
10/09/2024
इंटरनेशनल बेज्जती कौन करा रहा है....?
ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का टेस्ट मैच 9 तारीख से होना था। मामूली बारिश के बाद 2 दिनों से मैदान फर्राटा लगाकर सुखाया जा रहा है। टीमों ने कह दिया है। अब दोबारा कभी यहां खेलने नहीं आएंगे।
पानी निकासी की व्यवस्था चौपट थी। स्टेडियम में बाथरूम में बर्तन धोने की व्यवस्था थी। खिलाड़ियों के खाना खाने के लिए मेज तक नहीं थी। अफगानिस्तान तक तो ठीक था। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम के सामने ऐसी दशा। वो भी दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड और खेलो इंडिया का ढोल पीटने वालों के रहते। प्रदेश की इंटरनेशनल बेज्जती कराने का जिम्मा कौन लेगा। कोई कार्रवाई वगैरह होगी या मौसम को दोष देकर निकल लेंगे। जबकि रविवार शाम के बाद से बारिश नहीं हुई।
BCCI Domestic Rajeev Shukla