Vikas Maurya

Vikas Maurya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vikas Maurya, Digital creator, .

डीएसपी साहब से बहस कर रहा था,डीएसपी साहब ने हिरासत मे ले लिया है..❤️😅🔥
13/07/2025

डीएसपी साहब से बहस कर रहा था,
डीएसपी साहब ने हिरासत मे ले लिया है..❤️😅🔥

टेस्ट क्रिकेट किसी ज़माने मे बोरिंग हुआ करता था,अब तो टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है..❤️🔥
13/07/2025

टेस्ट क्रिकेट किसी ज़माने मे बोरिंग हुआ करता था,
अब तो टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है..❤️🔥

ऐसे क्या देख रहे हो गोयनका जी ये दोनों,सिर्फ आपको चूना लगाते है देश को नहीं..❤️😅🔥
12/07/2025

ऐसे क्या देख रहे हो गोयनका जी ये दोनों,
सिर्फ आपको चूना लगाते है देश को नहीं..❤️😅🔥

आप सारी फिल्में देख सकते हैं, हर एक रील पर स्क्रॉल कर सकते हैं, लेकिन फिर भी वो नहीं महसूस कर पाएंगे जो क्रिकेट फैंस इस ...
06/07/2025

आप सारी फिल्में देख सकते हैं, हर एक रील पर स्क्रॉल कर सकते हैं, लेकिन फिर भी वो नहीं महसूस कर पाएंगे जो क्रिकेट फैंस इस वक्त महसूस कर रहे हैं। आकाशदीप, एक रनवे से भी ज़्यादा सपाट पिच पर, आग उगल रहे हैं। जो लोग नहीं देख रहे, उन्हें ज़रा भी अंदाज़ा नहीं है कि वे क्या खो रहे हैं — उन्हें बस दूसरों से सुनने को मिलेगा, धीरे-धीरे कानों में फुसफुसाते हुए, या फिर किसी हाइलाइट वीडियो में, पछतावे के साथ।

लेकिन जो देख रहे हैं? वे इस पल को हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगे। यही पल उन्हें याद दिलाएगा कि क्यों टेस्ट क्रिकेट, अपने सबसे असली रूप में, खेलों का सबसे महान सिनेमा है।
यह लड़का अगर पहले टेस्ट में रहता तो हम वह टेस्ट भी जीत चुके होते♥️

आकाशदीप वहाँ से निकला है जहाँ क्रिकेट खेलने को बेकार और टाइम पास समझते हैं इसके पीछे की वज़ह है बिहार से खिलाड़ियों का इ...
06/07/2025

आकाशदीप वहाँ से निकला है जहाँ क्रिकेट खेलने को बेकार और टाइम पास समझते हैं इसके पीछे की वज़ह है बिहार से खिलाड़ियों का इंडियन टीम मे चयन ना के बराबर होता है कभी डे-नाइट बॉल से क्रिकेट खेलने वाला बिहार के छोटे से शहर सासाराम से निकला लड़का आज 58 वर्ष बाद बर्मिंघम मे भारतीय टीम के जीत मे अपना अहम योगदान दिया है आकाशदीप से अगर पूछोगे तो उसके लिए ये एक सपने जैसा पल है जो हक़ीकत मे तब्दील हो गया है...❤️🔥

उत्तराधिकारी बनाए नहीं जाते है वो खुद उस पथ पर,चल कर जाते है जहाँ तक सिंहासन का रास्ता जाता है..❤️🔥
03/07/2025

उत्तराधिकारी बनाए नहीं जाते है वो खुद उस पथ पर,
चल कर जाते है जहाँ तक सिंहासन का रास्ता जाता है..❤️🔥

भारतीय क्रिकेट का मिस्टर फिक्सइट जिसे आप टी 20 वनडे और टेस्ट मे किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेज सकते है वो ओपनर ह...
23/06/2025

भारतीय क्रिकेट का मिस्टर फिक्सइट जिसे आप टी 20 वनडे और टेस्ट मे किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेज सकते है वो ओपनर है मिडिल ऑर्डर का भी खिलाड़ी और व्हाइट बॉल क्रिकेट मे फिनिशर की भूमिका निभा लेता है ऐसे खिलाड़ी दशको मे कभी कभी एक बार देखने को मिलते है जब टीम को जरूरत थी उस समय क्लासिकल केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया है..❤️🔥

सचिन तेंदुलकर की विरासत विराट ने संभाली थी,विराट कोहली की विरासत को गिल सम्भाल लेगा..❤️🔥
20/06/2025

सचिन तेंदुलकर की विरासत विराट ने संभाली थी,
विराट कोहली की विरासत को गिल सम्भाल लेगा..❤️🔥

