NBTV7 news

NBTV7 news NBTV7NEWS Extend as New bharat Television

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य एवं स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा अन्य स...
07/11/2024

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य एवं स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में शहर सौंदर्यीकरण की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की विभाग वार प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सर्व प्रथम शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रयागराज जनपद एवं मेला क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री बनाने के दृष्टिगत प्लास्टिक के सोर्स को खत्म करने पर जोर दिया गया जिसके अंतर्गत होलसेल प्लास्टिक के विक्रेताओं का चिन्हांकन करते हुए उन्हें रोकने के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सर्वप्रथम होलसेल विक्रेताओं का चिन्हांकन करते हुए उन्हें वार्निंग दी जाए एवं शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने में उनके सहयोग की अपील की जाए। इसके उपरांत भी यदि वह शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाए।

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को शहर को विभिन्न जोन में बांटते हुए हर जोन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं जो अपनी टीम के साथ उस जोन को स्वच्छ, सुंदर एवं प्लास्टिक फ्री बनाने हेतु एक कार्ययोजना के तहत काम करेंगें। इन कार्यों की प्रगति समीक्षा साप्ताहिक की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा विभिन्न सड़कों के सौंदर्यीकरण हेतु कराया जाए कार्यों का माइक्रोप्लान बनाकर भी उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में नगर निगम, जल निगम, गंगा प्रदूषण तथा जलकल विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनकी किसी भी सीवर लाइन में ओवरफ्लो न हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपने सब्सट्रेशन के सामने सफाई, बिजली के खंबों पर क्रीपर्स अथवा बेल के पेड़ से लाइनें प्रभावित न हों तथा पुराने ट्रान्सफार्मरों
के आउटपुट में किसी भी तरह की समस्या न आए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ के दृष्टिगत इस बार 38 मार्गों का सौंदर्गीकरण कराया जा रहा है जिसमें लैंडस्केपिंग, हॉटीकल्चर, थमेटिक्स डेवलपमेंट एवं सिविल वर्स का कार्य सम्मिलित है। 40 चौराहों की री डिजाइनिंग तथा 2842 पोल एवं 67.5 किलोमीटर रोड पर थिमैटिक लाइटिंग कराई जा रही है। लगभग 15 लाख वर्ग फिट में कलाकृतियाँ एवं 20 हजार वर्ग फिट में म्यूरल विकसित करने के साथ 374 पाकों का जीर्णोद्धार, 316 किलोमीटर मार्गों का नवीनीकरण तथा हरित पट्टी विकसित करने के दृष्टिगत लगभग 2.71 लाख पौधे रोपित किए जा रहे हैं। शहर के चार प्रमुख मार्गों पर 4 थैमैटिक गेट्स, विभिन्न स्थानों पर लगभग 1470 साइनेज तथा जनपद के सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से 10 मार्गों पर कॉमन फसाड डेवलपमेंट किया जा रहा है।

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 07.11.2024**जनपद बरेली ।*▪️आज दिनांक 07/11/24 को डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षे...
07/11/2024

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 07.11.2024*
*जनपद बरेली ।*

▪️आज दिनांक 07/11/24 को डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली महोदय व श्री अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा यातायात माह में कृत कार्यवाही समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी में श्री मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त टीआई, समस्त टीएसआई यातायात पुलिस बरेली मौजूद रहें।
▪️गोष्ठी में यातायात माह में दिनांक 01/11/24 से दिनांक 06/11/24 तक कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई । श्रीमान आईजी महोदय द्वारा यातायात माह के दौरान स्कूल कालेजों में छात्र, छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व भारी वाहन चालकों, ई-रिक्शा चालकों, आटो चालकों को जागरूक करने उनका मेडिकल कैम्प लगवाकर आई टेस्ट, मेडिकल टेस्ट कराकर ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
▪️एनसीसी व ट्रैफिक वार्डन से यातायात संचालन में सहयोग लेने, आईसीसीसी व सिनेमाघरों के माध्यम से आडियो विजुअल द्वारा यातायात जागरुकता हेतु निर्देशित किया गया।
▪️ई-रिक्शा, आटो के निर्धारित रुटों पर व्यवस्थित करने व जागरूकता हेतु सैक्टर्स सभी स्कूलों में जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त सामान्य निर्देशों में सभी जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी जोन/सेक्टर बुक बनाने व उसमें समस्याओं को अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।
▪️अतिक्रमण के स्थानों को चिन्हित कर प्रतिदिन अस्थाई व सप्ताह मे स्थाई अतिक्रमण को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर हटवाने हेतु तथा पार्किग के स्थान चिन्हित कर वाहनों को व्यवस्थित रुप से पार्क कराने हेतु निर्देशित किया गया।
▪️आईसीसीसी के माध्यम से लगातार विजिबल रहकर शहर में लगने वाले जाम को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से यातायात को सुचारू एवं सुगम करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रयागराज। यमुनानगर जोन में चली तबादला एक्सप्रेस कई चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल के तबादले देखें लिस्ट।
07/11/2024

प्रयागराज। यमुनानगर जोन में चली तबादला एक्सप्रेस कई चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल के तबादले देखें लिस्ट।

