Human News

Human News Human News 24x7 यानी चौबीसों घंटे और सातों दिन उपलब्ध है. https://www.youtube.com/

US space agency NASA, in a hypothetical exercise, has found that a potentially hazardous asteroid has a 72% chance of hi...
25/06/2024

US space agency NASA, in a hypothetical exercise, has found that a potentially hazardous asteroid has a 72% chance of hitting the Earth and we may not be adequately prepared to prevent it.

According to an official report by the space agency, NASA conducted the fifth biennial Planetary Defense Interagency Tabletop Exercise in April. On June 20, NASA unveiled the summary of the exercise, held at the Johns Hopkins Applied Physics Laboratory (APL) in Laurel, Maryland.

The tabletop exercise, apart from NASA, included nearly 100 representatives from various US government agencies and international collaborators.

While there are no known significant asteroid threats in the foreseeable future, this was done to assess the Earth's ability to respond effectively to the threat of a potentially hazardous asteroid.

NASA stated that the hypothetical exercise also provided valuable insights about the risks, response options, and opportunities for collaboration posed by varying scenarios.

The planetary defence officer emeritus at NASA Headquarters in Washington, Lindley Johnson said, “The uncertainties in these initial conditions for the exercise allowed participants to consider a particularly challenging set of circumstances. A large asteroid impact is potentially the only natural disaster humanity has the technology to predict years in advance and take action to prevent.”

The Tabletop exercise summary noted, “During the exercise, participants considered potential national and global responses to a hypothetical scenario in which a never-before-detected asteroid was identified that had, according to initial calculations, a 72% chance of hitting Earth in approximately 14 years.”

To be precise, “72% chance of Earth impact on 12 July 2038 (14.25 years warning time).”

However, this preliminary observation is not sufficient to precisely determine the asteroid's size, composition, and long-term trajectory, added NASA.

Talking about the Earth's key gaps, the summary highlighted, “Decision-making processes and risk tolerance not understood. Limited readiness to quickly implement needed space missions. Timely global coordination of messaging needs attention. Asteroid-impact disaster management plans are not defined.”

It is worth noting that this was the first exercise to use data from NASA's DART (Double Asteroid Redirection Test) mission. DART is the first in-space demonstration of a technology for defending the planet against potential asteroid impacts.

DART has also confirmed that a kinetic impactor could change the trajectory of an asteroid, stated NASA.

The report informed that in a bid to ensure that the Earth will have time to evaluate and respond to a potentially hazardous asteroid, NASA is developing NEO Surveyor (Near-Earth Object Surveyor).

NEO Surveyor is an infrared space telescope. It is designed specifically to expedite humanity's ability to discover most of the potentially hazardous near-Earth objects many years before they could become an impact threat. NASA's NEO Surveyor will be launched in June 2028.

डॉली चायवाला अब फेमस होने के बाद लोगों को चाय के साथ ज्ञान भी बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। डॉली चाय वाला का असली नाम सुनी...
18/04/2024

डॉली चायवाला अब फेमस होने के बाद लोगों को चाय के साथ ज्ञान भी बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। डॉली चाय वाला का असली नाम सुनील पटेल है और वह वीसीए स्टेडियम के बाहर अपनी चाय का स्टॉल लगाते हैं। डॉली ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक चाय की टपरी से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिलेगी, वह बस दूसरों से हटकर करने की सोच रखते थे और आज इसी वजह से वह इस मुकाम पर है। बिल गेट्स से मुलाकात के बाद डॉली की पूरी दुनिया बदल गई है और कई बड़े सेलिब्रिटी भी डॉली से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।

सभी शहरो मे रिपोर्टर, क्राइम रिपोर्टर और कैमरा मैन की आवश्यकता है. हमसे जुड़े और लोगो की आवाज बने शामिल हों बिना किसी फी...
11/03/2024

सभी शहरो मे रिपोर्टर, क्राइम रिपोर्टर और कैमरा मैन की आवश्यकता है. हमसे जुड़े और लोगो की आवाज बने शामिल हों बिना किसी फीस के बिल्कुल मुफ्त और पाएं अपना सदस्यता आईडी कार्ड.

