JAN Bharatvarsh

JAN Bharatvarsh News\Media जनता को सच दिखाना https://youtube.com/channel/UC9QmproiCNY6R2ceUEKJ1gg

दिल्ली 👉राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास हुआ 👉नारी शक्ति वंदन विधेयक राज्यसभा में पास 👉27 साल का इंतजार खत्म हुआ 👉महिला...
21/09/2023

दिल्ली

👉राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास हुआ

👉नारी शक्ति वंदन विधेयक राज्यसभा में पास

👉27 साल का इंतजार खत्म हुआ

👉महिला आरक्षण के विपक्ष में एक भी वोट नहीं.

#मोदीजी

07/04/2023

7 अप्रैल 2023 जैसे की हम सब जानते हैं 7 अप्रैल को हमारा विश्व स्वास्थ्य दिवस होता है तो इसी मौके पर आज महिला शक्ति चैरिटेबल सोसायटी रजिस्टर्ड बाय मेरठ सोसाइटी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जिसमें उसने महिलाओं को बच्चों को और सभी जनमानस को जागरूक कराया सफाई को लेकर स्वास्थ को लेकर और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर महिला शक्ति ने लोगों को जागरूक करें जिसमें महिला शक्ति चैरिटेबल सोसायटी की चेयरमैन शशि शर्मा भी मौजूद थी और उनके अन्य सहयोगी राजकुमार शर्मा वर्षा शर्मा दिलीप भी मौजूद थे जिसके साथ साथ उन्होंने बच्चों को बिस्किट फ्रूटी और अन्य खानपान की चीजें उपलब्ध कराई

Noida: सब्जी लेने गई तीन बहनों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 6 साल की मासूम की मौतनोएडा में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ...
29/11/2022

Noida: सब्जी लेने गई तीन बहनों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 6 साल की मासूम की मौत

नोएडा में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने तीन सगी बहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में 6 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कार चालक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में था.

वो दोस्ती करेगी, वीडियो कॉल करने का ऑफर देगी : जाल में फंसे तो कपड़े तक उतार देगी; कैसे बचें सेक्सटॉर्न से?ओडिशा विधानसभ...
26/11/2022

वो दोस्ती करेगी, वीडियो कॉल करने का ऑफर देगी : जाल में फंसे तो कपड़े तक उतार देगी; कैसे बचें सेक्सटॉर्न से?
ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 'सेक्सटॉर्शन' को लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता नरसिंह मिश्रा ने यह मामला उठाया। आरोप था कि पटनायक के कई नेताओं के महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग के साथ क्लोज रिलेशन थे। अर्चना नाग को 'सेक्सटॉर्शन' के जरिए अमीर और प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोप में अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह मामला ओडिशा का सिर्फ नहीं है। राजस्थान और हरियाणा इसका गढ़ बनते जा रहे हैं। इसलिए राजनीति गलियारे से निकलकर अब आम जनता की बात करते हैं। समझते हैं कि

सेक्सटॉर्शन है क्या? इस जाल में फंसने के बाद बिना डरे पुलिस की मदद कैसे लेनी चाहिए।

एक्सपर्ट हैं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी

मिश्र, पटना के IG अमित लोधा ।
सवाल- सेक्सटॉर्शन है क्या?

जवाब- यह दो शब्द सेक्स और एक्सटॉर्शन (जबरन वसूल) से मिलकर बना है। मोबाइल, वीडियो कॉल और वेबकैम के जरिए जब अनजान व्यक्ति किसी की सेक्स एक्टिविटी या न्यूड फोटो को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल करे, तब उसे सेक्सटॉर्शन कहते हैं।
सवाल- एक या दो कॉल गलती से उठाने से अनजान व्यक्ति किसी के अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेल कैसे हो सकता है?

जवाब- आप सही है। ऐसा नहीं होता। समझदार लोग ऐसे वीडियो कॉल और मैसेज को इग्नोर नहीं करते हैं। मामला बढ़ने पर वे पुलिस से शिकायत भी करते हैं। जो ऐसा नहीं करते उनका फंसना निश्चित है।
ऐसे मामलों में पहले नजदीकी बढ़ाई जाती है। कुछ दिन के बाद वीडियो कॉल पर आकर बात करने का ऑफर दिया जाता है।
फिर वीडियो कॉल पर उस व्यक्ति के सामने आने पर रिकॉर्डेड पोर्न वीडियो इस तरह चलाया जाता है कि जैसे वो लाइव देख रहा हो। इसके बाद पोर्न वीडियो चलने के दौरान कॉल पर सामने आए व्यक्ति को कपड़े उतारने को प्यार से कहा जाता है।
वो इस कदर जाल में फंस चुका होता है कि वो ऐसा करने लगता है। उसकी हरकत रिकॉर्ड कर ली जाती है। बाद में यही रिकॉर्ड वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है।
कब हमें अलर्ट हो जाना चाहिए कि यह सेक्सटॉर्शन कॉल हो सकता है