प्रयागराज आईजी रेंज द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के साथ महाकुंभ मेला, छठ, कार्तिक पूर्णिमा त्योहार तथा ऑपरेशन कनविक्शन के...
06/11/2024

प्रयागराज आईजी रेंज द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के साथ महाकुंभ मेला, छठ, कार्तिक पूर्णिमा त्योहार तथा ऑपरेशन कनविक्शन के संबंध में गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा गोष्ठी की गयी।
इस अवसर पर समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गाजियाबाद, यूपी की गंगनहर में 6 नवंबर को इस लड़की की लाश गंगनहर में मिली है। काले रंग का बुर्का पहना हुआ है। उम्र 25 साल...
06/11/2024

गाजियाबाद, यूपी की गंगनहर में 6 नवंबर को इस लड़की की लाश गंगनहर में मिली है। काले रंग का बुर्का पहना हुआ है। उम्र 25 साल के आसपास है। अभी पहचान नहीं हो पाई है।

किसी को इसके बारे में कोई जानकारी हो तो गाजियाबाद पुलिस के नंबर– 9643322932 पर सूचना दें।

वाराणसी:- भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर बाबा का दर्शन पूजा किया।
06/11/2024

वाराणसी:- भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर बाबा का दर्शन पूजा किया।

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर**पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आगमी पर्व छठ पूजा की पूर...
06/11/2024

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*

*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आगमी पर्व छठ पूजा की पूर्व संध्या पर सभी जोन के डीसीपी के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में एडीसीपी, संबंधित एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी भीड़भाड वाले स्थानों, मेट्रो स्टेशन, महत्वपूर्ण चौराहो व आस-पास के स्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। आस-पास संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है।*

प्रयागराज BSA ने जारी किया आदेश
06/11/2024

प्रयागराज BSA ने जारी किया आदेश

कौशांबीएसपी बृजेश श्रीवास्तव के आदेश पर बड़ी कार्रवाईकड़ाधाम थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने की कार्रवाई चोरी की घटना का 2...
06/11/2024

कौशांबी

एसपी बृजेश श्रीवास्तव के आदेश पर बड़ी कार्रवाई
कड़ाधाम थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने की कार्रवाई
चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा
गैंग के तीन अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल
अपराधियों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर बरामद
मुखबिर की सूचना पर कड़ाधाम पुलिस ने की कार्रवाई।

*प्रेस नोट दिनांक 06.11.2024**जनपद बरेली।**उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की तरफ से बरेली पुलिस की 02 महिला खिलाडियों द्वारा फेड...
06/11/2024

*प्रेस नोट दिनांक 06.11.2024*
*जनपद बरेली।*
*उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की तरफ से बरेली पुलिस की 02 महिला खिलाडियों द्वारा फेडरेशन ऑफ इण्डिया तृतीय राष्ट्रीय वेटर्नस स्पोर्ट्स एण्ड गेम्स चैम्पियनसिप, नासिक (महाराष्ट्र) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर श्रीमान एसएसपी महोदय द्वारा किया गया सम्मानित।*

महाराष्ट्र में दिनांक 23/10/2024 से 27/10/2024 तक चलने वाले फेडरेशन आफ इण्डिया तृतीय राष्ट्रीय वेटर्नस स्पोर्ट्स नासिक में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की तरफ से बरेली पुलिस की 02 महिला खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों महिला खिलाडियों द्वारा 01 स्वर्ण, 02 रजत पदक सहित कुल 03 पदक अर्जित किए गये।
*आज दिनांक 06.11.2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय* द्वारा पुलिस कार्यालय में पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दीं।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा *दोनों खिलाडियों को 2,500 - 2,500/- रूपये के नगद पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की है।*
*पदक विजेताओं का विवरण*-
1.*महिला आरक्षी अर्चना कुमारी*
• 200 मीटर – स्वर्ण पदक (शॉर्ट रेस)
• 100 मीटर – रजत पदक (शॉर्ट रेस)

*2.महिला आरक्षी सुमन धीमान*
• 10,000 मीटर– रजत पदक (लम्बी दौड़)

*-:प्रेस नोट:-**दिनांक- 06.11.2024**कार्यालय पुलिस अधीक्षक बांदा**➡️यातायात जागरुकता हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में...
06/11/2024

*-:प्रेस नोट:-*
*दिनांक- 06.11.2024*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक बांदा*

*➡️यातायात जागरुकता हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शहर क्षेत्र में निकाली गई यातायात जागरुकता रैली । अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा सड़कों में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरुक ।*
*विवरण-* जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अपूर्णीय क्षति को कम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में यातायात जागरुकता माह नवम्बर चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत रैलियों तथा नुक्कड़ नाटकों आदि के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 06.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया । रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट लगाओ जीवन बचाओं, क्यों करते हो सड़क पर मस्ती जिन्दगी नहीं है इतनी सस्ती, का मूलमंत्र दिया गया । इस दौरान सड़कों पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले, हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों को जाकरूक किया गया साथ यातायात नियमों का पालन न करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राजवीर सिहं गौर तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Address

Noida

Telephone

+919999607163

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBTV7 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NBTV7 news:

Share