Digital News Guru

Digital News Guru WITHOUT FAVOUR & FEAR

जल्द गूंजेगी किलकारी, थर्ड ट्रायमेस्टर में कटरीना कैफ! भतीजे को बिगाड़ने को बेताब सनी कौशल* कटरीना कैफ-विक्की कौशल जल्द ...
08/10/2025

जल्द गूंजेगी किलकारी, थर्ड ट्रायमेस्टर में कटरीना कैफ! भतीजे को बिगाड़ने को बेताब सनी कौशल

* कटरीना कैफ-विक्की कौशल जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. इस खुशखबरी से पूरा कौशल परिवार एक्साइटेड हैं.

* वहीं चाचू सनी कौशल प्लानिंग में हैं कि वो भतीजे संग कैसी बॉन्डिंग रखेंगे. वो आने वाले बेबी को एक दोस्त की तरह बिगाड़ना चाहते हैं.

17 साल छोटी लड़की से एक्टर ने रचाई शादी, रिश्ते के खिलाफ था परिवार, मनाने में लगे 2 साल* एक्टर मनीष चौधरी और उनकी पत्नी श...
08/10/2025

17 साल छोटी लड़की से एक्टर ने रचाई शादी, रिश्ते के खिलाफ था परिवार, मनाने में लगे 2 साल

* एक्टर मनीष चौधरी और उनकी पत्नी श्रुति मिश्रा ने अपनी गैर-पारंपरिक प्रेम कहानी शेयर की.

* दोनों की उम्र में 17 साल का अंतर है. दोनों की मुलाकात थिएटर में हुई थी और शादी 2023 में हुई.

* श्रुति को अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए मनाने में दो साल लगे थे.

घने जंगल के बीच शूट हुई फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1', खूबसूरत है लोकेशन*,ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा:चैप्टर 1' इस समय सिने...
07/10/2025

घने जंगल के बीच शूट हुई फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1', खूबसूरत है लोकेशन

*,ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा:चैप्टर 1' इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है.

* इस फिल्म की शूटिंग कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता के बीच हुई है. फिल्म में असली जंगल के बीच भव्य सेट बनाया गया था.

अरबाज की बेटी से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे सलमान, साथ में पहुंचा पूरा खानदान * 58 साल की उम्र में अरबाज दूसरी बार पिता बने ह...
07/10/2025

अरबाज की बेटी से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे सलमान, साथ में पहुंचा पूरा खानदान

* 58 साल की उम्र में अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं. शूरा ने 5 अक्टूबर को एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया है. पूरे खान परिवार में इससे खुशी का माहौल है.

* शूरा खान और उनकी नन्ही बेबी इस समय हॉस्पिटल में ही हैं. वहीं बाकी घर वाले उनके मिलने हॉस्पिटल का चक्कर काट रहे हैं. कुछ देर पहले सारा काम छोड़ सलमान खान भी अस्पताल पहुंचे.

SSKTK Box Office Collection Day 4: वीकेंड पर माला-माल हुई 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', रविवार को छापे करोडों* वरुण धव...
06/10/2025

SSKTK Box Office Collection Day 4: वीकेंड पर माला-माल हुई 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', रविवार को छापे करोडों

* वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई जारी रखी है। पहले दिन 9.25 के साथ ओपनिंग करने वाली फिल्म ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।

* रिपोर्ट के अनुसार, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने पहले दिन 9.25 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था, दूसरे दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ की कमाई की।

* तीसरे दिन इसने बढ़त दिखाई और 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बात करें चौथे दिन की तो अब तक फिल्म ने 6.95 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म का चार दिन का कलेक्शन 29.2 करोड़ रुपये हो गया है।

अनीता हसनंदानी बनीं 'छोरियां चली गांव' की विजेता, बोलीं- मेरे लिए ये जर्नी काफी इमोशनल...* पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हस...
05/10/2025

अनीता हसनंदानी बनीं 'छोरियां चली गांव' की विजेता, बोलीं- मेरे लिए ये जर्नी काफी इमोशनल...

* पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 'छोरियां चली गांव' जीत लिया है. रियलिटी शो की ट्रॉफी जीतकर अनीता बेहद खुश हैं.

* इसी के साथ उन्होंने अपनी जर्नी को लेकर भी कुछ कहा है.अनीता ने शो जीतने के बाद खुशी जाहिर की.

* उन्होंने कहा- जब मैंने 'छोरियां चली गांव' का हिस्सा बनने के लिए हामी भरी थी, मुझे पता था कि यह मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बहुत आगे ले जाएगा. लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि यह अनुभव मुझे इतना बदल देगा.

