News Locker

News Locker Newslocker.in Digital venture

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी अस्थायी कर्मचारियों...
21/08/2023

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। त्यागराज स्टेडियम में एक एमसीडी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को 13 साल बाद महीने की पहली तारीख को वेतन मिला है। उन्होंने कार्यक्रम में 317 नए नियमित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपें। उन्होंने कहा भगवान हमारे साथ हैं और उनके आशीर्वाद और आप सभी के आशीर्वाद से मैं आशावादी हूं कि हम एमसीडी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाएंगे।...

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में जारी स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा और इसे अगले कुछ महीन....

Google ने एंड्रॉइड 14 का बीटा वर्जन 5.1 रिलीज कर दिया गया है। इसका स्टेबल वर्जन जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है। यह नया अ...
21/08/2023

Google ने एंड्रॉइड 14 का बीटा वर्जन 5.1 रिलीज कर दिया गया है। इसका स्टेबल वर्जन जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है। यह नया अपडेट कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। अगर Pixel यूजर्स की बात करें तो वो अपनी डिवाइसेज में प्रीव्यू इंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं, बाकी के यूजर्स को एंड्रॉइड 14 का इंतजार कुछ ज्यादा करना होगा। इसके स्टेबल रोलआउट से पहले ये जानते हैं कि Android 14 के साथ कौन-से टॉप 5 फीचर्स आ सकते हैं।...

प्राइवेसी और सिक्योरिटी अपडेट:एंड्रॉइड 14 पुराने ऐप्स को इंस्टॉल होने से रोकता है। साथ ही फोटो और वीडियो पर पहले से ...

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर ज‍िले के गांव लोंगोवाल में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुजुर्ग किसान प्रीतम सिंह को कुचल दिया। इलाज क...
21/08/2023

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर ज‍िले के गांव लोंगोवाल में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुजुर्ग किसान प्रीतम सिंह को कुचल दिया। इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे पटियाला रेफर कर दिया गया और पटियाला अस्पताल ले जाते समय किसान की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि पुल‍िस और क‍िसानों के बीच झड़प उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मियों ने भारती किसान यूनियन (एकता-आजाद) के बैनर तले जिले में क‍िसानों को रोकने की कोश‍िश की। क‍िसान एक सड़क और एक टोल प्लाजा को जाम करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसमें कुछ पुलिसकर्मी और किसान घायल हो गए।...

एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुजुर्ग किसान प्रीतम सिंह को कुचल दिया, जिससे उनके पैर घायल हो गए...उन्हें इलाज के लिए तुरंत अ.....

रतन टाटा बेहद शांत और सौम्य स्वभाव के है, लेकिन जब बात कंपनी और कर्मचारियों की आती है तो वो गैंगस्टर तक के भिड़ जाते हैं...
21/08/2023

रतन टाटा बेहद शांत और सौम्य स्वभाव के है, लेकिन जब बात कंपनी और कर्मचारियों की आती है तो वो गैंगस्टर तक के भिड़ जाते हैं। रतन टाटा ने खुद यह बात एक इंटरव्यू में बताई। जब बात टाटा मोटर्स के कर्मचारियों की आई तो रतन टाटा ने बिना देर किए गैंगस्टर का सामना किया । Source link

रतन टाटा बेहद शांत और सौम्य स्वभाव के है, लेकिन जब बात कंपनी और कर्मचारियों की आती है तो वो गैंगस्टर तक के भिड़ जाते ....

Chhattisgarh News: सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसनें पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। घटना स...
21/08/2023

Chhattisgarh News: सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसनें पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। घटना सोमवार सुबह की है। लगभग एक घंटे तक दोनों के बीच जमकर गोलियां चलीं। Source link

BREAKING NEWS Chhattisgarh News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक नक्सली हुआ ढेर दिल्ली के गरीब परिवारों को मुफ्त ची.....

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली के गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देगी। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब परिव...
21/08/2023

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली के गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देगी। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पिछले महीने सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट की हुई बैठक में मुफ्त चीनी देने का निर्णय लिया गया था। सरकार के इस निर्णय से दिल्ली के 68,747 एनएफएस कार्ड धारकों समेत 2,80,290 लाभार्थियों को मुफ्त चीनी मिल सकेगी। इस पहल का उद्देश्य गरीब परिवारों के सामने आने वाली कठिनाइयों को कम करना और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद अब यह फाइल एलजी के पास भेजी गई है।...

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सभी एनएफएसए लाभार्थियों को मिलने वाले गेहूं, चावल के अलावा दिल्ल....

