Journalist RK Giri

Journalist RK Giri बस्ती मण्डल की रोचक व ताजा जानकारी से अपडेट रहने के लिए फॉलो करें
(1)

यह शिक्षक मंगला मौर्या जी है जो शिक्षक के साथ अच्छे किसान भी है इनके द्वारा केले की बेहतरीन खेती कई वर्षों से की जा रही ...
18/09/2025

यह शिक्षक मंगला मौर्या जी है जो शिक्षक के साथ अच्छे किसान भी है इनके द्वारा केले की बेहतरीन खेती कई वर्षों से की जा रही है। उन्होंने इस वर्ष भी G9 प्रजाति के केले की खेती की गई है । आप इनसे बेहतर खेती के टिप्स ले सकते हैं... see more

#कॉपी #प्रमोदओझाजी

ग्राम सभा डमरूआ जंगल में सांसद Ram Prasad Chaudhary ने किया पौधरोपण
18/09/2025

ग्राम सभा डमरूआ जंगल में सांसद Ram Prasad Chaudhary ने किया पौधरोपण

अपने गृह जनपद बस्ती में Dr Heera Lal IAS
18/09/2025

अपने गृह जनपद बस्ती में Dr Heera Lal IAS

कलवारी टांडा पुल से छलांग लगाने वाले युवक की NDRF टीम ने बचाई जान
18/09/2025

कलवारी टांडा पुल से छलांग लगाने वाले युवक की NDRF टीम ने बचाई जान

 #बस्ती  #कलवारी  #टांडा पुल को  #जेसीबी से तोड़ने का कार्य जारी
18/09/2025

#बस्ती #कलवारी #टांडा पुल को #जेसीबी से तोड़ने का कार्य जारी

सपा नेता अमित ने सड़क पर किया धान की रोपाईसड़क पर जमे पानी के निकासी की मांगबस्ती। बुधवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के ...
18/09/2025

सपा नेता अमित ने सड़क पर किया धान की रोपाई
सड़क पर जमे पानी के निकासी की मांग
बस्ती। बुधवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सदस्य एवं छात्र नेता अमित गोंड़ के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, स्थानीय नागरिकों ने महसो चौराहे के निकट जलभराव से भरी सड़क पर धान की रोपाई किया। मांग किया कि इस महत्वपूर्ण सड़क पर जल निकासी का समुचित प्रबन्ध कराया जाय। सड़क पर बरसात का पानी भर जाने से आवागमन में असुविधा हो रही है।
सड़क पर धान की रोपाई के बाद छात्र नेता अमित गोंड़ ने कहा कि बस्ती से महुली कस्बे को जोड़ने वाली सड़क अनेक स्थानोें पर जर्जर है और बरसात में आये दिन पानी भर जाने के कारण सड़क दुर्घटनायें होती रहती है। महसो चौराहे के निकट सड़क पर पानी भर जाने से व्यापारियों, स्कूल आने जाने वाले छात्रों को काफी असुविधा हो रही है। मांग किया कि तत्काल प्रभाव से सड़क से जल निकासी का प्रबन्ध कराया जाय।
सड़क पर धान की रोपाई में छात्र नेता अमित गोंड़ के साथ मुख्य रूप से विकास, गोपाल, अजय, राजकुमार मोदनवाल, रिकूं, नीरज, दुर्गेश, विशाल, इन्द्रजीत, अभिषेक आदि शामिल रहे।

एन.आर.एच.एम. पटल सहायक संदीप राय पर अनियमितता के गंभीर आरोपभाकियू नेता चन्द्रेश  प्रताप सिंह ने किया मामलों के जांच की म...
18/09/2025

