The News Basket

The News Basket न लालच न डर और न कोई बहाना है
सत्यमेव जयते ही हमारा तराना है

01/11/2025

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मोहम्मद रहीस नाम की बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है जिसने पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं ।

01/11/2025

बिहार की बड़ी ख़बर
दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार ।

01/11/2025

ओखला के नूर नगर में उस समय अफरा तफ़री मच गई, जब पुलिस ने फायरिंग की और 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गो -तस्करी के आरोप में तीनों को गिरफ़्तार किया है।
Delhi Police

01/11/2025

जामिया मिल्लिया इस्लामिया
Foundation Day

31/10/2025
31/10/2025

DCP साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी से बात की आज दिल्ली में सरदार वल्लभभाई की जयंती के मौके पर कौन-कौन से प्रोग्राम का आयोजन किया गया। Delhi Police

31/10/2025

शाहीन बाग थाना क्षेत्र
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज (रन फॉर यूनिटी) एकता की दौड़ हुई उसके बाद दिल्ली के सभी इलाकों में पौधे लगाए गए हैं यह वीडियो शाहीन बाग थाना क्षेत्र का है।
हरियाली है प्रकृति की शान,
पौधे लगाना है इंसान की पहचान!

31/10/2025

Run For Unity
@ JamiaMillia Islamia

30/10/2025

दीदी स्कूटी चलती हुई, बस रुकी नहीं ।
AI

30/10/2025

ये लापवाही बच्चे की जान ले सकती थी
उत्तराखंड रुड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में सोमवार को छुट्टी के बाद कक्षा 5 के छात्र समद पढ़ाई के दौरान सो गया। अध्यापकों ने बिना कक्षा की जाँच किए कमरा ताला लगाकर चले गए। कुछ घंटे बाद बच्चे की आँख खुली तो वह खुद को बंद पाया और जोर-जोर से रोने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए और ताला तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला‌ गया।

29/10/2025

दरोगा साहब गए जेल
दरोगा साहब गिरफ्तार हो गए हैं लखनऊ में दरोगा साहब ने गैंग रेप के आरोपी का नाम काटने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, अब साहब जेल चले गए।

28/10/2025

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंसाफ की गुहार लगाते एक छात्र और उसकी बहन ने वीडियो सोशल मीडिया वायरल किया है, यह मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र की एल्डिको सिटी सोसायटी का है. यहां भाई-बहन ने सोसायटी के सेक्रेटरी समेत कुछ लोगों पर मारपीट और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है.लेकिन पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस ने एक न सुनी जिसके बाद ये वीडियो बनाई है। लड़की का यही आरोप है।

Address

Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Basket posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Basket:

Share