06/12/2022
AIIMS के बाद ICMR की वेबसाइट पर हैकर्स का हमला!
_____________________________________
हमसे जुड़ें रहने के लिए हमे इन जगहों पर भी Follow करें
Subscribe Now
👇👇👇👇👇👇👇👇
https://www.youtube.com/
Follow On Instagram
👇👇👇👇👇👇👇👇
https://instagram.com/hindtaknews
Follow On page
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://www.facebook.com/hindtakofficial
विवरण ANI के अनुसार 👇👇👇👇
भारत के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च संस्थान (ICMR) की वेबसाइट पर साइबर हमला होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने एक दिन में ही करीब छह हजार बार साइबर अटैक का प्रयास किया है।
साइबर अटैक का प्रयास 30 नवंबर को किया गया था। बता दें कि देश में अब लगातार साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे।
ICMR की वेबसाइट पर हमला हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड IP Adress के जरिए किया गया था। हालांकि, ICMR के सर्वर की फायरवॉल में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स मरीज की जानकारी प्राप्त करने में विफल रहे। अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं तो हैकर्स सुरक्षा को बायपास करने में कामयाब हो सकते थे।
ICMR की वेबसाइट पर साइबर हमले के प्रयास को लेकर न्यूज एजेंसी ANI की ओर से भी जानकारी आई है। ANI के अनुसार, ICMR की वेबसाइट सुरक्षित है। इसे NIC (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) डाटा सेंटर में होस्ट की गई है, फायरवॉल NIC से है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। NIC को साइबर हमले के बारे में मेल के माध्यम से सूचित किया गया था और उसने रिपोर्ट दी कि हमले को रोका गया था।
#न्यूज #न्यूज