Navbharat Times Online

Navbharat Times Online Most popular Hindi News Website (www.navbharattimes.com) across the globe. Get Latest News Updates.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अगले महीने भारतीय वायु सेना को पहले दो एडवांस तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमान देने जा रहा है। ...
06/09/2025

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अगले महीने भारतीय वायु सेना को पहले दो एडवांस तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमान देने जा रहा है। हालांकि, यह तभी होगा जब एकल इंजन वाले स्वदेशी लड़ाकू विमान के के हथियारों का सफल परीक्षण पूरा हो जाएगा। HAL को उम्मीद है कि परीक्षण सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. डील के तहत 2028 तक भारतीय वायुसेना को तेजस मार्क-1A के 83 लड़ाकू विमान सौंपे जाने हैं.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को उम्मीद है कि तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमान का हथियार परीक्षण इस महीने के अंत में पूरा कर लिया जाएगा। इस महीने एयर-टू-एयर मार करने वाली मिसाइलें, कम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और लेजर-गाइडेट बम का परीक्षण किया जाना है.

06/09/2025

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, जबरदस्त स्टाइल में मारी एंट्री

#

बप्पा के दर्शन के लिए के लिए बॉलीवुड के सितारे अलग- अलग पंडाल में पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार के गणपत...
06/09/2025

बप्पा के दर्शन के लिए के लिए बॉलीवुड के सितारे अलग- अलग पंडाल में पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार के गणपति बप्पा से मनोकामना मांगने भी कई स्टार्स पहुंचे। लेकिन सारी लाइमलाइट लूट ले गईं 81 साल की सायरा बानो। जो वाइट कलर का सूट पहनी दिख रही हैं, जिसपर बने फूलों वाले डिजाइन काफी सुंदर दिखे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुड्डी मारुति 90 के दशक की हर फिल्मों में नजर आती थीं. उनका किरदार अक्सर एक्ट्रेस की दोस्त का हुआ करता ...
06/09/2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुड्डी मारुति 90 के दशक की हर फिल्मों में नजर आती थीं. उनका किरदार अक्सर एक्ट्रेस की दोस्त का हुआ करता था. उन्होंने कई दिग्गजों के साथ काम भी किया है. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात की थी. साथ ही गोविंदा के स्वभाव के बारे में भी बताया था. इसके अलावा, दूसरे एक्टर्स को उन्होंने चालू कहा था.

हिमाचल की वादियों में जब पोंग डैम से छोड़ा गया पानी ब्यास नदी को उफान पर ले आया, तो लहरे बबूल होकर किनारों को चीरती चली ...
06/09/2025

हिमाचल की वादियों में जब पोंग डैम से छोड़ा गया पानी ब्यास नदी को उफान पर ले आया, तो लहरे बबूल होकर किनारों को चीरती चली गईं। ऐसे में कांगड़ा जिले के रियाली पुल के पास एक छोटे से टापू पर भूखी-प्यासी 25 से 30 गायें कई दिनों से खामोश खड़ी थी। जैसे जिंदगी धीरे-धीरे हार रही हो.

गांववालों को इसकी भनक भी न थी, जब तक एक आम सा कुत्ता फरिश्ता बनकर नहीं आया. वहीं से शुरू हुई वो दास्तान, जहां इंसानों ने मिलकर बेजुबानों की जिंदगी बचाई और कुत्ता बन गया इस कहानी का सबसे अनोखा हीरो.

चंद्र ग्रहण की वजह से महाकाल मंदिर की रात्रि पूजा और आरती के समय में बदलाव किया गया है, 7 सितंबर को शयन आरती रात 9 बजे स...
06/09/2025

चंद्र ग्रहण की वजह से महाकाल मंदिर की रात्रि पूजा और आरती के समय में बदलाव किया गया है, 7 सितंबर को शयन आरती रात 9 बजे से शुरू होकर 9:30 बजे तक संपन्न हो जाएगी। बता दें महाकाल ऐसा मंदिर है, जो सूतक के दौरान बंद नहीं होता, भक्त इस दौरान भी दर्शन कर सकते हैं। लेकिन शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। वहीं उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, हरसिद्धि माता मंदिर, काल भैरव मंदिर भी सूतक काल में बंद रहेंगे। दर्शन करने जा रहे हैं तो सूतक काल से पहले कर लें।

एक्टर अभय देओल 49 साल की उम्र में भी सिंगल है. उन्होंने डॉ. जय मदान के साथ पॉडकास्ट में कहा कि पिता बनना उनके प्लान का ह...
06/09/2025

एक्टर अभय देओल 49 साल की उम्र में भी सिंगल है. उन्होंने डॉ. जय मदान के साथ पॉडकास्ट में कहा कि पिता बनना उनके प्लान का हिस्सा नहीं है. वह बोले- "मैं बच्चे नहीं चाहता."

06/09/2025

बांद्रा में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची सायरा बानो

भारत में GST लागू हुए आठ साल से अधिक का समय हो गया है. लेकिन कुछ क्षेत्रों के लिए यह अभी भी एक अबूझ पहेली बनी हुई है. इन...
06/09/2025

भारत में GST लागू हुए आठ साल से अधिक का समय हो गया है. लेकिन कुछ क्षेत्रों के लिए यह अभी भी एक अबूझ पहेली बनी हुई है. इन्हीं में से एक है सराफा कारोबार. जीएसटी सुधार 2.0 से सराफा कारोबारियों को बड़ी उम्मीदें थीं कि उन्हें दोहरे कराधान की मार से मुक्ति मिलेगी, लेकिन सरकार के ताजा फैसलों ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया है. यह स्थिति न केवल उनके कारोबार को प्रभावित कर रही है, बल्कि ग्राहकों के लिए भी आभूषणों की खरीद को महंगा बना रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को दिवाली गिफ्ट देने का वादा किया था. उन्होंन...
06/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को दिवाली गिफ्ट देने का वादा किया था. उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है. जीएसटी काउंसिल ने अधिकांश चीजों पर टैक्स कम कर दिया है जो 22 सितंबर से लागू होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नवभारत टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा कि जीएसटी रेट घटाए जाने का फायदा आम लोगों और उपभोक्ताओं तक पहुंचे, इस पर सरकार नजर रखेगी. वित्त मंत्री ने साथ ही कहा कि इतने बड़े सुधार का काम पूरे होने पर उन्हें ऐसा लगा, जैसे उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स का एग्जाम सम्मानजनक तरीके से पास कर लिया है.

इस हफ्ते किनकी लव लाइफ रहेगी रोमांटिक, जानें साप्ताहिक राशिफल...
06/09/2025

इस हफ्ते किनकी लव लाइफ रहेगी रोमांटिक, जानें साप्ताहिक राशिफल...

06/09/2025

Chandra Grahan 2025: सूतक में भी Kashi Vishwanath के दर्शन, गंगा आरती का बदला समय, चंद्रग्रहण का असर

Address

Times Center, FC-6, 1st Floor Film City, Sector 16 A
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navbharat Times Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navbharat Times Online:

Share