CricketBazz-क्रिकेटबाज

CricketBazz-क्रिकेटबाज CricketBazz-क्रिकेटबाज
न झूठ, न अफवाह, न ही हवाबाजी। हम करते हैं क्रिकेट की सीधी और सच्ची खबरबाजी।

09/07/2025

वाह जायसवाल वाह❤️




भय is बैक। From Today❤️
07/04/2025

भय is बैक। From Today❤️

हार्दिक को गाली देना आसान है। पर दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर है ये बंदा। हां अग्रेसिव रहता है और रहना भी चाहिए। गलत ...
31/03/2025

हार्दिक को गाली देना आसान है। पर दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर है ये बंदा। हां अग्रेसिव रहता है और रहना भी चाहिए। गलत क्या है इसमें। ये वो बन्दा है, जो कभी किसी का हक नहीं मारता। अपने दम पर जीता है। नए लोगों को मौका देता है। उससे भी बड़ी बात ये है कि जब नए लोग सफल होते हैं, तो ये एक इंसान कूद कूदकर जश्न मनाता है। जैसे इसी के खाते में विकेट गई हो। दो मैच में हम देख चुके हैं। इसे बोलते हैं सेल्फलेस और गेम के लिए जीने वाला प्राणी। नीचे जो फोटो लगाई है वो आज हार्दिक पंड्या का स्टेटस है। हार्दिक ने अश्विनी की सफलता को इस स्तर पर जाकर सेलिब्रेट किया है। जय हार्दिक। तय हार्दिक। ❤️ Hardik Pandya

इस आदमी को लोग इतना क्यों चाहते हैं, ये मेरी समझ से परे की बात है। जब टीम को जरूरत होती है तब ये बैटिंग करने नहीं आता। R...
29/03/2025

इस आदमी को लोग इतना क्यों चाहते हैं, ये मेरी समझ से परे की बात है। जब टीम को जरूरत होती है तब ये बैटिंग करने नहीं आता। RCB के खिलाफ हुआ हालिया मैच नया उदाहरण है। सोचिए अश्विन को भेज दिया, पर खुद नहीं आया। जानता था कि 15 का रन रेट चाहिए। मैच जितवा नहीं पाऊंगा। गुब्बारा फूट जाएगा। इसलिए खुद नहीं आया। आखिर में जब अश्विन भी आउट हो गया तो मजबूरन ये खुद आया। और कोई ऑप्शन नहीं था। इस आदमी का टीम में रोल एक ही है। विकेट के पीछे बॉल पकड़ना और एक आध स्टंपिंग करके हीरो बनना। अरे भाई सब जानते हैं तुम्हारी उम्र हो चुकी है। तो काहे जोंक की तरह क्रिकेट से चिपके हुए हो। छोड़ दो। नहीं हो रहा तुमसे। तुम्हारे फैंस के लिए अपार दुख है मुझे। और इस दुख का कारण तुम्हीं हो। मैदान छोड़ दोगे तो अच्छा होगा। न तुमसे तुम्हारे फैंस उम्मीद लगाएंगे, न उम्मीद टूटेगी, न ही वो दुखी होंगे।

टुल्ले ये ले🤣ले ले😂😅
04/03/2025

टुल्ले
ये ले🤣
ले ले
😂😅

Address

Noida
201306

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CricketBazz-क्रिकेटबाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share