Vikas Maurya

Vikas Maurya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vikas Maurya, Digital creator, Noida.

भारत का चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष और स्वतंत्र है : श्री अनिल मसीह (शपथ के साथ).चंडीगढ़     Rahul Gandhi Tejashwi Yada...
10/08/2025

भारत का चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष और स्वतंत्र है : श्री अनिल मसीह (शपथ के साथ).चंडीगढ़

Rahul Gandhi Tejashwi Yadav

क्रिकेट शरीर से नहीं दिल की भावनाओं से खेली जाती है,जहाँ शरीर हार भी जाए तो दिल खेलने को तैयार रहता है..❤️
04/08/2025

क्रिकेट शरीर से नहीं दिल की भावनाओं से खेली जाती है,
जहाँ शरीर हार भी जाए तो दिल खेलने को तैयार रहता है..❤️

जसप्रीत बूमराह अगर भारतीय बॉलिंग का राजा है तो,डीएसपी सिराज भी भारतीय गेंदबाजी का सेनापति है..❤️🔥
04/08/2025

जसप्रीत बूमराह अगर भारतीय बॉलिंग का राजा है तो,
डीएसपी सिराज भी भारतीय गेंदबाजी का सेनापति है..❤️🔥

बुमराह के नहीं होने पर सिराज भाई पर पूरे भारत की उम्मीदें टिकी थी और उसने वो कर दिखाया। ❤️
04/08/2025

बुमराह के नहीं होने पर सिराज भाई पर पूरे भारत की उम्मीदें टिकी थी और उसने वो कर दिखाया। ❤️

नाइट वाच मैने बन कर आए सासाराम के छोरे विराटदीप ने,अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगा दिया है..❤️😅🔥
02/08/2025

नाइट वाच मैने बन कर आए सासाराम के छोरे विराटदीप ने,
अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगा दिया है..❤️😅🔥

आटा चक्की में गेहूं पिसवाने वाली बोरियों पर नाम लिखवाने वाले लौंडे, स्टारबक्स के कप पर नाम लिखवाने वाली लड़कियों के सपने...
30/07/2025

आटा चक्की में गेहूं पिसवाने वाली बोरियों पर नाम लिखवाने वाले लौंडे, स्टारबक्स के कप पर नाम लिखवाने वाली लड़कियों के सपने पाल बैठे हैं..!
😐😶😔

पिता ने देखा है शिक्षित ना होने का दुख,गरीबी और लाचारी, तभी वो बच्चो से मन लगा कर पढ़ने की बात करते हैं...❤️
30/07/2025

पिता ने देखा है शिक्षित ना होने का दुख,गरीबी और लाचारी, तभी वो बच्चो से मन लगा कर पढ़ने की बात करते हैं...❤️

29/07/2025

अब क्या ही कहा जाए 😍

अगर आपको यह समझना हो क‍ि आज के दौर में आप सोशल मीड‍िया का प्रयोग करके अपने व्‍यवसाय को कहां तक ले जा सकते हैं, या अपना प...
28/07/2025

अगर आपको यह समझना हो क‍ि आज के दौर में आप सोशल मीड‍िया का प्रयोग करके अपने व्‍यवसाय को कहां तक ले जा सकते हैं, या अपना प्रोडक्‍ट ज्‍यादा से ज्‍यादा कैसे बेच सकते हैं तो उसके ल‍िए फ‍िल्‍म सैयारा एक बेहतरीन उदाहरण है। नये लड़कों को रोते, ड्र‍िप लगाकर स‍िनेमा हॉल पहुंचते देख कौतूहल जागा क‍ि भाई इसे देखी जाये। मैं ध्‍यान लगाकर इंतजार करता रहा क‍ि कब वह सीन आयेगा जब मेरी आंखें झर-झर बहकर झरना बन जाएंगी। खैर, प‍िक्‍चर खत्‍म हो गई। लेक‍िन मैं रो नहीं पाया। मेरे आसपास बैठे लोगों ने भी फ‍िल्‍म देखी और चले गये, उनमें से भी कोई रोया नहीं। मैं मोबाइल का कैमरा ऑन करके ही बैठा था क‍ि जैसे कोई रोयेगा, र‍िकॉर्ड कर लूंगा। लेक‍िन न‍िराशा ही हाथ लगी।

