MiRCHA NEWS

MiRCHA NEWS This channel has a wide area of the network throughout India and Gets the latest news from world,

करीब 3.2 अरब साल पहले जब पूरी धरती पानी से ढकी थी, तब जो पहली ज़मीन समुद्र से बाहर निकली, वो जगह आज के झारखंड में मौजूद ...
31/07/2025

करीब 3.2 अरब साल पहले जब पूरी धरती पानी से ढकी थी, तब जो पहली ज़मीन समुद्र से बाहर निकली, वो जगह आज के झारखंड में मौजूद है! इसे "सिंघभूम क्रेटन" कहा जाता है, जिसकी चट्टानें धरती के शुरुआती समय की गवाही देती हैं। वैज्ञानिकों ने रिसर्च में माना है कि यहीं से पृथ्वी की ठोस ज़मीन बनने की शुरुआत हुई थी।

इसका मतलब, झारखंड सिर्फ खनिजों से भरपूर राज्य नहीं, बल्कि वो ऐतिहासिक जगह है जहां धरती ने पहली बार ‘ज़मीन’ का रूप लिया। ये भारत के लिए गर्व की बात है कि पूरी दुनिया की सबसे पुरानी ज़मीन हमारे देश में मौजूद है, और ये जगह इंसानी इतिहास से भी कहीं ज़्यादा पुरानी है!

कसम से ये ट्रम्पवा तो बौरा गया है...25% टेरिफ़ लगा दिया टेरिफ़ के साथ जुर्माना भी लगा दिया अब पाकिस्तान से हाथ मिला रिया ह...
31/07/2025

कसम से ये ट्रम्पवा तो बौरा गया है...
25% टेरिफ़ लगा दिया
टेरिफ़ के साथ जुर्माना भी लगा दिया
अब पाकिस्तान से हाथ मिला रिया है
वहां तेल निकालेगा
और
हमें जबरन बेचने को बोल रहा है........
ओये.... ट्रम्प चिचा.... तुमसे दोस्ती खत्म
अबकी बार... नो ट्रम्प सरकार....
हाँ... न तो लड्डू चढ़ेगा और न ही हवन होगा अब
समझें...

25/07/2025
भारत से 5,000 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व एशिया के दो पड़ोसी देशों थाईलैंड और कंबोडिया के बीच ता मुएन थॉम मंदिर को लेकर लं...
25/07/2025

भारत से 5,000 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व एशिया के दो पड़ोसी देशों थाईलैंड और कंबोडिया के बीच ता मुएन थॉम मंदिर को लेकर लंबे समय से चला आ रहा तनाव संघर्ष में बदल चुका है. गुरुवार सुबह से ही दोनों देशों के सैनिक सीमा पर भीषण गोलीबारी कर रहे हैं. इससे ठीक एक दिन पहले बॉर्डर पर एक लैंडमाइन धमाके में पांच थाई सैनिक घायल हो गए थे. इससे नाराज थाईलैंड ने कंबोडिया से अपने राजदूत को बुला लिया था और कंबोडिया के राजदूत को देश से निष्कासित कर दिया. फिर अगले ही सुबह दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू हो गई है.थाईलैंड के मुताबिक, ताजा संघर्ष की शुरुआत तब हुई जब सुबह 7:35 बजे सूरीन के फानोम डोंग राक जिले में ता मुएन थॉम मंदिर के खंडहरों के सामने एक कंबोडियाई ड्रोन को चक्कर लगाते देखा गया. इसके बाद 6 कंबोडियाई सैनिक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और अन्य हथियारों से लैस होकर थाई सैन्य अड्डे के सामने कांटेदार तार की सीमा के पास पहुंच गए. बता दें कि ता मुएन थॉम मंदिर भगवान Rj Richa Singh MiRCHA NEWS

रीवा जिले के तहसील क्षेत्र अंतर्गत ढकरा सोंनौरी गांव से एक खबर सामने आई है. यहां पर रहने वाली प्रियंका पटेल ने एक बच्चे ...
24/07/2025

रीवा जिले के तहसील क्षेत्र अंतर्गत ढकरा सोंनौरी गांव से एक खबर सामने आई है. यहां पर रहने वाली प्रियंका पटेल ने एक बच्चे को जन्म दिया है. नवजात के जन्म लेते ही जब डॉक्टरो की नजर उसपर पड़ी, तो वह हैरत में पड़ गए, क्योंकि अस्पताल मे जन्म लेने वाला नवजात कोई साधारण नवजात की तरह नहीं है. नवजात की शक्ल हुबहु एक एलियन की तरह है. परिजनों के मुताबिक चाकघाट अस्पताल मे बच्चे की नार्मल डिलेवरी हुई. वह आसमान्य था. उसकी हालत गंभीर थी. इसके बाद उसे रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल के ICU वार्ड मे रखा गया, जिसका इलाज किया जा रहा है.

