Digital News Guru

Digital News Guru WITHOUT FAVOUR & FEAR

परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने मंडे को दिखाया दम, बिके 'बाहुबली- द एपिक' से ज्यादा टिकट* परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोर...
04/11/2025

परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने मंडे को दिखाया दम, बिके 'बाहुबली- द एपिक' से ज्यादा टिकट

* परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' पहला पोस्टर आने के बाद से ही विवादों में थी. एक समय तो लगा कि ये शायद रिलीज भी ना हो पाए.

* मगर ये ना सिर्फ रिलीज हुई बल्कि अब फिल्म ट्रेड को सरप्राइज भी कर रही है. हफ्ते के पहले वर्किंग डे को भी इस फिल्म की डिमांड सॉलिड बनी रही

अमिताभ से पंगा ले रहे करण जौहर? अगस्तय के डेब्यू पर ला रहे कार्त‍िक संग फ‍िल्म* अगस्त्य नंदा फिल्म 'इक्कीस' लेकर आ रहे ह...
04/11/2025

अमिताभ से पंगा ले रहे करण जौहर? अगस्तय के डेब्यू पर ला रहे कार्त‍िक संग फ‍िल्म

* अगस्त्य नंदा फिल्म 'इक्कीस' लेकर आ रहे हैं, जो उनके करियर की पहली थिएटर रिलीज फिल्म है
लेकिन अब उनकी फिल्म को तगड़ा कॉम्पिटीशन मिलेगा. क्योंकि करण जौहर और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' लेकर उसी दिन आ रहे हैं, जो पहले किसी और दिन आने वाली थी.

रश्मिका मंदामा 12 घंटे काम करती हैं...', बोले फिल्म थामा के डायरेक्टर, दीपिका की डिमांड पर कही ये बात*,फिल्म थामा के डाय...
03/11/2025

रश्मिका मंदामा 12 घंटे काम करती हैं...', बोले फिल्म थामा के डायरेक्टर, दीपिका की डिमांड पर कही ये बात

*,फिल्म थामा के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने बिना किसी शिकायत के 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने के लिए

* रश्मिका मंदाना की तारीफ की और दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की मांग पर रिएक्शन दिया.

भारत ने जीता विश्व कप* भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। * टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्...
02/11/2025

भारत ने जीता विश्व कप

* भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है।

* टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया।

02/11/2025

दीप्ति का जलवा, जीत के करीब भारत; दक्षिण अफ्रीका का लाइव स्कोर 221/8

* दीप्ति शर्मा ने लॉरा वोल्वार्ट के रूप में सबसे बड़ा विकेट अपने नाम कर लिया है।

* उन्होंने 101 के स्कोर पर लॉरा को आउट कर साउथ अफ्रीका को 7वां झटका दिया। इस मैच में दीप्ति की यह तीसरी सफलता थी। साउथ अफ्रीका का स्कोर 221/7

02/11/2025

दीप्ति ने किया डर्कसन को बोल्ड, दक्षिण अफ्रीका का लाइव स्कोर 209/6

* साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है। 39 ओवर में टीम के 207 रन हो गए हैं।

* कप्तान लॉरा वोल्वार्ट 98 रन बनाकर टिकी हैं। अब अफ्रीका को 66 गेंद पर 92 रन और चाहिए हैं। वहीं भारत को जीत के लिए 5 विकेट की तलाश है।

* डर्कसन भी लॉरा का साथ दे रही हैं और 34 रन बनाकर खेल रही हैं।

02/11/2025

आखिरी 15 ओवर्स बाकी

* साउथ अफ्रीका की पारी में आखिरी 15 ओवर्स बाकी हैं। 35 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट गंवाकर 183 रन बना लिए हैं।

* लॉरा वोल्वार्ट 85 और डर्कसन 23 रन बनाकर खेल रही हैं। आखिरी 90 गेंद यानी 15 ओवर्स बाकी हैं और प्रोटियाज को 116 रन की जरूरत है। जबकि भारत को 5 विकेट हर हाल में चाहिए हैं।

02/11/2025

शेफाली वर्मा ने झटके दो विकेट, कैप आउट; दक्षिण अफ्रीका का लाइव स्कोर 123/4

* शेफाली वर्मा ने गेंदबाजी में आते ही भारत के लिए कमाल कर दिया है। उन्होंने अपने पहले ओवर में लुस का विकेट लेकर साझेदारी तोड़ी थी।

* उसके बाद अपने दूसरे ओवर में शेफाली ने मारिजान कैप का विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 123/4

02/11/2025

62 पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका, बॉश खाता खोले बिना आउट, श्री चरणी को सफलता

* 12वें ओवर में 62 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। श्री चरणी ने एनेके बॉश को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता नहीं खोल सकीं।

* फिलहाल कप्तान वोल्वार्ट और सुने लूस क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 62 रन है। इससे पहले ताजमिन ब्रिट्स 23 रन बनाकर आउट हुई थीं।

02/11/2025

भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप फाइनल लाइव स्कोर: लॉरा की तेज बल्लेबाजी, विकेट की तलाश; दक्षिण अफ्रीका का लाइव स्कोर 44/0

* दक्षिण अफ्रीका ने आठ ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 44 रन बना लिए हैं।

* फिलहाल वोल्वार्ट 23 रन और ताजमिन ब्रिट्स 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

02/11/2025

भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप फाइनल लाइव स्कोर: रेणुका ठाकुर की कसी हुई शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका का लाइव स्कोर 7/0

* साउथ अफ्रीका की पारी का पहला चौका दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर आया और इसी के साथ टैजमिन ब्रिट्स ने अपना खाता भी खोला।

* दूसरे छोर पर लॉरा वोल्वार्ट 2 रन बनाकर खेल रही हैं। अपने पहले ओवर में क्रांति गौड़ ने 6 रन दिए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर के बाद 7/0

02/11/2025

भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप फाइनल लाइव स्कोर: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 299 का लक्ष्य, शेफाली-दीप्ति ने लगाए अर्धशतक

* भारतीय महिला टीम ने विश्व कप 2025 के फाइनल में पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 298 रन बनाए हैं।

* शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली। मगर टीम इंडिया 300 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाई

Address

Sector 168
Noida
201301

Telephone

+918756991727

Website

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.newsportalwala.digitalnewsguru&pcampaign

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital News Guru posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital News Guru:

Share