अलर्ट तो हमें हर अनजान फोन कॉल और मैसेज को लेकर रहना चाहिए।

किसी भी अनजान कॉल को एंटरटेन नहीं करना चाहिए।

कुछ लोग टेली मार्केटिंग कॉल पर भी लड़कियों की आवाज सुनकर उनसे टाइम पास करते हैं। यही गलती हमें फंसा देती है।

• अगर कोई आपको अपनी न्यूड फोटो भेजें और आपकी मांगें तो समझ लें गड़बड़ है।

• याद रखें, नॉर्मल कॉल के लिए फोन करने वाला कभी भी आपकी फोटो नहीं मांगेगा।

• इस तरह की चीजों को नजरअंदाज न करें, पुलिस के पास रिपोर्ट जरूर करें।
सवाल- एक वीडियो से हम कैसे फंस सकते हैं? जवाब- ब्लैकमेलर्स दो तरह से बनाते हैं वीडियो ।

एक: जिसमें सामने वाले की बातों में आकर कुछ लोग अश्लील हरकतों में भाग ले लेते हैं। जिसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए वीडियो बन जाता है।

दूसरा: जिसमें सामने वाला आपसे नॉर्मल बातें करता है। आपके चेहरे को अश्लील वीडियो के साथ एडिट कर नया वीडियो बनाया जाता है। जिसे देख कर लगता है वह वीडियो आपका ही है।

सवाल- फंस गए हैं तो क्या करें और क्या न करें?

जवाब- आपको हमारी बातें ज्ञान लग सकती है फिर भी दोहरा रहा हूं....
अगर फंस भी गए हैं तो हिम्मत कर परिस्थिति का सामना करें।

• ब्लैकमेलर्स के झांसे में आकर उसकी किसी भी बात को न मानें।

बिना देर किए जल्द से जल्द इसकी जानकारी पुलिस को दें।

बदनामी को लेकर डरें नहीं, ये किसी के साथ भी

हो सकता है।
सवाल- सेक्सटॉर्शन को लेकर कानून क्या कहता है? जवाब- जाहिर सी बात है कि यह अपराध है। इसमें भारतीय दंड संहिता यानी IPC और आईटी अधिनियम की धारा- 383, 384, 385 के तहत जबरन वसूली, धारा-499, 500 के तहत मानहानि और धारा- 503, 506, 507 के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया जाता है।

साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल बता रहे हैं कि फंसने के बाद कैसे लें कानून की मदद
पहला स्टेप: सबसे पहले उस अकाउंट का लिंक या नंबर सेव करें। इसकी मदद से पुलिस उस IP एड्रेस तक पहुंच सकती है, जहां से ब्लैकमेलर्स ऑपरेट कर रहे हैं।

दूसरा स्टेप: तुरंत लोकल साइबर सेल या नजदीक के थाने में शिकायत दर्ज कराएं। ऐसे मामलों में शिकायत करने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। अगर ब्लैकमेलर्स नंबर बदलकर फोन करते हैं, तो इन सभी की पूरी जानकारी पुलिस को दें।
तीसरा स्टेप: कई बार पुलिस पीड़ित से ही सवाल- जवाब करती है। ऐसे सवालों से परेशान न हों। FIR दर्ज कराने पर जोर दें। ऐसे मामलों में IT एक्ट, धोखाधड़ी (धारा 420) और IPC की कुछ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाता है। पुलिस से FIR की कॉपी जरूर लें। अगर पुलिस की कार्रवाई में जरा सी भी ढील लगे, तो तुरंत किसी वकील की मदद लें।

26/11/2022

वो दोस्ती करेगी, वीडियो कॉल करने का ऑफर देगी : जाल में फंसे तो कपड़े तक उतार देगी; कैसे बचें सेक्सटॉर्न से?
ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 'सेक्सटॉर्शन' को लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता नरसिंह मिश्रा ने यह मामला उठाया। आरोप था कि पटनायक के कई नेताओं के महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग के साथ क्लोज रिलेशन थे। अर्चना नाग को 'सेक्सटॉर्शन' के जरिए अमीर और प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोप में अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह मामला ओडिशा का सिर्फ नहीं है। राजस्थान और हरियाणा इसका गढ़ बनते जा रहे हैं। इसलिए राजनीति गलियारे से निकलकर अब आम जनता की बात करते हैं। समझते हैं कि

सेक्सटॉर्शन है क्या? इस जाल में फंसने के बाद बिना डरे पुलिस की मदद कैसे लेनी चाहिए।

एक्सपर्ट हैं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी

मिश्र, पटना के IG अमित लोधा ।
सवाल- सेक्सटॉर्शन है क्या?