एन.आर.एच.एम. पटल सहायक संदीप राय पर अनियमितता के गंभीर आरोप
भाकियू नेता चन्द्रेश प्रताप सिंह ने किया मामलों के जांच की मांग
बस्ती । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बस्ती मण्डल प्रवक्ता चन्द्रेश प्रताप सिंह ने उप मुख्यमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती में तैनात चर्चित एन.आर.एन.एम. पटल सहायक संदीप राय द्वारा विभिन्न भुगतान व कार्यों की निविदाओं में को जा रही अनियमिताओ की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में चन्द्रेश प्रताप सिंह ने कहा है कि एन.आर.एच.एम. पटल सहायक संदीप राय ने अपने विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार वर्ष 2023-24 में अपना स्थान्तरण जनपद-बाराबंकी से जनपद बस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कराया था इनके द्वारा प्राप्त विकलागता प्रमाण पत्र में यह अंकित है की वे लोकोमोटर विकलांगता (चलन संबन्धी अक्षमता जिसमें व्यक्ति को हड्डियों, जोडो, या मांस पेसियो की समस्या के कारण चलने-फिरने या शरीर के अंगो की गतिविधियों में भारी बाधा आती है) से ग्रसित है। जिसमे विकलागता का प्रतिशत 50ः भी दर्शाया गया है । बावजूद इसके मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनसे एन.आर.एच.एम. पटल सहायक का कार्य लिया जा रहा है । संदीप राय ने जब से एन. आर. एच. एम पटल सहायक का कार्य प्रारम्भ किया है तब से इनके पटल पर होने वाली निविदाओ की अनियमितताओ के मामले को लेकर अक्सर समाचार पत्र व सोशल मिडिया में चर्चाओ मंे वे बने रहते है संदीप राय के द्वारा कार्यालय में सम्बद्ध वाहनों के संचालन मैं बड़े पैमाने पर अनियमितता कर भुगतान किया गया। साथ इनके द्वारा अपनी चहेती फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए निविदाओं में भी अनियमिताए की जाती है। इसकी शिकायत पूर्व विधायक संजय जयसवाल द्वारा की गई थी जिसमें यह भी बताया गया था संदीप राय द्वारा 2023-24 में लगभग साठ लाख का भुगतान बैगर सामान आपूर्ति हुए कर दिया गया था। लेकिन संदीप राय द्वारा अपने ऊंचे रसूख के बल पर सभी शिकायतो को दबवा कर अपनी अनियमितताओ की कार्यशैली से राजकीय कोष की क्षति निरंतर की जा रही है।
भाकियू नेता चन्द्रेश सिंह ने मांग किया है कि संदीप राय के विकलांगता का पुनः परीक्षण कराने के साथ ही इनके कार्यकाल में हुए सभी भुगतान व निविदा की गहनता से जांच कराई जाय।

पुण्य तिथि पर समाजवादियों ने किया बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के योगदान पर चर्चापिछड़ों, शोषितों के हित चिंतक थे बाबू शिवदय...
18/09/2025

पुण्य तिथि पर समाजवादियों ने किया बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के योगदान पर चर्चा
पिछड़ों, शोषितों के हित चिंतक थे बाबू शिवदयाल-डा. रवि गोंड़
बस्ती । गुरूवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनके पुण्यतिथि पर याद किया। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबू शिवदयाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवनवृत्त से प्रेरणा लेनी होगी। उन्होने वंचितों, शोषितों और समाज के कमजोर लोगों को उनका हक दिलाने के लिये विपरीत हालातों में संघर्ष किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. रवि गोंड़ ‘बडकू’ ने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया अपने समय के कानूनविद, क्रन्तिकारी, समाज सुधारक, पिछड़ों, शोषितों के हित चिंतक थे। उन्होंने डॉ अम्बेडकर और कांशीराम के सानिध्य में रहकर वंचितों की लड़ाई लड़ी। वकालत के दौरान उन्होने कमजोर वर्गों को निःशुल्क न्याय दिलाने के लिये सेन्ट्रल लीगल एन्ड सोसायटी की स्थापना 1953 में की थी। अपने संसदीय काल में उन्होंने संविधान में संशोधन कराकर लोक अदालत का मार्ग प्रशस्त कराया। कहा कि बाबू शिवदयाल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि पी.डी.ए. को मजबूत करने के साथ ही समाजवादी पार्टी और विचारधारा को जन-जन में मजबूत किया जाय।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया ने पिछड़ों के आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान के लिये आजीवन संघर्ष किया। अपने जीवन काल में उन्होंने कई संगठन भी बनाये तथा कई बड़े सम्मेलन का आयोजन किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। नई पीढी को उनके योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिये।
सपा विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, राजेन्द्र चौरसिया, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, अरविन्द गोंड़, विजय विक्रम आर्य, गीता भारती, राजाराम यादव, मो. सलीम, अमित गोंड़, जमील अहमद, निजामुद्दीन, समीर चौधरी, जावेद पिन्डारी, रामशंकर निराला, संजय गौतम, अखिलेश यादव, रामशंकर चौरसिया, शकुन्तला चौरसिया, मो. हारिश, पिन्टू चौरसिया, विपिन त्रिपाठी, अजय यादव, ज्ञानी चौरसिया, बैजनाथ चौरसिया, वृजेन्द्र जायसवाल, रामस्वारथ चौरसिया आदि ने कहा कि शिव दयाल सिंह चौरसिया ने राष्ट्रीय स्तर पर तमाम जरूरतमंद गरीबों, दलितों ,शोषित समस्त पिछड़े वर्गों को सामाजिक,आर्थिक,शैक्षिक और राजनैतिक रूप से जागरूक करने का कार्य किया। 1929 में श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी ने “बैकवर्ड क्लासेस लीग” की स्थापना की । 18 सितम्बर 1995 को श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी हमेशा हमेशा के लिए चिरनिद्रा में सो गये। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पुण्य तिथि पर शिव दयाल सिंह चौरसिया को नमन् करने वालों में अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, गुलाब सोनकर, मो. सज्जू, महेश चौधरी, जीत बहादुर, रामजीत यादव, चन्द्रहास यादव, रामजग चौरसिया, मो. हाशिम, जोखूलाल यादव, मो. इरशाद, भोला पाण्डेय, अरविन्द चौरसिया, बलवन्त यादव, जमील अहमद, लालमन, मधुबन यादव, राजू सिंह, गुलाम गौस, मनोज यादव, राजेन्द्र यादव, इरशाद अहमद, मुरलीधर पाण्डेय, राजाराम यादव मुंशी, मो. युनूस, कैश मोहम्मद, राहुल सिंह, नितराम चौधरी, राजू गोड़, घनश्याम यादव, प्रवीण पाठक, रामचन्दर यादव, फौजदार यादव, अरविन्द यादव, मो. उमर, सुरेश यादव, राजेश पटेल, मदन मोहन यादव, कल्लू मोदनवाल, लक्ष्मण चौरसिया के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पत्रकार अनिल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर रेडक्रास सोसायटी ने लगाया फ्री मेडिकल कैंपबस्ती, 18 अक्टबूर। पूर्वांचल के जाने म...
18/09/2025

