UK Update

UK Update Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from UK Update, Digital creator, Noida.

स्वागत है हमारे स्पोर्ट्स चैनल UK UPDATE क्रिकेट आज तक पर यहाँ आपको मिलेगी सभी प्रकार की स्पोर्ट्स न्यूज़,लाइव स्कोर, क्रिकेट मैच हाइलाइट्स और अन्य सभी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी।हमारे साथजुड़ें और पाएं स्पोर्ट्स की दुनिया की सभी जानकारी।"

23/06/2025

"कठिनाइयाँ हमें तोड़ने नहीं, बल्कि निखारने के लिए आती हैं।" –

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो गया। लीड्स में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों क...
21/06/2025

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो गया। लीड्स में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलाव देखने को मिला। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। यशस्वी जायसवाल ने भी शतकीय पारी खेली। बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले।

शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दमदार शुरुआत की। दोनों पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रख दी। पहले सत्र में भारत ने 92 रन बनाए थे और दो विकेट खोए थे। केएल राहुल 42 रन और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हुए।
#टेस्टमैच #लॉर्ड्स

20/06/2025

अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ें।

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के विजेता कप्तान पटौदी पदक से सम्मानित किया जाएगा, ...
18/06/2025

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के विजेता कप्तान पटौदी पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिससे इन दोनों देशों की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में इस शाही परिवार का नाम बना रहेगा। पटौदी परिवार का दोनों देशों की क्रिकेट से गहरा नाता रहा है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी करने का निर्णय किया था। पिछले सप्ताह लॉ‌र्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान इसकी औपचारिक घोषणा होनी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के बाद इसे टाल दिया गया।

#टेस्टमैच

 ूरी_कहानी_पूरी_हो_गई .... 27 साल, ये कोई छोटी सी बात नहीं होती। 27 साल तक इंतज़ार करना, हार झेलना, आलोचनाएं सुनना, फिर ...
14/06/2025

ूरी_कहानी_पूरी_हो_गई ....
27 साल, ये कोई छोटी सी बात नहीं होती। 27 साल तक इंतज़ार करना, हार झेलना, आलोचनाएं सुनना, फिर भी उम्मीद न छोड़ना , यही सच्चा जज़्बा है।

बधाई हो अफ्रीका, तुमने हार के दर्द को जीत में बदल दिया। हर खिलाड़ी की आंखों में आज सिर्फ खुशी ही नहीं, बल्कि संतोष भी है। जैसे कोई भारी बोझ उतर गया हो। ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराकर ट्रॉफी उठाना, वो भी इतने सालों के बाद ,ये सिर्फ जीत नहीं, ये न्याय है अफ्रीकी क्रिकेट के साथ।

UK Update fans

IPL को 18 साल हो गए, लेकिन ऐसा रोना कभी नहीं देखा… यही है RCB का असली प्यार।"कल RCB जीत गई।पर ये सिर्फ एक जीत नहीं थी…ये...
04/06/2025

IPL को 18 साल हो गए, लेकिन ऐसा रोना कभी नहीं देखा… यही है RCB का असली प्यार।"

कल RCB जीत गई।
पर ये सिर्फ एक जीत नहीं थी…
ये 18 साल का इंतज़ार था… दर्द था… और उन लाखों दिलों की दुआ थी,
जो हर साल टूटते थे… फिर भी कहते थे — "कोई बात नहीं, अगली बार सही..."

विराट कोहली को देखकर दिल भर आया।
वो जीतकर भी रो रहा था…
क्योंकि उसने हर साल दिल से खेला, लेकिन बदले में सिर्फ ताने मिले, बातें मिलीं…
पर उसने RCB को कभी नहीं छोड़ा।

MI और CSK तो कई बार जीते,
पर कभी कोई रोया नहीं…
क्योंकि उन्हें आदत है जीत की।
पर जब RCB जीतती है, तो दिल बह जाता है…
क्योंकि ये जीत सिर्फ मैच की नहीं होती,
ये जीत उन सबकी होती है —
जो हर IPL में उम्मीद लेकर बैठते हैं, और हर बार टूटा हुआ दिल लेकर उठते हैं।

कल की जीत में खुशी भी थी, और पुराने जख्म भी…
पर असली मज़ा तो ऐसी जीत में ही आता है,
जो मेहनत से, दर्द से, और इंतज़ार से मिलती है।

❤️ धन्यवाद RCB, धन्यवाद विराट भाई…
आपके आँसू हम सबकी आँखों में आ गए।
अब ट्रॉफी मिले या ना मिले, पर दिल तुमने जीत लिया। ❤️

18 साल इंतजार कराया मेरे दोस्त…’, Virat Kohli का इमोशनल पोस्ट; विराट कोहली ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीए...
04/06/2025

18 साल इंतजार कराया मेरे दोस्त…’, Virat Kohli का इमोशनल पोस्ट; विराट कोहली ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। कोहली ने फाइनल मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उन्होंने शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम की पारी को संभाला।
वहीं, आरसीबी के गेंदबाजों ने भी बेहतरीर गेंदबाजी की और पंजाब किंग्स को 184 रन पर रोक लिया। खिताबी मैच में मिली जीत के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।
इस टीम ने सपने को पूरा किया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले 2.5 महीनों की जर्नी का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह सभी सालों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए खेलते हुए मैदान पर किए गए हर कोशिश के लिए है। जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे अपने दोस्त को उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल तक इंतजार कराया, लेकिन यह इंतजार के लायक है।"


#विराटकोहली

आईपीएल फाइनल आज कौन होगा आईपीएल 2025का विजेता                      #विराटकोहली
03/06/2025

आईपीएल फाइनल आज
कौन होगा आईपीएल 2025का विजेता

#विराटकोहली

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और  पंजाब ...
02/06/2025

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले में भी क्वालिफायर-2 की तरह बारिश बाधा बन सकती है, क्योंकि अहमदाबाद में 3 जून को शाम के वक्त बारिश हो सकती है, यदि बारिश की वजह से ये फाइनल मुकाबला मंगलवार को नहीं हो पाता है तो इसे अगले दिन (4 जून, बुधवार) यानी कि रिजर्व डे पर खेला जाएगा. वहीं हल्की बारिश होने पर मैच उसी दिन खेला जाएगा. इसके लिए क्वालिफायर मुकाबलों की तरह ही अतिरिक्त दो घंटे का समय रखा गया है.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जून (सोमवार) को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दाएं...
02/06/2025

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जून (सोमवार) को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दाएं हाथ के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के 149 वनडे मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 1226.70 का रहा. मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में 47.32 की औसत से 77 विकेट भी चटकाए. मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में ऐसी इनिंग्स खेली, जो हमेशा याद रखी जाएगी.

fans

Address

Noida
201309

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UK Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share