुति शर्मा 2022 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से की है।

24/08/2024

*पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई*

जनपद देवरिया के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित बाबा राघव दास इण्टर कालेज में आरक्षी भर्ती परीक्षा में दिनांक 24.08.2024 को द्वितीय पाली में एक युवक विनय तिवारी पुत्र जगलाल तिवारी निवासी भगू टोला थाना मनेर जनपद भोजपुर (बिहार) बायोमैट्रिक चेकिंग के दौरान दूसरे परीक्षार्थी राकेश यादव पुत्र कन्हैयालाल यादव निवासी परसियां थाना रसड़ा जनपद बलिया के स्थान पर परीक्षा देता पकड़ा गया । जिसमें दोनों अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

15/08/2024

आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया

05/08/2024

देवरिया जिले के मेहरौना कस्बे में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 80 से अधिक छात्र बीमार सभी बच्चों को तेज दर्द,बुखार शरीर में अकड़न से पीड़ित इतना ही नहीं आधा दर्जन से अधिक बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है सूचना पाकर पहुंची मेडिकल टीम किसी तरह बच्चों को इलाज कर रही है लेकिन बच्चों में अभी दहशत और अफरा तफरी का माहौल है। सबसे बड़ी बात है कि विद्यालय कैंपस को ही अस्पताल बनाकर इलाज किया जा रहा है।अभी तक जिला प्रशासन के बड़े अफसरव बच्चों का हाल-चाल लेने नहीं पहुंचे हैं।

Address

Deoria
Noida
274001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ARP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share