Jolly LLB 3 BO: अक्षय कुमार ने तोड़ा सलमान खान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में Box Office पर बने अव्वल*  बॉलीवुड एक्ट...
05/10/2025

Jolly LLB 3 BO: अक्षय कुमार ने तोड़ा सलमान खान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में Box Office पर बने अव्वल

* बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीता है. उनकी फिल्मों को काफी पसंद भी किया जाता है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ समय से उनकी गाड़ी पटरी से उतरी हुई थी जिसे जॉली एलएलबी 3 फिल्म से उन्होंने कवरअप कर लिया है.

* साथ ही एक्टर ने सलमान खान का एक रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है.इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार ने सलमान खान की 18 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब अक्षय कुमार की 19 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.

रिया चक्रवर्ती ने दी गुडन्यूज, NCB ने 5 साल बाद लौटाया पासपोर्ट, बोलीं- सत्यमेव जयते* बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक...
04/10/2025

रिया चक्रवर्ती ने दी गुडन्यूज, NCB ने 5 साल बाद लौटाया पासपोर्ट, बोलीं- सत्यमेव जयते

* बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.

* दरअसल, एनसीबी (नारकॉटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो) ने 5 साल बाद एक्ट्रेस का पासपोर्ट लौटा दिया है. अब वो बेझिझक विदेश ट्रैवल कर सकती हैं.

* पासपोर्ट पाकर रिया काफी खुश हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी शेयर की है. ड्रग्स केस से बड़ी राहत मिलने के बाद उन्हें पासपोर्ट मिला है.

मलाइका अरोड़ा के साथ नया शो लेकर आ रहे करण जौहर, बदलेंगे फैशन इंडस्ट्री* करण जौहर एक बार फिर नया रियलिटी शो लेकर आ रहे ह...
04/10/2025

मलाइका अरोड़ा के साथ नया शो लेकर आ रहे करण जौहर, बदलेंगे फैशन इंडस्ट्री

* करण जौहर एक बार फिर नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं. ये शो फैशन से रिलेटेड होगा.जिसका नाम 'पिच टू गेट रिच' रखा गया है.

* करण जौहर के अलावा मलाइका अरोड़ा और मनीष मल्होत्रा भी इस शो में दिखाई देंगे.

Kantara chapter 1 की आंधी में उड़ी वरुण-जान्हवी की पिक्चर, कमाई में 50 करोड़ से भी ज्यादा का फासला*  सनी संस्कारी की तुल...
03/10/2025

Kantara chapter 1 की आंधी में उड़ी वरुण-जान्हवी की पिक्चर, कमाई में 50 करोड़ से भी ज्यादा का फासला

* सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर आ गई है. हालांकि कमाई के मामले में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म काफी भारी पड़ती दिख रही है.

* वरुण-जान्हवी की फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया था.

* कांतारा चैप्टर 1’ ने सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 58.81 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है.

Kantara Chapter 1 Box Office Day 1: बॉक्स ऑफिस का राजा धिराज बना कांतारा, ऐतिहासिक कमाई से तोड़ा छावा का रिकॉर्ड* ऋषभ शेट...
03/10/2025

Kantara Chapter 1 Box Office Day 1: बॉक्स ऑफिस का राजा धिराज बना कांतारा, ऐतिहासिक कमाई से तोड़ा छावा का रिकॉर्ड

* ऋषभ शेट्टी की माइथोलॉजिकल फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का जितना एडवांस बुकिंग कलेक्शन हुआ था, उसका डबल फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद थी कि ये फिल्म पहले दिन 45 से 50 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करेगी, लेकिन मूवी ने इन आंकड़ों से भी आगे निकल चुकी है।

* कांतारा चैप्टर 1 ने आते ही पहले दिन गुरुवार को 47 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का ये 7 बजे तक का आंकड़ा है। इस फिल्म का सुबह तक फाइनल कलेक्शन 60 से 70 करोड़ के बीच जा सकता है और मूवी एनिमल से लेकर जवान तक को कमाई को पहले ही दिन पीछे छोड़ सकती है।

Tere Ishk Mein Teaser: प्यार-दर्द और टूटे रिश्ते की कहानी 'तेरे इश्क में', धनुष-कृति करेंगे कमाल* डायरेक्टर आनंद एल राय ...
02/10/2025

Tere Ishk Mein Teaser: प्यार-दर्द और टूटे रिश्ते की कहानी 'तेरे इश्क में', धनुष-कृति करेंगे कमाल

* डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में आपको दो दिल टूटे-दिल जले आशिक दिखाई देंगे, जो जिंदगी की हलचल के बीच मिलते हैं.

*, उनकी प्रेम कहानी बिल्कुल आसान नहीं है.फिल्म में धनुष और कृति सेनन की जबरदस्त परफॉरमेंस देखने मिलेगी.

Address

Sector 168
Noida
201301

Telephone

+918756991727

Website

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.newsportalwala.digitalnewsguru&pcampaign

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital News Guru posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital News Guru:

Share