पुलकित सक्सेना के बारे में पुलकित सक्सेना डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर मैं नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता...
21/08/2023

पुलकित सक्सेना के बारे में पुलकित सक्सेना डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर मैं नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। मेरी पत्रकारिता की शुरुआत दिल्ली से हुई है। देश और राजस्थान में होने वाली राजनीति में मेरी रुचि है। मैं राजनीति, शिक्षा, कला, एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर कार्य करने में कुशल हूं। मेरा गृह निवास गुलाबी नगरी जयपुर में है।Read More Source link

पुलकित सक्सेना के बारे में

SSC Exam Date sheet 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अक्टूबर से दिसंबर महीने के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तारीखो...
21/08/2023

SSC Exam Date sheet 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अक्टूबर से दिसंबर महीने के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर तारीखें देख सकते हैं। आयोग की तरफ से जारी किए शेड्यूल के मुताबिक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 (टियर-2) 25, 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा (टियर-2), 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी।...

DTP maharashtra recruitment 2023:10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, देखें वीडियो

अशोक उपाध्याय के बारे में अशोक उपाध्याय ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर "नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर...
21/08/2023

अशोक उपाध्याय के बारे में अशोक उपाध्याय ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर "नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड मैनेजमेंट, नोएडा से 2013 में पासआउट। पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव है। साल 2013 में एनबीटी अखबार से पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की थी। राजनीति, क्राइम समेत कई बीटों पर काम करने का अनुभव है। अमर उजाला देहरादून में भी सेंट्रल डेस्क पर काम किया। साल 2020 में डिजिटल मीडिया की दुनिया में कदम रखा। मीडिया के बदलते स्वरूप के साथ खुद को बदलने का प्रयास जारी है।"Read More Source link

अशोक उपाध्याय के बारे में

11 मेड रेजीमेंट यूनिट के लोकनायक तेजवीर सिंह संगेल नूंह मेवात निवासी थे। इसके अलावा, मनमोहन सिंह बहिन हथीन जिला पलवल, अन...
21/08/2023

11 मेड रेजीमेंट यूनिट के लोकनायक तेजवीर सिंह संगेल नूंह मेवात निवासी थे। इसके अलावा, मनमोहन सिंह बहिन हथीन जिला पलवल, अनुज कुमार जींद, नायब सूबेदार रमेश लाल सुंदर नगर फतेहाबाद, अंकित निवासी रोहतक हरियाणा के थे, इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना के भी एक- एक जवान शामिल हैं। Source link

11 मेड रेजीमेंट यूनिट के लोकनायक तेजवीर सिंह संगेल नूंह मेवात निवासी थे। इसके अलावा, मनमोहन सिंह बहिन हथीन जिला पलव....

Oldest Asiatic Elephant Bijuli Prasad Passes Away: असम के सोनितपुर जिले में भारत के सबसे अधिक आयु के पालतू हाथी की सोमवा...
21/08/2023

Oldest Asiatic Elephant Bijuli Prasad Passes Away: असम के सोनितपुर जिले में भारत के सबसे अधिक आयु के पालतू हाथी की सोमवार को 89 साल की उम्र में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बिजुली प्रसाद नामक विशालकाय हाथी ने आयु संबंधी समस्याओं के चलते तड़के करीब साढ़े तीन बजे द विलियम्सन मेगर ग्रुप के बेहली चाय बागान में अंतिम सांस ली। बिजुली प्रसाद से जुड़े पशु प्रेमियों, चाय बागान कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने उसकी मौत पर दुख प्रकट किया। Source link

BREAKING NEWS ‘अलविदा बिजुली प्रसाद’, भारत के सबसे उम्रदराज हाथी की मौत.. तस्वीरें में देखें अंतिम विदाई ​खुल गया है ईटी एमए...

नई दिल्ली: ईटी एमएसएमई अवार्ड्स 2023 के चौथे संस्करण का रजिस्ट्रेशन ओपन हो गया है। यह ईटी राइज एमएसएमई टॉप रैंकिंग के अप...
21/08/2023

नई दिल्ली: ईटी एमएसएमई अवार्ड्स 2023 के चौथे संस्करण का रजिस्ट्रेशन ओपन हो गया है। यह ईटी राइज एमएसएमई टॉप रैंकिंग के अपने पहले अवतार पर आधारित है। यह भारत के शीर्ष सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को उनकी असाधारण उपलब्धि को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए एक निश्चित मंच के रूप में काम करेगा। इसका रजिस्ट्रेशन …...

एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत के उत्थान में भारतीय एमएसएमई का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। इसी बढ़ते महत्व को पहच....

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Locker posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Locker:

Share