04/11/2025
परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने मंडे को दिखाया दम, बिके 'बाहुबली- द एपिक' से ज्यादा टिकट
* परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' पहला पोस्टर आने के बाद से ही विवादों में थी. एक समय तो लगा कि ये शायद रिलीज भी ना हो पाए.
* मगर ये ना सिर्फ रिलीज हुई बल्कि अब फिल्म ट्रेड को सरप्राइज भी कर रही है. हफ्ते के पहले वर्किंग डे को भी इस फिल्म की डिमांड सॉलिड बनी रही