Capital TV

Capital TV New Discourse of New India - Most Popular News Channel On Internet.

06/09/2025

भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के भतीजे राज वकोड़े और अन्य 13 न्यायाधीशों ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। यह एक दुर्लभ अवसर माना जा रहा है जब एक उच्च न्यायालय में एक साथ इतने सारे न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई हो।

06/09/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आते ही कैपिटल टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ डॉ. मनीष कुमार कैमूर (भभुआ) ज़िले के रामगढ़ पहुँचे, ताकि एनडीए सरकार की योजनाओं पर जनता की राय जानी जा सके। ग्राउंड ज़ीरो से हम दिखाएंगे कि जनता सत्ताधारी गठबंधन की नीतियों को लेकर क्या सोचती है और इस अहम चुनाव में कौन-से राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं। बिहार के मतदाताओं की नब्ज़ टटोलने के लिए देखिए हमारी ये ख़ास रिपोर्ट!

06/09/2025

पश्चिम बंगाल विधानसभा के एक नाटकीय सत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयान "बंगाल में एक भी बीजेपी विधायक नहीं रहेगा" ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। यह बयान बंगाली भाषा बोलने वाले प्रवासियों पर कथित अत्याचारों को लेकर आयोजित सत्र के दौरान दिया गया, जिसने सदन में हंगामा मचा दिया। बीजेपी विधायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और "मोदी चोर" जैसे नारे लगाए, जिन पर स्पीकर और मुख्यमंत्री ने कड़ी चेतावनी दी।

06/09/2025

डोनाल्ड ट्रंप के "दोस्ती" वाले बयान के बाद पीएम मोदी का भी बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा, "हम राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की दिल से सराहना करते हैं और उसका पूरा समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"

06/09/2025

ट्रंप प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह निचली अदालत के उस फैसले को पलट दे जिसमें टैरिफ़ लगाने को अवैध करार दिया गया था। यह आपातकालीन अपील बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दायर की गई। मामला राष्ट्रपति के व्यापक आयात कर लगाने के अधिकार से जुड़ा हुआ है।

06/09/2025

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राज्य की राजनीति अपने चरम पर है। इस बार के चुनावी समीकरण को समझने के लिए Capital TV की टीम सीधे ग्राउंड ज़ीरो पर गई और जनता की राय जानी। इस सेगमेंट में हमारी टीम बिहार के कैमूर (भभुआ) जिले के रामगढ़ पहुंची, ताकि स्थानीय जनता की भावनाओं को समझा जा सके। और जानने के लिए वीडियो देखें!

06/09/2025

आदिवासी ज़िले में एक निजी कंपनी को 3 हज़ार बीघा ज़मीन देने के मामले में असम सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि आर्थिक विकास की वजह से अब बंदूक़ों की गर्जना थम चुकी है। सरकार ने कहा कि इस परियोजना से 5 हज़ार लोगों को रोज़गार मिलेगा।

06/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की टैरिफ युद्ध को पूरी तरह से मात दी है। उन्होंने न केवल भारत को आर्थिक प्रभाव से सुरक्षित रखा, बल्कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करके एक कूटनीतिक जीत भी हासिल की। SCO सम्मेलन में शी जिनपिंग और पुतिन के साथ उनकी प्रभावशाली तस्वीर ने वॉशिंगटन में हलचल मचा दी, जिससे यह संकेत मिला कि भारत अब मजबूत वैश्विक साझेदारियों के माध्यम से अमेरिका के दबाव का मुकाबला करने के लिए तैयार है।

06/09/2025

एक दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की छूट याचिकाएं स्वीकार कर दीं। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने अचानक से अपनी बीमारी के कारण पंजाब के कपूरथला जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा रद्द कर दिया। इसके साथ ही AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री का यह दौरा अंतिम क्षण में रद्द कर दिया गया, क्योंकि वे यात्रा करने की स्थिति में नहीं थे।

06/09/2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक रहस्यमयी पोस्ट साझा करते हुए भारत के साथ व्यापार समझौते की उम्मीदें कम होती दिखीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि अमेरिका ने "भारत और रूस को गहरे और अंधेरे चीन के हाथों खो दिया है"।

06/09/2025

परमाणु वैज्ञानिकों की बुलेटिन रिपोर्ट में बताया गया है कि मई में भारत के साथ संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को भारी हार का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपनी 11 वायुसेनास्थलों को मिसाइल हमलों से बचाने में नाकाम रहा, जो कि भारत के साथ पारंपरिक युद्ध था। इसके बाद पाकिस्तान इस साल से अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज कर देगा, क्योंकि उसे यह एहसास हो गया है कि वह पारंपरिक युद्ध में भारत के सामने टिक नहीं पाएगा।

06/09/2025

केंद्र सरकार ने ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुनथर फेहलिंगर-जान का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने हाल ही में एक विवादित पोस्ट किया था जिसमें ‘डिस्मेंटल इंडिया’ की बात कही गई थी और कथित खालिस्तान का नक्शा भी साझा किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस वायरल पोस्ट को चिह्नित कर एक्स को निर्देश दिया कि भारत में इस अकाउंट की पहुंच रोकी जाए। इसके बाद यह अकाउंट भारत में डिसेबल कर दिया गया है।

Address

G38 Sector 63 Noida
Noida
201301

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 10pm
Wednesday 11am - 10pm
Thursday 11am - 10pm
Friday 11am - 10pm
Saturday 11am - 10pm
Sunday 9am - 8pm

Telephone

+919810190499

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Capital TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Capital TV:

Share

Capital TV Thanks to all of you

Thanks a lot for your support. we reached 715,000+ Subscribers in very short time period.