Journalist RK Giri

Journalist RK Giri बस्ती मण्डल की रोचक व ताजा जानकारी से अपडेट रहने के लिए फॉलो करें
(1)

26/07/2025
हर हर महादेव बाबा भदेश्वर नाथ धाम
26/07/2025

हर हर महादेव बाबा भदेश्वर नाथ धाम

26/07/2025

पकड़ी रजवाहे में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर सुभासपा नेता प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन

जनपद के पुण्य पौराणिक स्थल बाबा भदेश्वर नाथ धाम  से लेकर नागेश्वर नाथ महादेव मन्दिर अयोध्या धाम तक धार्मिक कॉरिडोर के नि...
26/07/2025

जनपद के पुण्य पौराणिक स्थल बाबा भदेश्वर नाथ धाम से लेकर नागेश्वर नाथ महादेव मन्दिर अयोध्या धाम तक धार्मिक कॉरिडोर के निर्माण, कथा मण्डप, नदी पर घाट तथा मन्दिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्यों की माँग को लेकर विधायक Ajay Singh महेश शुक्ला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग - राज्यमंत्री का दर्जा #पूर्वविधायक_चन्द्र_प्रकाश_शुक्ला_ ने MYogiAdityanath से की मुलाकात

25/07/2025

जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न से रोषः सौंपा ज्ञापन
व्यापारियों का दमन, उत्पीडन बंद कराये सरकार- सुनील कुमार गुप्ता
बस्ती। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गुरूवार को जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि जीएसटी विभाग द्वारा प्रदेश में धारा-79 के अन्तर्गत की जा रही वसूली व सर्वे छापे के नाम पर व सचल द्वारा व्यापारियो से किये जा रहे उत्पीडन को तत्काल प्रभाव से रोका जाय।
चेयरमैंन आनन्द राजपाल संयोजक सूर्य कुमार शुक्ल ने जिलाधिकारी को बताया कि उ०प्र० राज्य कर विभाग द्वारा विगत कुछ माह से व्यापारियों के विरूद्ध दमन कारी नीति अपनाते हुए उनके बैंक खातों को सीज किया जा रहा है तथा खातों से धन निकासी भी की जा रही है। जीएसटी मंे ईमेल द्वारा नोटिस दी जाती है जिससे व्यापारी उनको देख नहीं पाते है, और व्यापारियो के खाते सीज किए जा रहे है व खातो से रकम निकाली जा रही है। ईमेल देख न पाने के कारण व्यापारी ग्रेड-1 के यहां अपील भी नही कर पाते है। इसके साथ ही घोषणा के बावजूद टिब्यूनल न होने के कारण दूसरी अपील भी नहीं कर पा रहे है।
ज्ञापन देने के बाद बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि सचल दल विभाग द्वारा छोटी छोटी मानवीय भूलवश ई वे बिल सहित सभी परिपत्र होने के बावजूद गाडियो में पेनाल्टी लगाकर जुर्माना जमा कराया जाता है और अपील द्वारा रिफंड किये जाने की बात की जाती है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है और सरकार की छवि धूमिल होती है।
मांग किया कि जीएसटी की धारा 79 का दुरूपयोग बंद कराकर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद कराया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रंजीत श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चौरसिया, सतीश सोनकर, अदालत प्रसाद, आशुतोष पाण्डेय, भागवत बरनवाल, परशुराम चौधरी, शेष नरायन गुप्ता, लालजी सिंह आदि शामिल रहे।

बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं को कप्तानगंज विधायक Kavindra Chaudhary Atul-MLA  ने सौपा ज्ञापन
25/07/2025

बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं को कप्तानगंज विधायक Kavindra Chaudhary Atul-MLA ने सौपा ज्ञापन

बागेश्वर धाम द्वारा परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदनगर चौरी निवासी मृतक श्यामलाल के परिजनों को सौंपी गई 7 लाख 68 हज...
25/07/2025

बागेश्वर धाम द्वारा परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदनगर चौरी निवासी मृतक श्यामलाल के परिजनों को सौंपी गई 7 लाख 68 हजार 840 रुपए की सहायता राशि #बागेश्वर_धाम

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्नबस्ती:  मण्डलायु...
25/07/2025

