The Khabar India

The Khabar India बात करेंगे आपकी

26/09/2025

"गांव छोड़ा, शहर में बेबसी… शमशाद की दास्तान" "गरीबी और बीमारी से जूझ रहे शमशाद की जिंदगी"

26/09/2025

देवबंद का शमशाद: गरीबी, बीमारी और बेबसी से जूझती जिंदगी जो के गांव मिरगपुर के रहने वाले मोहम्मद शमशाद सलमानी पिछले 8 साल से अपने गांव छोड़कर देवबंद में रह रहे हैं। डेढ़ साल की उम्र में ही उनकी आंखें और टांगें सामान्य से अलग हो गई थीं। आज शमशाद का जीवन गरीबी, बीमारी और बेबसी के सहारे कट रहा है।

"देवबंद के शमशाद की कहानी: गरीबी, बीमारी और बेबसी का सफर" "शमशाद की जिंदगी! गर्दन पर रसौली और 6 साल से इंतजार" "गांव छोड़ा, शहर में बेबसी… शमशाद की दास्तान" "गरीबी और बीमारी से जूझ रहे शमशाद की जिंदगी" "मौलाना महमूद मदनी से 6 साल से नहीं मिल पाए शमशाद"

हमारे चैनल NEWS24GTI को सब्सक्राइब वीडियो को लाइक, कमेंट करना ना भूले

देवबंद से बड़ी ख़बर
अब हमारी टीम लेकर आई है खास पहल – “मन की बात – जन-जन की आवाज़”।

इस मंच पर किसी भी नेता, जनप्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता को अपनी बात सीधे जनता तक पहुँचाने का मौका मिलेगा। हमारा यह प्लेटफ़ॉर्म पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है, जहाँ हर विचार और अभिव्यक्ति को सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा।

📞 संपर्क करें: 9897404006 (व्हाट्सऐप और कॉल उपलब्ध)

“आपकी बात – जनता तक” आपका अपना ब्रॉडकास्ट

25/09/2025

दीपेंद्र सिंह हुड्डा उस समय प्रियंका गांधी के साथ थे; वीडियो में यूपी पुलिस से धक्का-मुक्की के आरोप, “वॉरंट दिखाइए”

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं, तब यूपी पुलिस ने उन्हें रोका-दरफ्तार किया और लंबे समय तक “अस्थायी जेल” में हिरासत में रखा; इसी दौरान दीपेंद्र हुड्डा पुलिस के सामने टकराते हुए दिखाई दिए और उन्हें भी रोका-हिरासत में लिया गया

25/09/2025

पुराने साथी बाहर, विरोधी अंदर? देवबंद में BJP पर बड़ा आरोप! क्या जमीनी कार्यकर्ता अपमानित? BJP Delhi के वरिष्ठ नेता पंकज त्यागी की जीएसटी पर बात सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे,

देवबंद के पंकज त्यागी का धमाका: “GST से 7 साल लूटा गया” — पार्टी में उठे सवाल? “जब लगी फटने, GST लगी घटने”

हमारे चैनल NEWS24GTI को सब्सक्राइब वीडियो को लाइक, कमेंट करना ना भूले Anil Pundir Aam Aadmi Party - Delhi Supriya Shrinate Asaduddin Owaisi Akhilesh Yadav Imran Masood Rahul Gandhi Masrur Rana Deoband Sanjay Singh Neha Singh Rathore Bhim army saharanpur Farhan Qureshi Tasleem Qureshi Salman Usmani Sushil Bsp Sudhir Bhardwaj Singh Yogita

23/09/2025

ठाकुर अनिल सिंह ने क्या-क्या बोल दिया बीजेपी के बारे में पूरी खबर हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर देखें NEWS24GTI

“देवबंद तहसील के ग्राम रणखंडी निवासी ठाकुर अनिल सिंह पिछले लगभग 25 वर्षों से देवबंद क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय हैं; उनकी राजनीतिक यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी रही है, हालांकि वे बीते 10–11 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के साथ निरंतर संगठनात्मक व जनसम्पर्क कार्य कर रहे हैं।” Anil Pundir

23/09/2025

ठाकुर अनिल सिंह ने क्या-क्या बोल दिया बीजेपी के बारे में पूरी खबर हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर देखें NEWS24GTI

“देवबंद तहसील के ग्राम रणखंडी निवासी ठाकुर अनिल सिंह पिछले लगभग 25 वर्षों से देवबंद क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय हैं; उनकी राजनीतिक यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी रही है, हालांकि वे बीते 10–11 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के साथ निरंतर संगठनात्मक व जनसम्पर्क कार्य कर रहे हैं।”

21/09/2025

“नगर में 17 मुस्लिम सभासद” और “सपा के वरिष्ठ नेता असद जमाल फैजी ने 17 सभासदों की पोल खोली”