जवाब- यह दो शब्द सेक्स और एक्सटॉर्शन (जबरन वसूल) से मिलकर बना है। मोबाइल, वीडियो कॉल और वेबकैम के जरिए जब अनजान व्यक्ति किसी की सेक्स एक्टिविटी या न्यूड फोटो को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल करे, तब उसे सेक्सटॉर्शन कहते हैं।
सवाल- एक या दो कॉल गलती से उठाने से अनजान व्यक्ति किसी के अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेल कैसे हो सकता है?

जवाब- आप सही है। ऐसा नहीं होता। समझदार लोग ऐसे वीडियो कॉल और मैसेज को इग्नोर नहीं करते हैं। मामला बढ़ने पर वे पुलिस से शिकायत भी करते हैं। जो ऐसा नहीं करते उनका फंसना निश्चित है।
ऐसे मामलों में पहले नजदीकी बढ़ाई जाती है। कुछ दिन के बाद वीडियो कॉल पर आकर बात करने का ऑफर दिया जाता है।
फिर वीडियो कॉल पर उस व्यक्ति के सामने आने पर रिकॉर्डेड पोर्न वीडियो इस तरह चलाया जाता है कि जैसे वो लाइव देख रहा हो। इसके बाद पोर्न वीडियो चलने के दौरान कॉल पर सामने आए व्यक्ति को कपड़े उतारने को प्यार से कहा जाता है।
वो इस कदर जाल में फंस चुका होता है कि वो ऐसा करने लगता है। उसकी हरकत रिकॉर्ड कर ली जाती है। बाद में यही रिकॉर्ड वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है।
कब हमें अलर्ट हो जाना चाहिए कि यह सेक्सटॉर्शन कॉल हो सकता है

अलर्ट तो हमें हर अनजान फोन कॉल और मैसेज को लेकर रहना चाहिए।

किसी भी अनजान कॉल को एंटरटेन नहीं करना चाहिए।

कुछ लोग टेली मार्केटिंग कॉल पर भी लड़कियों की आवाज सुनकर उनसे टाइम पास करते हैं। यही गलती हमें फंसा देती है।

• अगर कोई आपको अपनी न्यूड फोटो भेजें और आपकी मांगें तो समझ लें गड़बड़ है।

• याद रखें, नॉर्मल कॉल के लिए फोन करने वाला कभी भी आपकी फोटो नहीं मांगेगा।

• इस तरह की चीजों को नजरअंदाज न करें, पुलिस के पास रिपोर्ट जरूर करें।
सवाल- एक वीडियो से हम कैसे फंस सकते हैं? जवाब- ब्लैकमेलर्स दो तरह से बनाते हैं वीडियो ।

एक: जिसमें सामने वाले की बातों में आकर कुछ लोग अश्लील हरकतों में भाग ले लेते हैं। जिसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए वीडियो बन जाता है।

दूसरा: जिसमें सामने वाला आपसे नॉर्मल बातें करता है। आपके चेहरे को अश्लील वीडियो के साथ एडिट कर नया वीडियो बनाया जाता है। जिसे देख कर लगता है वह वीडियो आपका ही है।

सवाल- फंस गए हैं तो क्या करें और क्या न करें?

जवाब- आपको हमारी बातें ज्ञान लग सकती है फिर भी दोहरा रहा हूं....
अगर फंस भी गए हैं तो हिम्मत कर परिस्थिति का सामना करें।

• ब्लैकमेलर्स के झांसे में आकर उसकी किसी भी बात को न मानें।

बिना देर किए जल्द से जल्द इसकी जानकारी पुलिस को दें।

बदनामी को लेकर डरें नहीं, ये किसी के साथ भी

हो सकता है।
सवाल- सेक्सटॉर्शन को लेकर कानून क्या कहता है? जवाब- जाहिर सी बात है कि यह अपराध है। इसमें भारतीय दंड संहिता यानी IPC और आईटी अधिनियम की धारा- 383, 384, 385 के तहत जबरन वसूली, धारा-499, 500 के तहत मानहानि और धारा- 503, 506, 507 के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया जाता है।

साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल बता रहे हैं कि फंसने के बाद कैसे लें कानून की मदद
पहला स्टेप: सबसे पहले उस अकाउंट का लिंक या नंबर सेव करें। इसकी मदद से पुलिस उस IP एड्रेस तक पहुंच सकती है, जहां से ब्लैकमेलर्स ऑपरेट कर रहे हैं।

दूसरा स्टेप: तुरंत लोकल साइबर सेल या नजदीक के थाने में शिकायत दर्ज कराएं। ऐसे मामलों में शिकायत करने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। अगर ब्लैकमेलर्स नंबर बदलकर फोन करते हैं, तो इन सभी की पूरी जानकारी पुलिस को दें।
तीसरा स्टेप: कई बार पुलिस पीड़ित से ही सवाल- जवाब करती है। ऐसे सवालों से परेशान न हों। FIR दर्ज कराने पर जोर दें। ऐसे मामलों में IT एक्ट, धोखाधड़ी (धारा 420) और IPC की कुछ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाता है। पुलिस से FIR की कॉपी जरूर लें। अगर पुलिस की कार्रवाई में जरा सी भी ढील लगे, तो तुरंत किसी वकील की मदद लें।

26/11/2022

बेटे ने मां को पटक-पटककर पीटा, VIDEO: बाल पकड़कर घसीटा, मुंह पर मारे लात-घूंसे
बाल खींचे, घसीटा, सड़क पर फेंका वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटा अपनी मां के बाल खींचकर घर से बाहर लाता है फिर उसे बुरी तरह पीटने लगता है। इस दौरान कुछ लोग बीच- बचाव करने भी आते हैं, लेकिन आरोपी उनके साथ भी मारपीट करने लगता है। महिला के संभलने पर वह फिर से घसीटकर सड़क पर फेंक देता है।
पीड़ित मां का आरोप है कि जब उसे जानकारी हुई कि खेत का बंटाईदार पैसा उनके बेटे को दे गया है, तो वह मांगने लगीं। इस बात से बेटा नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। मारपीट का पूरा वीडियो पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है। बता दें, आरोपी बेटे की सोने-चांदी की दुकान है। वहीं महिला कमला अपने खेत को बंटाई पर देकर खर्चा चलाती है।

दुनिया की सबसे महंगी हनुमान चालीसा लखनऊ में: 1 CM लंबी-चौड़ी है हाथ से लिखी चालीसा, कीमत है 1 लाख रुपए
26/11/2022

दुनिया की सबसे महंगी हनुमान चालीसा लखनऊ में: 1 CM लंबी-चौड़ी है हाथ से लिखी चालीसा, कीमत है 1 लाख रुपए

26/11/2022

दुनिया की सबसे महंगी हनुमान चालीसा लखनऊ में: 1 CM लंबी-चौड़ी है हाथ से लिखी चालीसा, कीमत है 1 लाख रुपए
दुनिया की सबसे छोटी हाथ से लिखी हुई हनुमान चालीसा लखनऊ में है। पिछले 12 साल से इसकी देखभाल एक रिटायर्ड सिविल इंजीनियर अशोक कुमार कर रहे हैं। इसे सुरक्षित रखने के लिए सोने के कलश और चांदी के बॉक्स में रखा जाता है।
दरअसल, अशोक ने अपने घर में ही 'द लिटिल म्यूजियम' बनाया है। जिसमें उन्होंने विश्व की तमाम दुर्लभ चीजों को संजो कर रखा है। हमने उनके म्यूजियम पहुंचकर इस अनोखी 1 सेंटीमीटर की हनुमान चालीसा को करीब से देखा।

02/11/2022

मरम्मत ही मोरबी पुल टूटने की वजह बनी: एल्युमिनियम का फ्लोर लगाया, वजन बढ़ा तो पुरानी केबलें टूटने से नदी में जा गिरे लोग

23/07/2022

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ED गिरफ्तार कर लिया है । करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने ये कार्रवाई की है । पार्थ के अलावा उनकी करीबी अर्पिता को भी हिरासत में ले लिया है । पार्थ के घर के बाहर CRPF को तैनात किया गया है । ED चटर्जी को कोलकाता ऑफिस ले गई है ।

23/07/2022

उत्तर प्रदेश में बारिश की लहर।

29/05/2022

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या : मानसा में मारीं गोलियां ; गैंगस्टर्स से मिली थी धमकी , कल ही पंजाब सरकार ने घटाई थी सुरक्षा

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAN Bharatvarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JAN Bharatvarsh:

Share