
19/09/2024
IIFL Finance को लेकर गुड न्यूज है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस एनबीएफसी के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगाए गए बैन को वापस ले लिया है. 4 मार्च 2024 को RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस पर बैन लगा दिया था. IIFL Finance एक एनबीएफसी है जो गोल्ड लोन, होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, माइक्रो फाइनेंसिंग, कंस्ट्रक्शन लोन और डिजिटल लोन्स बांटती है. बता दें कि 4 मार्च 2024 को जब रिजर्व बैंक ने बैन लगाया था तब इसका गोल्ड लोन AUM 26081 करोड़ रुपए का था. 5 अगस्त 2024 को यह घटकर 12162 करोड़ रुपए पर आ गया था जो आधे से भी कम है.