खैर, ऐसा नहीं है क‍ि फ‍िल्‍म खराब है। लेक‍िन वैसी भी नहीं है जैसा सोशल मीड‍िया पर बताया जा रहा। मोह‍ित सूरी इसे आश‍िकी 2 बनाना चाह रहे थे। लेक‍िन कमजोर कहानी की वजह से वह हो नहीं पाया। फ‍िल्‍म में कई पुरानी फ‍िल्‍मों से कहानी ली गई है। फ‍िल्‍म लास्‍ट में एक दम आश‍िकी 2 जैसी हो गई। फ‍िल्‍म में ऐसा कुछ भी नहीं है क‍ि इसे दोबरा देखा जाये। जो लोग इसकी तुलना आश‍िकी, तेरे नाम या हीर रांझा जैसी फ‍िल्‍मों से कर रहे हैं, उन लोगों ने या तो ये फ‍िल्‍में देखी नहीं हैं या फ‍िर पेड पेास्‍ट ल‍िख रहे हैं।

समाचार समाप्‍त हुए।

केएल राहुल टीम मे घर के उस बड़े लड़के जैसा है,जो अपनी ज़िम्मेदारियों को हमेशा निभाते रहता है..❤️🔥
26/07/2025

केएल राहुल टीम मे घर के उस बड़े लड़के जैसा है,
जो अपनी ज़िम्मेदारियों को हमेशा निभाते रहता है..❤️🔥

25/07/2025

अगर कल तुम मर जाते हो। तो अंतिम संस्कार में तुम्हारे रिश्तेदार चाय पी के चले जाएंगे। एक हफ्ते में ही ऑफिस वाले तुम्हारी पोजीशन के लिए कैंडिडेट ढूंढने लग जाएंगे। 2 दिन तक कुछ दोस्तों की इंस्टा स्टोरी में रहोगे उसके बाद सबकी अपनी अपनी लाइफ चालू हो जाएगी। तुम्हारा पार्टनर भी तुमसे आगे बढ़ जाएगा। तुम्हारी फैमिली भी कुछ टाइम बाद फिर से नॉर्मल हो जाएगी । कुछ पल का मातम फिर हंसते लगेंगे लोग। जीना सीख जाते हैं । किसी के बिना मरते नहीं है हम। तुम्हारे म्युचुअल फंड को क्लेम करने नॉमिनीस फॉर्म भरेंगे । डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लाइन में लगेंगे । दुनिया चलती रहेगी । जैसे चल रही है । धीरे-धीरे तुम्हारे परिवार को भी तुम्हारी नामौजूदगी की आदत हो जाएगी । जो कह रहे थे मर जाएंगे तुम्हारे बिना। देखना उन्हें कितनी जल्दी किसी और से मोहब्बत हो जाएगी। जहां धड़कन रूकी वहां तुम्हारा नाम भी खत्म। कुछ लोग जिनको तुम अजीज समझते हो वह तुम्हारे अंतिम दिन भी नहीं आएंगे। कुछ लोग तुम्हारी तारीफ के पुल बांध रहे होंगे । और कुछ लोग अभी भी तुम पर हंस के चले जाएंगे। तुम आंगन में पड़े होंगे और बातें पॉलिटिक्स की चल रही होगी तुम्हें किस डायरेक्शन में लेटाना है इस बात पर बहस हो रही होगी। लोग खाना खाकर चले जाएंगे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा । तुम इतने जरूरी नहीं थे किसी के लिए तब सब पता चलेगा इसलिए खुद के लिए जीया करो। किसी और के लिए नहीं । किसी के चले जाने से दुनिया नहीं रुकती लोग चले जाते हैं फिर बस तस्वीर देखकर याद करते हैं लोग। याद में रखना बंद कर देते हैं तो आज से अपनी खुशी के लिए काम करो अपने लिए जियो। खुद को प्रायोरिटी दो नहीं तो दूसरों को खुश करते-करते मर जाओगे

Jist के राहुल श्रीवास्तव के साथ इंटरव्यू में तेजस्वी यादव से पूछा गया कि - राहुल श्रीवास्तव: प्रशांत किशोर ये भी कहते है...
19/07/2025

Jist के राहुल श्रीवास्तव के साथ इंटरव्यू में तेजस्वी यादव से पूछा गया कि -

राहुल श्रीवास्तव: प्रशांत किशोर ये भी कहते हैं कि आज भी तेजस्वी यादव इसलिए है क्योंकि वो लालू यादव के बेटे हैं।

तेजस्वी यादव: अब प्रशांत किशोर लालू जी के बेटे नहीं हुए इसमें मेरी तो कोई ग़लती है नहीं😂😂
Tejashwi Yadav

Address

Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikas Maurya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share