Samachar Plus OTT

Samachar Plus OTT India’s Largest Hindi News Platform. Samachar Plus 24x7 gives you latest news of politics, entertainment, Bollywood, business and sports.

07/07/2025

6 जुलाई को देशभर में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. देश के अलग-अलग हिस्सों से ताजियों की तमाम तस्वीरें और वीडियोज सामने आई. तो वहीं इसी बीच, मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा बवाल हो गया. यहां तय रूट को छोड़कर घोड़ा निकालने के लिए लोगों ने बैरिकेट तोड़े, तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. तो वहीं, दूसरी तरफ बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल देखने को मिला. आरोप है कि नया टोला में एक धार्मिक स्थल पर पथराव किया गया, जिसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई. ‎

06/07/2025

PNB घोटाले के आरोपी भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. अमेरिकी प्रशासान के तरफ से इस बात की जानकारी भारत सरकार को दी गई है. अमेरिका ने बताया है कि नेहल मोदी को 4 जुलाई को हिरासत में लिया गया है. तो वहीं 17 जुलाई को मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी है, जिसमें वो जमानत की मांग कर सकता है.

05/07/2025

आयकर विभाग ने लखनऊ के बीबीडी ग्रुप से जुड़ी 20 प्लॉट की 100 करोड़ रूपए से ज्यादा बेनामी संपत्ति जब्त की है. और आपको बता दे की पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अखिलेश दास ने इस सम्पत्ति को बेनाम लोगो के नाम पे खरीदा था, जांच करने पे पता चला की जिन लोगो के नाम ये सम्पत्ति है उनकी माली हालत लाखो की ज़मीन ख़रीदने की नहीं और कई को तो ये भी नहीं पता की उनके नाम पे इतनी बड़ी सम्पत्ति है.



05/07/2025

उत्तर प्रदेश में राजस्व मामले की जांच को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. यूपी में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं मानी जाएगी. सीएम कार्यालय ने जनता दर्शन में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल स्तर की जांच पर परिर्वतन किया है. अब राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे.

04/07/2025

राजा भैया के सास-ससुर की जान को खतरा
बेटी भानवी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
डीजीपी को पत्र लिखकर की सुरक्षा की मांग
‘भानवी संपत्ति के लालच में दुर्व्यवहार कर रही हैं’

04/07/2025

तकनीकी खामियों के कारण लिया गया फैसला
नीति लागू होने के बाद दिल्ली की जनता में था भारी आक्रोश

दिल्ली में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 15 साल से पुराने पेट्रोल और 10 साल से पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. ये नीति 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाली थी. मगर जनता के भारी विरोध और तकनीकी चुनौतियों के कारण स्थगित कर दी गई है. और दिल्ली सरकार ने अपने इस फैसेले से यू-टर्न ले लिया है.

02/07/2025

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ताजा और बड़ी खबरें देखने के लिए बने रहिये
Samachar Plus OTT के साथ
चैनल को Subscribe Like और Share करें

#बड़ी_खबरें

02/07/2025

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया. देर रात वो लखनऊ स्थित अपनी मां के घर मिलने पहुंची थी लेकिन जब परिवार के लोगों ने उनके लिए गेट नहीं खोला तो उन्होंने वहां जमकर बवाल किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भानवी सिंह को घर के दरवाजे के सामने देखा जा सकता है.

01/07/2025

जुलाई का महीना शुरू हो गया है, और 1 जुलाई 2025 से ही देश में कई बड़े बदलाव भी लागू हो गए है. अब इनमें कुछ तो राहत भरे है तो वहीं कुछ जेब पर बोझ बढ़ाने वाले है. इन बदलावों का असर हर घर पर पड़ने वाला है, क्योंकि ये बदलाव घर की रसोई से लेकर रेल के सफर तक जुड़े हुए है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए भी ज से बहुत कुछ बदल रहा है.


01/07/2025

अगर आप दिल्ली में रहते है, और आपकी गाड़ी 15 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है, तो आज घर से निकलने से पहले जरा सावधान हो जाएं.क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में आज से End-Of-Life-vehicles यानी तय समयसीमा पूरी कर चुकी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अब शुरू हो गई है.

30/06/2025

देशभर में मानसून ने अब दस्तक दे दी है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक मॉनसून की मार से बाढ़ं जैसी स्थिति की तमाम तस्वीरें सामने आ रही है. पिछले एक हफ्ते से जारी भारी बारिश के वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए है. उत्तराखंड और हिमाचल में लैंड स्लाइड की कई जानलेवा घटनाएं सामने आई हैं. तो वहीं भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं. तो मौसम विभाग ने आज भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल के साथ ही मध्य प्रदेश-राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ओडिशा और झारखंड के लिए आज भी बारिश का अलर्ट है तो दिल्ली NCR में भी आज रुक रुक कर बारिश जारी है.

30/06/2025

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सासंद चंद्रशेखर आजाद को प्रयागराज के इसौटा गांव जाने से पुलिस के रोके जाने पर 29 जून को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, उत्पात मचाया, और पुलिस की 4 गाड़ियों, एक निजी बस और और राह चल रही 10 गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इन सबके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Address

2nd Floor, B-113
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Plus OTT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar Plus OTT:

Share