सम्पर्क करें
Email _ [email protected]

*शरिया कानून यहां लागू नहीं होने देंगे, हमारे कल्चर से कहीं मैच नहीं करता', इटालियन PM जॉर्जिया मेलोनी की चरमपंथ पर दो ट...
19/12/2023

*शरिया कानून यहां लागू नहीं होने देंगे, हमारे कल्चर से कहीं मैच नहीं करता', इटालियन PM जॉर्जिया मेलोनी की चरमपंथ पर दो टूक*

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इस्लाम पर बड़ा बयान देते हुए सऊदी अरब पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इटली में इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब से फंडिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब एक ऐसा देश है, जहां शरिया कानून लागू है.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने इस्लाम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूरोप में इस्लाम को बढ़ावा देने की एक प्रक्रिया चल रही है. यह यूरोप के शहरों को मूल्यों के खिलाफ है. मेलोनी ने सऊदी अरब पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सऊदी अरब इटली में इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों (Islamic cultural centers) को आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है. सऊदी को लेकर उन्होंने कहा कि उस देश में शरिया कानून लागू है.

इटली की पीएम ने आगे कहा,'इस्लामिक संस्कृति की एक निश्चित व्याख्या और हमारी सभ्यता के अधिकारों और मूल्यों के बीच अनुकूलता की समस्या है. यह बात छिपी नहीं है कि इटली के ज्यादातर इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब फंडिंग कर रहा है. सऊदी अरब में शरिया लागू है और शरिया का मतलब है व्यभिचार पर पत्थर मारना, मजहब को छोड़ने पर मौत की सजा, समलैंगिकता के लिए भी मौत. मेरा मानना है कि यह प्रश्न पूछे जाने चाहिए, जिसका सामान्यीकरण नहीं किया जाना चाहिए.'

इटली की पहली महिला PM हैं मेलोनी
बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. वो एक धुर दक्षिणपंथी नेता हैं. वो धुर दक्षिणपंथी पार्टी 'ब्रदर्स ऑफ इटली' से हैं. जॉर्जिया मेलोनी साल 2008 में 31 साल की उम्र में इटली की सबसे युवा मंत्री बनी थीं. इसके चार साल बाद यानी साल 2012 में उन्होंने ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी बनाई.

सिंगापुर में कोविड में बढ़ोतरी, मास्क-इन-पब्लिक एडवाइजरी की वापसी देखी जा रही है.....15 दिसंबर को अपनी ब्रीफिंग में, सिं...
19/12/2023

सिंगापुर में कोविड में बढ़ोतरी, मास्क-इन-पब्लिक एडवाइजरी की वापसी देखी जा रही है.....

15 दिसंबर को अपनी ब्रीफिंग में, सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 3 से 9 दिसंबर 2023 के सप्ताह में कोविड मामले बढ़कर 56,043 हो गए।

इस महीने के पहले सप्ताह में, 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच, सिंगापुर में कोविड-19 मामलों की अनुमानित संख्या बढ़कर 56,043 हो गई। कोरोनोवायरस मामलों में ताजा वृद्धि के मद्देनजर, सिंगापुर में स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों, विशेषकर घर के अंदर मास्क के उपयोग की सलाह दी, और यात्रियों से हवाई अड्डों पर मास्क पहनने और खराब हवादार भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बचने जैसी सावधानियां बरतने का आग्रह किया।
15 दिसंबर को अपनी ब्रीफिंग में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 3 से 9 दिसंबर 2023 के सप्ताह में कोविड मामले बढ़कर 56,043 हो गए, जबकि पिछले सप्ताह में यह 32,035 थे।

19/12/2023

Join our WhatsApp channel for latest news updates

सऊदी अरब में 11 महीने में 56 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनाया इस्लाम, जिनमें एशियाई, अफ्रीकी, यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी नाग...
05/12/2023