पत्रकार अनिल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर रेडक्रास सोसायटी ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

बस्ती, 18 अक्टबूर। पूर्वांचल के जाने माने पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव की पुध्यतिथि पर प्रेस क्लब आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कुल 163 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और डाक्टर से परामर्श लिया।

सोसायटी के सभापति डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इस अवसर पर समाचार लिखे जाने तक अजय कुमार श्रीवास्तव दिलीप कुमार राजेश कुमार पांडे संतोष श्रीवास्तव सहित16 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होने कहा ख्यातिलब्ध पत्रकार स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर मेडिकल कैम्प लगाकर रेडक्रास सोसयटी के पदाधिकारी खुद को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होने पत्रकारों का आवाहफन करते हुये कहा कि उनका समाज और राष्ट्र के निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान है इसलिये उन्हे समय समय पर अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिये।

उप सभापति डा. एलके पाण्डेय ने कहा अनिल कुमार श्रीवास्तव समाज के प्रति समर्पित थे। सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में दो बार जरूर रक्तदान करना चाहिये। रेडक्रास सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतेन्द्र कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा आदि का योगदान रहा। विनय द्विवेदी, अभिषेक श्रीवास्तव, शुभम तिवारी, आकाश अग्रहरि, अजीत सिंह, बालमुकुन्द, पंकज कुमार सहित जिला अस्पताल की टीम पूरे मनोयोग से लगी रही।

राजमोहन सिंह ‘राजू’ अध्यक्ष,  राजमणि सिंह महामंत्री घोषितठेकेदार एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मत से पदाधिकारियों का चयनबस...
18/09/2025

राजमोहन सिंह ‘राजू’ अध्यक्ष, राजमणि सिंह महामंत्री घोषित
ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मत से पदाधिकारियों का चयन
बस्ती। गुरूवार को बस्ती ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के परिसर में रामफेर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मत से एसोसिएशन पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इनमें राजमोहन सिंह ‘राजू’ अध्यक्ष, जर्नादन पाठक, शिवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, राजमणि सिंह महामंत्री घोषित किये गये।
अध्यक्ष घोषित किये जाने के बाद राजमोहन सिंह ‘राजू’ ने कहा कि अति शीघ्र कार्यकारिणी के विस्तार के साथ ठेकेदारों की समस्याओं के समाधान के लिये रचनात्मक संघर्ष तेज किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से पदुमनाथ सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अजमत, प्रदीप कुमार सिंह, राजन पाल, कौशलेन्द्र सिंह, रामभवन यादव, आशीष सिंह ‘आशू’, राम विनय दूबे, जय प्रकाश भारती, लालमन चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, संजय कुमार श्रीवास्तव, कृपाचन्द्र पाण्डेय, बलराम सिंह यादव, गुलाम हसन चौधरी, आत्माराम यादव, राजमणि पाण्डेय, विनोद कुमार चौधरी, भोलेन्द्र सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, भानू प्रताप सिंह, जमुना प्रसाद चौधरी, भरत राम चौधरी, विजय प्रताप सिंह, कर्मराज सिंह, भावेश सिंह, करूणेश प्रताप सिंह, बाल गोविन्द सोनकर, प्रियाशु सिंह, रमाकान्त सिंह, अनिल सिंह, राजेश कुमार सिंह के साथ ही अनेक ठेकेदार और एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

बस्ती: पुलिस अधीक्षक ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु 11 मुख्य आरक्षी/आरक्षी का स्थानान्तरण चौकी बभ...
18/09/2025

बस्ती: पुलिस अधीक्षक ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु 11 मुख्य आरक्षी/आरक्षी का स्थानान्तरण चौकी बभनान थाना गौर पर किया गया।

सदर तहसील में चित्र प्रदर्शनी का गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष  Mahesh Shukla  ने किया उदघाटन
18/09/2025

सदर तहसील में चित्र प्रदर्शनी का गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष Mahesh Shukla ने किया उदघाटन

Address

Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist RK Giri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share