देवबंद में साप्ताहिक बुध बाज़ार लंबे समय से विवाद और प्रशासनिक फैसलों के कारण प्रभावित रहा है, जिससे हिंदू-मुस्लिम दोनों व्यापारी वर्ग की रोज़ी-रोटी पर असर पड़ा और जनता में नाराज़गी देखी गई है, जबकि निर्वाचित सभासदों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। नगर में 17 मुस्लिम सभासदों की मौजूदगी को लेकर जनता के एक हिस्से ने नाराज़गी जताई और बोर्ड में उनके रुख पर सवाल उठाए,

20/09/2025

असद जमाल फैजी: सादगी से संगठन तक, SP का निष्काम सिपाही

मुलायम के करीबी, पद से दूर: असद जमाल फैजी की निष्ठा की कहानी

SP की रीढ़: असद जमाल फैजी का ईमानदार सफर

अखिलेश भी मानते हैं लोहा: असद जमाल फैजी की सादगी और समर्पण

असद जमाल फैजी — SP का निष्काम सिपाही”

“देवबंद के असद जमाल फैजी—मुलायम सिंह यादव के करीबी, और समाजवादी पार्टी के शुरुआती स्तंभों में एक नाम—परिचय कम, काम ज़्यादा।”
“पार्टी की स्थापना से ही उन्होंने ईमानदारी और समर्पण को अपना धर्म बनाया। सरकारें आईं—ज़िम्मेदारियां बंटी—पर फैजी साहब ने कभी निजी लाभ नहीं माँगा। संगठन को मज़बूत करना ही उनकी प्राथमिकता रही।”

*देवबंद से बड़ी ख़बर*
*अब हमारी टीम लेकर आई है खास पहल×– *“मन की बात – जन-जन की आवाज़”।*

*इस मंच पर किसी भी नेता, जनप्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता को अपनी बात सीधे जनता तक पहुँचाने का मौका मिलेगा। हमारा यह प्लेटफ़ॉर्म पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है, जहाँ हर विचार और अभिव्यक्ति को सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा।*

*📞 संपर्क करें: 9897404006 (व्हाट्सऐप और कॉल उपलब्ध)*

*“आपकी बात – जनता तक”*

20/09/2025

“पद से नहीं, काम से पहचान—देवबंद के असद जमाल फैजी की कहानी, जिन्होंने संगठन को हमेशा ऊपर रखा।” हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और यूट्यूब पर पूरी खबर देखें NEWS24GTI पर
Full video
https://youtu.be/hTho3cDh2os?si=GtKOkORgSNgab5QX

31/08/2025

जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज, देवबंद में यूनानी चिकित्सा पर सेमिनार, जीवनशैली रोग प्रबंधन पर फोकस।

NCISM और QCI के निर्देशानुसार फैकल्टी डेवलपमेंट पहल, शिक्षण-मानकों में सुधार पर जोर।

आयुष (यूनानी) निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर जमाल अख्तर और जामिया हमदर्द के डॉक्टर वसी अख्तर सहित विशेषज्ञों की सहभागिता।

सहारनपुर के देवबंद में जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज ने यूनानी चिकित्सा पद्धति पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया, जिसमें जीवनशैली जनित रोगों के प्रबंधन पर खास चर्चा हुई। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षण-मानकों को और बेहतर बनाने के उपाय भी साझा किए गए। कार्यक्रम में आयुष के वरिष्ठ विशेषज्ञों और जामिया हमदर्द के अकादमिकों ने भाग लिया।

देवबंद स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में “लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स का प्रबंधन: यूनानी मेडिसिन के जरिए” विषय पर सेमिनार और फैकल्टी डेवलपमेंट सत्र आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य यूनानी शिक्षा प्रणाली में गुणवत्तापरक सुधार करना और छात्रों को आधुनिक चुनौतियों के अनुरूप प्रशिक्षण देना रहा।

कार्यक्रम में आयुष (यूनानी सेवाएं) के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर जमाल अख्तर ने कहा कि छात्रों में अध्ययन-रुचि और सीखने की क्षमता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम ज़रूरी हैं। जामिया हमदर्द, नई दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर वसी अख्तर ने फैकल्टी स्किल्स और टीचिंग मेथडोलॉजी में सुधार को छात्र-हित में निर्णायक बताया।

कॉलेज डायरेक्टर डॉक्टर अनवर सईद के अनुसार, वक्ताओं ने यूनानी पद्धति को सहज और वैज्ञानिक तौर पर समझाया, जिससे विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। समापन पर अतिथियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर इकरा हाशमी ने किया।

सेमिनार में प्रोफेसर. निकहत सज्जाद, डॉक्टर मोहम्मद फसीह सिद्दीकी,डॉक्टर शाईस्ता परवीन, डॉक्टर रिहाना अली, डॉक्टर रिफत अली, डॉक्टर नवेद अख्तर और डॉक्टर मोहम्मद फुरकान सहित संकाय और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संस्था ने इसे यूनानी चिकित्सा के शैक्षणिक और सामुदायिक दोनों आयामों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया।

Address

Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Khabar India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Khabar India:

Share