K News

K News News Channel [email protected]

12/08/2025

आरोपी के लिए अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल करने से पहले सत्र न्यायालय जाना अनिवार्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट

11/08/2025

SIR और 'वोट चोरी' के आरोपों के खिलाफ विपक्ष ने निकाला था मार्च




11/08/2025

વિપક્ષના દેખાવો પર ભાજપનુ મૌન !!!

11/08/2025

AI

10/08/2025

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने विदेश मामलों के प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया

10/08/2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डोनाल्‍ड ट्रंप के भारतीय वस्‍तुओं पर टैरिफ लगाने के फैसले पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों को भारत की तरक्‍की पसंद नहीं आ रही है। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसे दुनिया की महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

10/08/2025

ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा कमेंट किया है। उन्होंने रामायण का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकी हमला हुआ। हमने हम उन हमलावरों को धर्म पूछकर नहीं, कर्म देखकर अंजाम तक पहुंचाया।

10/08/2025

क्या सुरक्षित हैं जगदीप धनखड़? कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा पूर्व उपराष्ट्रपति का पता




10/08/2025

World Lion Day


09/08/2025

व्रज - श्रावण शुक्ल पूर्णिमा
Saturday, 09 August 2025

बहेन सुभद्रा राखी बांधत बल अरु श्री गोपाल के ।
कनकथार अक्षतभर कुंकुंम तिलक करत नंदलाल के।।१।।
आरती करत देत न्योछावर वारत मुक्ता मालके ।
आसकरण प्रभु मोहन नागर प्रेम पुंज व्रजलालके ।।२।।

सभी वैष्णवों को रक्षाबंधन एवं नित्यलीलास्थ गौस्वामी श्री दामोदरजी के प्राकट्योत्सव की बधाई

🌺🍀🌹🌺🍀🌹🌺🍀🌹🌺🍀🌹

रक्षाबंधन, नित्यलीलास्थ गौस्वामी श्री दामोदरजी का प्राकट्योत्सव

श्रीजी प्रभु को नियम से लाल मलमल का पिछोड़ा व श्रीमस्तक पर छज्जेदार चिल्ला वाली पाग के ऊपर सादी मोरपंख की चन्द्रिका का श्रृंगार धराया जाता है.

गोपीवल्लभ (ग्वाल) भोग में विशेष रूप से श्रीजी को केशरयुक्त जलेबी के टूक एवं दूधघर में सिद्ध की गयी केशरयुक्त बासोंदी की हांडी अरोगायी जाती है.
राजभोग में अनसखड़ी में दाख (किशमिश) का रायता अरोगाया जाता है.

आज नियम से श्रीजी में प्रभु श्री मदनमोहनजी कांच के हिंडोलने में झूलते हैं.

🌸श्रीजी में पवित्रा की भांति ही रक्षा (राखी) भी शुभमुहूर्त से कभी प्रातः श्रृंगार दर्शन में और कभी उत्थापन दर्शन में धरायी जाती है.

पुष्टिमार्ग में सूर्योदय के समय की तिथि से त्यौहार मनाया जाता है व भद्रा रहित समय में श्रीनाथजी को रक्षा (राखी) धरायी जाती है
अतः श्रीनाथजी में श्रावण शुक्ल पूर्णिमा (शनिवार, 09 अगस्त 2025) को श्रृंगार समय में श्रीजी को रक्षा (राखी) धरायी जाएगी

श्रृंगार के दर्शन में सुबह 7:45 बजे के आसपास झालर,घण्टा बजाते हुए व शंखध्वनि के साथ श्रीजी को तिलक, अक्षत कर दोनों श्रीहस्त में एवं दोनों बाजूबंद के स्थान पर रक्षा (राखी) बांधी जाएगी. तदुपरांत भेंट की जाएगी और दर्शन उपरांत उत्सव भोग धरे जाएंगे.
श्रीजी को रक्षा (राखी) धराए जाने के पश्चात सभी स्वरूपों को रक्षा (राखी) धराई जाती हैं.

उत्सव भोग में विशेष रूप से गुलपापड़ी (गेहूं के आटे की मोहनथाल जैसी सामग्री), दूधघर में सिद्ध केशर-युक्त बासोंदी (रबड़ी) की हांड़ी, घी में तले बीज-चालनी के सूखे मेवे, विविध प्रकार के संदाना और फल आदि अरोगाये जाते हैं.
अनोसर में श्रीजी के सनमुख अत्तरदान,
मिठाई का थाल, चोपड़ा,चार बीड़ा आरसी इत्यादि धरे जाते हैं.

आज के अलावा श्रीजी को गुलपापड़ी केवल घर के छप्पनभोग (माघशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा) के दिन ही आरोगायी जाती है.