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बस्ती: मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाआंे में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें। प्रदेश में जनपद और मण्डल की रैंक बेहतर करने के लिए निरन्तर सक्रिय रहकर आपसी समन्वय से कार्य करें। यह ध्यान दें कि प्रत्येक दशा में योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले। विभागीय अधिकारी जनपद स्तर पर तथा तहसील व ब्लाक स्तर पर योजनाओं की समीक्षा, प्रचार-प्रसार तथा लाभार्थियों का सत्यापन कराने हेतु अभियान चलायें। बजट के अभाव में लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति हेतु शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों से पत्राचार अवश्य करें। मण्डल में वर्षा की मात्रा अभी कम है, नहरों के द्वारा सिंचाई हेतु जल प्रबन्धन/नहरों में जल की उपलब्धता अधिशासी अभियन्ता नहर खण्ड सुनिश्चित करायें।
समीक्षा बैठक में उन्होंने सीएम डैश बोर्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन, पंचायती राज व्यवस्था, पशुओं का टीकाकरण एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु अभियान की गहन समीक्षा किया। उन्होंने किसान सम्मान निधि, वृद्धा/विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सम्बन्धी योजनाओं के सत्यापन हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सघनतापूर्वक सत्यापन करायें। किसी भी दशा में अपात्र व्यक्ति को लाभ न पहुंचायें।
उन्होंने मण्डल में यूरिया उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपनिदेशक कृषि जनपद में ब्लाकवार स्थिति की जांच एडीओ एजी के माध्यम से कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि 31 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्राम प्रधानों के कारण भुगतान बाधित है अथवा भुगतान हुआ ही नहीं है, ऐसी स्थिति में असंतोष प्रकट करते हुए तत्काल जांच कराकर कार्यवाही किये जाने का निर्देश मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी अधिकारियों को दिया।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकान्त ने किया। बैठक में डीएम बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर0, संतकबीरनगर आलोक कुमार, सीडीओ बस्ती सार्थक अग्रवाल, सिद्धार्थनगर बलराम सिंह, संतकबीरनगर जयकेश त्रिपाठी, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, डा0 राजमंगल चौधरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी वीना तिवारी, संयुक्त कृषि निदेशक आर0वी0 राम, डीपीआरओ घनश्याम सागर, सहायक उपायुक्त उद्योग जितेन्द्र कुमार गौतम, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी, एलडीएम आर0एन0 मौर्य, सुहेल अहमद सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Akhilesh Singh IAS

24/07/2025

सड़क हादसे में पलटी स्कूली वैन, कई बच्चे घायल

4 लाख 22600 पशुओं में टीकाकरण का अभियान शुरूहरी झण्डी के साथ टीमें रवानाबस्ती । गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अ...
24/07/2025

4 लाख 22600 पशुओं में टीकाकरण का अभियान शुरू
हरी झण्डी के साथ टीमें रवाना
बस्ती । गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने पशुओं को बीमारी से बचाने हेतु 45 दिनों तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान की टीम को पशु चिकित्सालय सदर के परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम में खुरपका, मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके लिये जनपद में कुल 20 टीमें बनायी गई है। चार माह से छोटे पशुओं के बच्चों, आठ माह के ऊपर गर्भित और बीमार पशुओं को टीका नहीं लगाया जायेगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता ने बताया कि जनपद में 4 लाख 22600 टीका उपलब्ध कराया गया है। टीकाकरण के साथ ही पशुओं का रजिस्टेªशन और भारत पशु धन ऐप पर अपलोड़िग का कार्य भी किया जायेगा। बताया कि टीकाकरण से पशुओं की मृत्यु दर कम हो जायेगी और उनके दूध की विदेशों में भी आपूर्ति हो सकेगी। टीकाकरण के लिये विभागीय स्तर पर कर्मचारियों में दायित्वों का वितरण कर दिया गया है। वे निर्धारित क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण का कार्य करेंगे।
टीकाकरण अभियान की टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार पशुओं की रक्षा और दुग्ध उत्पादन बढान की दिशा में गंभीर है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य डा. पी.के. वर्मा, डा. सीमा भारती, डा. अवधेश प्रसाद, डा. सतीश वर्मा, डा. विजय श्रीवास्तव, डा. सुषमा चौरसिया, डा. नजमुल इस्लाम, डा. सन्तोष श्रीवास्तव, डा. दिनेश मौर्य, डा. धर्मेन्द्र चौधरी, डा. फजील खान, डा. अजय वरूण, डा. धोबी राजू राम बुझारत, डा. अजय गौड़ के साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, अरूण शुक्ल, विनय प्रताप सिंह, अर्जुन कुमार, नियाज हुसेन, राजकुमार के साथ ही स्थानीय पैरावेटस और पशु पालन विभाग के अनेक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Address

Basti

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist RK Giri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share