MiRCHA NEWS

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को एक सख्त मैसेज दिया है, जिसमें भारत समेत दूसरे देशों स...
24/07/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को एक सख्त मैसेज दिया है, जिसमें भारत समेत दूसरे देशों से हायरिंग करने को मना किया है. इसमें Google, Microsoft, Meta जैसे नाम शामिल हैं. बुधवार को वॉशिंगटन में आयोजित AI Summit के दौरान ट्रंप ने अमेरिकी टेक कंपनियों को ये संदेश दिया है. साथ ही अमेरिकी टैलेंट को हायरिंग करने की भी सलाह दी है.


अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की छापेमारी। रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की 50 कंपनियों के 35 ठिकानों पर ये रेड चल रही है। मा...
24/07/2025

अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की छापेमारी।

रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की 50 कंपनियों के 35 ठिकानों पर ये रेड चल रही है। मामला 3 हजार करोड़ रुपए के बैंक लोन से जुड़ा हुआ है।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए ब्रिटेन के 2 लोगों की फैमिली का दावा है कि उन्हें दूसरे लोगों की डेडबॉडी दे दी गई। फैमि...
24/07/2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए ब्रिटेन के 2 लोगों की फैमिली का दावा है कि उन्हें दूसरे लोगों की डेडबॉडी दे दी गई।

फैमिली ने DNA मैच नहीं होने का दावा किया है। इस वजह से अंतिम संस्कार रोकना पड़ा।

Air India ने कहा है कि DNA प्रक्रिया अहमदाबाद हॉस्पिटल ने की थी, हमने नहीं।

अलविदा रतन थियम सर! आप के रंगमंच आपकी  कला का शुक्रिया - 🙏🏽
23/07/2025

अलविदा रतन थियम सर! आप के रंगमंच आपकी कला का शुक्रिया - 🙏🏽

2006 मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस में हाई कोर्ट ने सजायाफ्ता 12 दोषियों को बरी किया..  घटना :–11 जुलाई 2006 को मुंबई की ...
22/07/2025

2006 मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस में हाई कोर्ट ने सजायाफ्ता 12 दोषियों को बरी किया..

घटना :–

11 जुलाई 2006 को मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में 7 बम धमाके हुए।
ये धमाके शाम 6:24 बजे से लेकर 6:35 बजे के बीच पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों में हुए।

हमलों में 189 लोगों की मौत हुई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
बमों को प्रेशर कुकर में भरकर ट्रेनों में रखा गया था।

फैसला :–

21 जुलाई 2025 बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 दोषियों को बरी कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि:

“प्रॉसिक्यूशन आरोप साबित करने में पूरी तरह नाकाम रहा। सबूत अविश्वसनीय और प्रक्रियाएं त्रुटिपूर्ण थीं।”

जिन्हें मौत की सजा मिली थी 👇

1. कमाल अहमद मोहम्मद वकील अंसारी
2. मोहम्मद फैसल अत्ताउर रहमान शेख
3. एहतेशाम कुतुबुद्दीन सिद्दीकी
4. नवेद हुसैन खान राशिद
5. आसिफ खान बशीर खान।

जिन्हें उम्रकैद मिली थी👇

6. तंवीर अहमद मोहम्मद इब्राहिम अंसारी
7. मोहम्मद माजिद मोहम्मद शफी
8. शेख मोहम्मद अली आलम शेख
9. मोहम्मद साजिद मर्गूब अंसारी
10. मुज़म्मिल अत्ताउर रहमान शेख
11. सुहैल महमूद शेख
12. जमीर अहमद लतीफुर रहमान शेख।

इनमें से सभी को 2015 में विशेष अदालत (MCOCA कोर्ट) ने दोषी करार दिया था।

वहीद शेख नामक एक अन्य आरोपी को पहले ही 2015 में बरी किया जा चुका था।

कोर्ट ने क्या कहा :–

अभियोजन पक्ष द्वारा पेश की गई गवाहियों में विरोधाभास था। सबूत कमजोर और संदेहास्पद पाए गए। कई आरोपियों की कस्टडी में गिरफ्तारी और बयान जबरन लिए गए प्रतीत हुए।फॉरेंसिक साक्ष्य अपर्याप्त और तकनीकी रूप से दोषपूर्ण थे।

कोर्ट ने कहा, “ऐसे किसी व्यक्ति को सजा नहीं दी जा सकती, जब तक उसका अपराध पूरी तरह साबित न हो

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा  दिया ।
21/07/2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया ।

Address

16 A FILM CITY
Noida
201301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MiRCHA NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share