
27/07/2025
2022 बैच की IPS अधिकारी शिवांगी गोयल…जब ये IPS बनी तब मीडिया में शिवांगी ने कहा कि मैं घरेलु उत्पीड़न का शिकार रही हूं उसने मुझे IPS बनने की प्रेरणा दी..लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि घरेलु उत्पीड़न का शिकार वो नहीं थी बल्कि उन्होंने इसके नाम पर अपने पति और उनके माता पिता का उत्पीड़न किया…अब उनको सार्वजनिक माफी अख़बारोमें छपवानी पडी हैं..आइए समझतेहैं क्या मामला है
शिवांगी की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन से 2015 में हो गई. उनका आरोप था कि ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित करते थे. 7 साल की बेटी को लेकर शिवांगी वापस अपने घर आ गईं. पिताजी ने कहा जो करना चाहती हो कर लो. शिवांगी के मन में आया क्यों न फिर से यूपीएससी की तैयारी की जाए. क्या पता मैं आईएएस बन जाऊं. 170वीं रैंक हासिल कर भी ली.
पत्रकारों से बात करते हुए शिवांगी ने जो कहा उससे मिसाल बनीं कि प्रताड़ना के बाद भी महिलाएं अपनी पहचान खोज सकती हैं. शिवांगी ने भी अपनी कहानी को वैसा ही प्रेजेंट किया. कहा था कि मैं समाज की उन शादीशुदा महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हूं कि यदि उनके साथ ससुराल में कुछ भी गलत हो तो वह डरें नहीं. उन्हें अपने पैरों पर खड़े होकर दिखाना चाहिए. महिलाएं चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं. शिवांगी को रोल मॉडल की तरह देखा गया था.
लेकिन 3 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में जब शिवांगी गोयल का मामला आया तो गजब फजीहत हो गई. दरअसल शिवांगी ने अपने पति और उसके पूरे परिवार पर कुल छह आपराधिक केस किए थे. इनमें गंभीर धाराएं शामिल थीं. जैसे आईपीसी की धारा 498ए, घरेलू हिंसा, 307 यानी हत्या की कोशिश, 376 यानी यौन उत्पीड़न और 406 विश्वासघात. इनसे अलग तीन केस घरेलू हिंसा कानून के तहत और फैमिली कोर्ट में तलाक, भत्ते जैसे मामले भी दायर किए गए थे. इन्हीं मामलों के चलते शिवांगी के पूर्व पति को 109 दिनों के लिए जेल रहना पड़ा और ससुर को 103 दिनों के लिए. समझ यह आया कि महिला आईपीएस, एक अधिकारी ने अपने पूर्व पति और ससुराल वालों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया था..शिवांगी ने यहां तक अपने पिता तुल्य ससुर पर आरोप लगाया कि वो उनके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए..सोचिए इस तरह का आरोप लगाकर शिवांगी को नींद कैसे आती होगी.. वकीलों को भी नमन है कि ऐसे आरोप लगवाते हैं..वो भी बिना जांच के…अब शिवांगी के साथ उन पुलिस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिसने बिना जांच किए ऐसी धारा लगाई..