राजा रघुवंशी की माँ ने स्वीकार किया है कि उनके लड़के ने कहा था कि सोनम इस शादी में इंटरेस्टेड नहीं है। स्पष्ट अर्थ यह है...
10/06/2025

राजा रघुवंशी की माँ ने स्वीकार किया है कि उनके लड़के ने कहा था कि सोनम इस शादी में इंटरेस्टेड नहीं है। स्पष्ट अर्थ यह है कि सोनम ने राजा को इशारा कर दिया था कि उसका कहीं चक्कर है इसलिए शादी मत करो। लेकिन शादी का सब अरेंजमेंट हो गया था इसलिए यह शादी कर दी गई।
सोनम के घर वाले मासूम बन रहे हैं लेकिन यह धीरे धीरे स्पष्ट हो जाएगा कि इन लोगों को सब पता था। ये लोग एक मजदूरी करने वाले व्यक्ति के साथ लड़की का विवाह नहीं करने पर अड़े रहे और उसे किसी और के गले में सांप की तरह बांध दिया।
मेरा एकदम स्पष्ट मानना है कि एक उमर समय के बाद बच्चों की अतिशय ठेकदारी लेना बंद कर दीजिए। यदि वह मज़दूर के साथ ही ख़ुश है तो उसे आप दुनिया के प्रैक्टिकैलिटी को चार आठ बार समझाइये, समझ जाये तो ठीक नहीं तो फिर उससे अलग हो जाइए। उसे अपने निर्णय को लेने दीजिए।
उसे दूसरे के गले में मत डाल दीजिए। यदि सोनम के घर वाले उसको उसके रास्ते पर जाने के लिए स्वतंत्र कर देते तो न राज कुशवाहा हत्यारा बनता, न सोनम इस नृशंस हत्या के लिए पागलपन की हद तक जाती, न बेचारा राजा रघुवंशी की हत्या होती। अगर सोनम के निर्णय को उसके घर वाले स्वीकार करके उसे अपने से अलग कर लेते तो अधिक से अधिक क्या होता? वह दोनों कहीं अलग रहकर अपना घर बसाते, अच्छा ख़राब कैसे भी गुज़र बसर करते। वह कुछ भी करते, इससे अच्छा करते।
बच्चों को पढ़ाइये, संस्कार दीजिए, उनके लिए कुछ आधारभूत संपत्ति बनाइये। उनका कोई निर्णय ग़लत होता है तो दो बार चार बार उन्हें समझाइये। लेकिन उन्हें एक स्वतंत्र जीवन स्वीकार करना पड़ेगा। एक समय और स्थिति के बाद उनके निर्णय में हस्तक्षेप करना बंद करना होगा, वरना इसी तरह दुर्घटनाएं घटती रहेंगी।🙏

क्या हुआ ट्रॉफी हार गए कागजों पर तो यही लिखा है क्रिकेट के स्कोरकार्ड मे भी तुम्हारी टीम हारी हुई दिखा रहे है क्या तुम भ...
04/06/2025

क्या हुआ ट्रॉफी हार गए कागजों पर तो यही लिखा है क्रिकेट के स्कोरकार्ड मे भी तुम्हारी टीम हारी हुई दिखा रहे है क्या तुम भी हार गए शायद नहीं तुम लड़े हो तुमने बहादुरी से फाइनल तक सफर तय किया है एक ऐसी टीम के साथ जिसमें अधिकतर युवा लड़के थे एक ऐसी टीम जो प्ले ऑफ तक भी मुश्किल से जाती तुमने उसे आईपीएल के टेबल टॉप पर रखा था तुम्हारी टीम जरूर हारी है मगर श्रेयस तुम्हारा संघर्ष जिंदाबाद है..❤️🔥

शशांक की साहसी पारी कल आरसीबी की जीत मे कहीं खो गई ये ऐसी पारी थी अगर शशांक को 1-2 बॉल और मिले होते या दूसरे छोर पर अगर ...
04/06/2025

शशांक की साहसी पारी कल आरसीबी की जीत मे कहीं खो गई ये ऐसी पारी थी अगर शशांक को 1-2 बॉल और मिले होते या दूसरे छोर पर अगर कोई भी एक भी बल्लेबाज होता तो शशांक अब तक आईपीएल के हीरो होते वो होता है न पूरी सफर तय करने के बाद वो चंद कदम की दूरी पर मंजिल होती है बस वही चंद कदम चलने बाकी रह गए थे शशांक ने अपने तरफ से शानदार कोशिश की थी मगर किस्मत कल आरसीबी के साथ थी..❤️🌻

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikas Maurya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share