राजभोग दर्शन –

कीर्तन – (राग : सारंग)

ऐ री ऐ आज नंदराय के आनंद भयो l
नाचत गोपी करत कुलाहल मंगल चार ठयो ll 1 ll
राती पीरी चोली पहेरे नौतन झुमक सारी l
चोवा चंदन अंग लगावे सेंदुर मांग संवारी ll 2 ll
माखन दूध दह्यो भरिभाजन सकल ग्वाल ले आये l
बाजत बेनु पखावज महुवरि गावति गीत सुहाये ll 3 ll
हरद दूब अक्षत दधि कुंकुम आँगन बाढ़ी कीच l
हसत परस्पर प्रेम मुदित मन लाग लाग भुज बीच ll 4 ll
चहुँ वेद ध्वनि करत महामुनि पंचशब्द ढ़म ढ़ोल l
‘परमानंद’ बढ्यो गोकुलमे आनंद हृदय कलोल ll 5 ll

साज - श्रीजी में आज लाल रंग की मलमल पर रुपहली ज़री के हांशिया (किनारी) वाली पिछवाई धरायी जाती है. गादी के ऊपर सफेद और तकिया के ऊपर लाल मखमल बिछावट की जाती है तथा स्वर्ण की रत्नजड़ित चरणचौकी के ऊपर हरी मखमल मढ़ी हुई होती है. पीठिका और पिछवाई के ऊपर रेशम के रंग-बिरंगे पवित्रा धराये जाते हैं.

वस्त्र - श्रीजी को आज लाल रंग की मलमल का रूपहरी पठानी किनारी से सुसज्जित पिछोड़ा धराया जाता है. ठाड़े वस्त्र पीले रंग के धराये जाते हैं.

श्रृंगार – प्रभु को आज वनमाला (चरणारविन्द तक) का भारी श्रृंगार धराया जाता है. हीरे की प्रधानता से मोती, माणक, पन्ना एवं जड़ाव सोने के आभरण धराये जाते हैं.
श्रीमस्तक पर लाल रंग की छज्जेदार चिल्ला वाली पाग के ऊपर सिरपैंच, लूम, मोरपंख की सादी चन्द्रिका एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं. श्रीकर्ण में हीरा के मकराकृति कुंडल धराये जाते हैं.
श्रीकंठ में कली,कस्तूरी आदि की माला आती हैं.नीचे पाँच पदक ऊपर हीरा, पन्ना, माणक, मोती के हार व दुलडा धराया जाता हैं.श्वेत पुष्पों की मालाजी एवं विविध प्रकार के रंग-बिरंगे पवित्रा मालाजी के रूप में धराये जाते हैं.
श्रीहस्त में कमलछड़ी, हीरे के वेणुजी एवं दो वेत्रजी धराये जाते हैं.पट उत्सव का एवं गोटी जड़ाऊ स्वर्ण की आती हैं.
आरसी श्रृंगार में चार झाड़ की एवं राजभोग में सोना की डाँडी की आती हैं.


09/08/2025

Address

I Thum Sector 62
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

તટસ્થ અને સંપૂર્ણ સમાચાર

કેન્યુઝ મીડિયા ગુજરાતનું એક અગ્રણી મીડિયા નેટવર્ક છે. અમારી સાથે ગુજરાતના નામાંકિત પત્રકારો જોડાયેલા છે. કોઈ ડર રાખ્યા વગર સમાચારો આપીને લોકોની સાથે ખભેખભા મેળવીને ઊભા રહે છે.

કે-ન્યૂઝ મીડિયા 2019 માં ગુજરાતી ભાષાની ન્યૂઝ ચેનલ શરૂ કરી છે. પહેલા જ દિવસથી ચેનલે એક તફાવત સાથે પોતાને ન્યૂઝ ચેનલ તરીકે સ્થાપિત કરી દીધી હતી.

કે-ન્યૂઝ મીડિયા, કેનસન ઇન્ફર્મેશન સર્વિસીસ એક લોકશાહીના હથિયાર તરીકે કામ કરે છે. સત્તા સામે સખ્તાઇ છે, જેમાં આકરાં સમાચારો, ભયમુક્ત સમાચારો, ચર્ચાઓ, સ્થાપિત હિત વિરોધી સમાચાર છે.

કે-ન્યૂઝ મીડિયા એક મલ્ટિ-પ્લેટફોર્મ આપે છે. દર્શકોને સમાચારોની સાથે સમાજને જોડે છે. ગુજરાતના પત્રકારત્વમાં આદરણીય બ્રાન્ડ્સ ધરાવતાં સંપાદકો અને પત્રકારો સતત લોકોની વાતો સાથે સંપર્ક કરવાની તક પૂરી પાડે છે.