सऊदी अरब में 11 महीने में 56 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनाया इस्लाम, जिनमें एशियाई, अफ्रीकी, यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी नागरिक भी शामिल. इस साल की शुरुआत से लेकर नवंबर तक सिर्फ पूर्वी प्रांत में 56 हजार से ज्यादा लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया है. क्षेत्रफल के हिसाब से पूर्वी प्रांत सऊदी अरब का सबसे बड़ा प्रांत है. दुनिया के प्रमुख मुस्लिम देशों में से एक सऊदी अरब में इस्लाम धर्म अपनाए जाने को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. सऊदी सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के सिर्फ पूर्वी प्रांत में पिछले 11 महीने में 56 हजार से ज्यादा लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया है. सऊदी में इस्लाम अपनाए जाने की यह रिपोर्ट इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि 10 साल पहले यानी साल 2013 में पूरे सऊदी अरब में सिर्फ 4200 लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया था. वहीं, साल 2016 में पूर्वी प्रांत में सिर्फ 8424 लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया था.सऊदी प्रेस एजेंसी की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से लेकर नवंबर 2023 तक पूर्वी प्रातं में 56,561 से अधिक लोगों ने इस्लाम धर्म को अपनाया है. सऊदी इस्लामिक मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस्लाम धर्म अपनाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या पुरुषों की है. रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मांतरित पुरुषों की संख्या 41,609 है, जबकि धर्मांतरित महिलाओं की संख्या 14,952 है. इस्लाम धर्म अपनाने वाले लोग विभिन्न समुदाय और क्षेत्रों से हैं. जिनमें एशियाई, अफ्रीकी, यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं.

i

Cyclonic weather; situation on Monday in Mylapore areas badly hit.These are very brief notes on the ground situation in ...
05/12/2023

Cyclonic weather; situation on Monday in Mylapore areas badly hit.

These are very brief notes on the ground situation in Mylapore zone as notcied on Monday, December 4 morning, even as the Met Department updated on the cyclone that was to hit the east coast late Monday or early Tesday.
< Stretch from Warren Road junction to St Mary’s Road point flooded – 4 ft water.

क्या लगता है आपको ......
01/12/2023

क्या लगता है आपको ......

28/11/2023

पिछले 17 दिनों से इस देश के 41 लोग उत्तराखण्ड की एक टनल में फँसे हुए हैं

🔹उसपर किसी का कोई ख़ास ध्यान नहीं गया. प्रचारमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त थे, मीडिया बिना उनके कहाँ फटकने वाला था?

🔹फिर धीरे धीरे चार राज्यों में चुनाव प्रचार समापन की और आया तब टनल में फँसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन मतलब बचाव के कार्य की कुछ बातें सुनाई देने लगीं

🔹गाजे बाजे के साथ मीडिया वहाँ पर यह दिखाने पहुँच गया कि बचाव का काम कैसे हो रहा है. यह चर्चा नहीं हुई कि इस सुरंग की क्या viability है, कौन सी कंपनी बना रही है, उसका क्या ट्रैक रिकॉर्ड है, क्या पहाड़ों में इस तरह के स्ट्रक्चर बनने चाहिए?

🔹एक साहेब आये भी, उन्होंने कहा क्रिसमस तक का वक़्त लग सकता है. बचाव अभियान के लिए इस्तेमाल की जा रही ऑगर मशीन के हिस्से टूटकर मलबे में घंस गए थे, जिसके वजह से बचाव कार्य में रुकावट आ गई.

🔹अंततोगत्वा भारतीय सेना की ‘कोर ऑफ इंजीनियर्स’ के समूह ‘मद्रास सैपर्स’ ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान सम्भाल ली है और अब मैन्युअल ड्रिलिंग करके फंसे हुए लोगों को निकाला जायेगा

🔹सुना टनल के बाहर हलचलें बढ़ गई हैं, लगता है प्रचार थमने के बाद महामानव भी फ्री हो कर पहुँचने वाले हैं.

🔹पुलिस ब्रीफ़िंग के साथ ही सड़क वग़ैरह भी समतल की जा रही है, वो सब हो रहा है जो ऑपरेशन ख़त्म होने से पहले होता है

🔸🔸ईश्वर सबको सुरक्षित रखे और सब सही सलामत अपने घर वापस पहुँचे

20/11/2023

Well played teem India 🇮🇳

20/11/2023

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Human News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Human News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share