Sarth

Sarth Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sarth, Digital creator, R4, Noida.

इतना भारी दुःख है कि बेचारी पोस्ट तक नहीं कर पा रही है ना‌ सेना को शुभकामनाएं ना ही कोई खुशी।
07/05/2025

इतना भारी दुःख है कि बेचारी पोस्ट तक नहीं कर पा रही है ना‌ सेना को शुभकामनाएं ना ही कोई खुशी।

फोटो में दिख रही फसलें काटी जा चुकी हैं, लेकिन यह शब्द ऐसे नहीं हैं जिनको काटा जा सकें — Sarth..
16/04/2025

फोटो में दिख रही फसलें काटी जा चुकी हैं, लेकिन यह शब्द ऐसे नहीं हैं जिनको काटा जा सकें — Sarth..

• सार्थ गरुत्मान्...
10/04/2025

• सार्थ गरुत्मान्...

• सार्थ गरुत्मान्....
07/04/2025

• सार्थ गरुत्मान्....

उपनिषत्
06/03/2025

उपनिषत्

लड़कियों ने यह‌ सपने देखने छोड़ दिए हैं कि सफेद घोडे पर बैठकर उनका राजकुमार आएगा और उनको ले जाएगा।जमाना ये आ गया है कि B...
06/01/2025

लड़कियों ने यह‌ सपने देखने छोड़ दिए हैं कि सफेद घोडे पर बैठकर उनका राजकुमार आएगा और उनको ले जाएगा।
जमाना ये आ गया है कि BMW में बैठकर कोई गधा भी आ जाए...

~ Padmini Sharma Ji

किन्तु मनुष्यता शेष नहीं रही...
04/01/2025

किन्तु मनुष्यता शेष नहीं रही...

गांधी वध क्यों...?
02/01/2025

गांधी वध क्यों...?

वोक कल्चर को लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर आज के समय में एक बहस छिड़ी हुई है और वो है “एलोन मस्क वर्सेज वोक कल्चर” हाल ही मे...
28/11/2024

वोक कल्चर को लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर आज के समय में एक बहस छिड़ी हुई है और वो है “एलोन मस्क वर्सेज वोक कल्चर” हाल ही में प्रेजीडेंट डाॅनाल्ड ट्रंप की लैंड स्लाइड जीत का ट्रंप कार्ड भी इसी वोकिज्म को निपटाने के में छिपा हुआ है।

जहां राष्ट्रवादी (राईट विंग) विचारधारा के लोग इस एजेंडा का विरोध करते हैं, वहीं विश्व भर का वामपंथ समलैंगिक विडियो सामग्री द्वारा तथा एकेडमिक स्तर पर प्राइड शाॅज के द्वारा कम आयु के बच्चों के मन में इस प्रकार का कचरा भर देना चाहता है

हाल में अमेरिका के टाॅप उद्यमी एलोन मस्क ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) से डिज्नी द्वारा प्रचारित समलैंगिक उत्तेजक सामग्री को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है।

जिसका कारण बताते हुए एलोन मस्क ने कहा है कि — “इस प्रकार की सामग्री बच्चों द्वारा देखने के योग्य नहीं है।„

एलोन मस्क के इस निर्णय पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाऐं आ रही हैं, लेकिन विशेष बात यह है कि जिस समलैंगिक वर्ग का पक्ष रखने की बात लेफ्ट करता है उन्हीं में से एक वर्ग एलोन मस्क के समर्थन में उतर आया है।

वो खुलकर लिख रहे हैं और बोल रहे हैं कि — “ हां मैं समलैंगिक हूं और एलोन मस्क का समर्थन करता हूं इस प्रकार का काॅटेंट छोटे बच्चों को नहीं दिखाना चाहिए।„

पोस्ट में दिए गये फोटो में एक ऐसे ही समलैंगिक व्यक्ति के कमेंट को दर्शाया गया है।

आप सबका इस विषय पर क्या विचार है अवश्य लिखिएगा।
— सार्थ गरुत्मान्


बात यह नहीं है कि क्या युद्ध जनसंख्या से जीते जाते हैं, इसका उत्तर होगा नहीं पाण्डव कम थे फिर भी जीते, यहूदी कम हैं इस्ल...
13/11/2024

बात यह नहीं है कि क्या युद्ध जनसंख्या से जीते जाते हैं, इसका उत्तर होगा नहीं पाण्डव कम थे फिर भी जीते, यहूदी कम हैं इस्लाम की नाक, कान में दम किया हुआ है।
बात यह है कि यह भी एक मोर्चा है जिसपर आपको लगातार कमजोर किया जा रहा है।
अब समझो कैसे —
• पहले आपसे जनसंख्या नियंत्रित करने को कहा गया..
• फिर शिक्षा व्यवस्था को सेक्युलर बनाया गया..
• आपकी आधी जनसंख्या सेक्युलर बनाई गई..
• आपकी एक चौथाई जनसंख्या जातियों में बांटी गई..
• अब वो जनसंख्या के हिसाब से संसाधन
बांटना चाहते हैं..

अब समझना आपको है कि आपको बंटकर कटना है या फिर एकात्मकता अपना कर स्वयं की रक्षा करनी है।
हमें एक होकर एक महान् राष्ट्र का निर्माण करना ही होगा।
यही हमारा एकमात्र उद्देश्य है और होना भी ऐसा ही चाहिए कि एक ऐसा राष्ट्र जहां से हमारे पूर्वज अपने रास्तों से भटक गये थे...

क्योंकि एक किताब में लिखा है कि जन्नत में शराब की नदियां तथा 72 हूरें काफिरों को समाप्त करने पर ही मिलती है।
12/11/2024

क्योंकि एक किताब में लिखा है कि जन्नत में शराब की नदियां तथा 72 हूरें काफिरों को समाप्त करने पर ही मिलती है।

Address

R4
Noida
250721

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sarth:

Share