News 24 gti

News 24 gti बात करेंगे आपकी

17/10/2025

"दारुल उलूम देवबंद में तालिबान मंत्री का जलवा | मौलाना मदनी और जावेद अख़्तर आमने-सामने"

"तालिबान के विदेश मंत्री पहुँचे देवबंद! मौलाना मदनी ने किया स्वागत | देशभर में मचा हंगामा"

दारुल उलूम ने मुत्तक़ी को क़ासमी डिग्री (हदीस पढ़ाने की अनुमति) प्रदान की।

मौलाना अरशद मदनी (दारुल उलूम के प्रिंसिपल एवं जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष) ने उनका स्वागत किया।

"देवबंद में तालिबान लीडर का सम्मान! जावेद अख़्तर ने जताई नाराज़गी | बड़ा खुलासा"

हमारे चैनल news24gti को सब्सक्राइब, वीडियो को लाइक, शेयर करना ना भूले और आपको यह खबर कैसी लगी कमेंट जरुर करें

16/10/2025

कैराना की सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहा गया, और इसे उन्होंने पूरे समाज की महिलाओं का अपमान बताया। यह remark सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के छापुर गांव की घटना से जुड़ा है, जहां वह मौके पर पहुंचकर भावुक भी हुईं और सार्वजनिक तौर पर यह आपत्ति दर्ज की।

16/10/2025

“दिल्ली में अमीर खान मुत्तकी का भावुक पल! शैख़ुल-हिंद की टोपी-शॉल देखकर रो पड़े?” “देवबंद में कूटनीतिक तूफ़ान! मुत्तकी को मिली ‘क़ासमी’ सनद—शॉल-टोपी पर नई बहस” “हाजी रियाज़ महमूद vs दारुल उलूम? अफ़ग़ान विदेश मंत्री से दूर क्यों रखा गया?” “मुत्तकी-देवबंद मीट का इनसाइड स्टोरी: प्रोटोकॉल, भीड़ और ‘शैख़ुल-हिंद’ तबर्रुक” “क्या दारुल उलूम ‘पहचान’ से डरा? हाजी रियाज़ महमूद को मीट से अलग रखने पर सवाल”

12/10/2025

"देवबंद इस्लामिक दुनिया का बड़ा केंद्र है" — अफ़ग़ान विदेश मंत्री का बड़ा बयान!

12/10/2025

“EXCLUSIVE: NEWS24GTI पर दारुल उलूम देवबंद की लाइब्रेरी में क्या हुआ? मुत्तकी को मिली खास इजाज़त!”

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

06/10/2025

इमरान मसूद कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं (सहारनपुर) और हालिया महीनों में उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक तनाव से जुड़े मुद्दों पर लगातार मुखर रहे हैं। हाल में बरेली घटनाक्रम और ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद के बीच, उन्हें सहारनपुर में नज़रबंदी का सामना भी करना पड़ा, जिसका उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी जिक्र किया। मुख्य संदेश और थीमप्रेस कॉन्फ्रेंस का फोकस दिल्ली/उत्तर प्रदेश से जुड़े संगठनात्मक और अल्पसंख्यक मुद्दों पर पार्टी की लाइन को सामने रखना रहा, जिसमें इमरान मसूद ने अल्पसंख्यक अधिकारों और कानून-व्यवस्था में समानता की बात उठाई है, जैसा कि उनकी हालिया सार्वजनिक टिप्पणियों की धारा से स्पष्ट होता है। Imran Masood Rahul Gandhi

05/10/2025

कुतुबशेर पुलिस की मिसाल! एंटी रोमियो टीम ने दिखाई इंसानियत की जीती-जागती तस्वीर, सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य — महिला को सम्मान के साथ भेजा घर, मिशन शक्ति फेज-5 में शानदार उदाहरण

02/10/2025

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और चल रहे अभियान के तहत थाना नांगल की मिशन शक्ति फेज 5.0 एण्टीरोमियो टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शांति व्यवस्था भंग करने वालों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर पुलिस की सख्ती का हिस्सा है।इस अभियान की निगरानी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देबवंद के निकट पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम लगातार क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा वातावरण बना रहे और किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।

26/09/2025

"गांव छोड़ा, शहर में बेबसी… शमशाद की दास्तान" "गरीबी और बीमारी से जूझ रहे शमशाद की जिंदगी"

26/09/2025

देवबंद का शमशाद: गरीबी, बीमारी और बेबसी से जूझती जिंदगी जो के गांव मिरगपुर के रहने वाले मोहम्मद शमशाद सलमानी पिछले 8 साल से अपने गांव छोड़कर देवबंद में रह रहे हैं। डेढ़ साल की उम्र में ही उनकी आंखें और टांगें सामान्य से अलग हो गई थीं। आज शमशाद का जीवन गरीबी, बीमारी और बेबसी के सहारे कट रहा है।

"देवबंद के शमशाद की कहानी: गरीबी, बीमारी और बेबसी का सफर" "शमशाद की जिंदगी! गर्दन पर रसौली और 6 साल से इंतजार" "गांव छोड़ा, शहर में बेबसी… शमशाद की दास्तान" "गरीबी और बीमारी से जूझ रहे शमशाद की जिंदगी" "मौलाना महमूद मदनी से 6 साल से नहीं मिल पाए शमशाद"

हमारे चैनल NEWS24GTI को सब्सक्राइब वीडियो को लाइक, कमेंट करना ना भूले

देवबंद से बड़ी ख़बर
अब हमारी टीम लेकर आई है खास पहल – “मन की बात – जन-जन की आवाज़”।

इस मंच पर किसी भी नेता, जनप्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता को अपनी बात सीधे जनता तक पहुँचाने का मौका मिलेगा। हमारा यह प्लेटफ़ॉर्म पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है, जहाँ हर विचार और अभिव्यक्ति को सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा।

📞 संपर्क करें: 9897404006 (व्हाट्सऐप और कॉल उपलब्ध)

“आपकी बात – जनता तक” आपका अपना ब्रॉडकास्ट

25/09/2025

दीपेंद्र सिंह हुड्डा उस समय प्रियंका गांधी के साथ थे; वीडियो में यूपी पुलिस से धक्का-मुक्की के आरोप, “वॉरंट दिखाइए”

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं, तब यूपी पुलिस ने उन्हें रोका-दरफ्तार किया और लंबे समय तक “अस्थायी जेल” में हिरासत में रखा; इसी दौरान दीपेंद्र हुड्डा पुलिस के सामने टकराते हुए दिखाई दिए और उन्हें भी रोका-हिरासत में लिया गया

Address

Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 24 gti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 24 gti:

Share