03/11/2025
जनपद फतेहपुर सहकारी समितियां में डीएपी खाद लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन के बाद भी सुबह से शाम तक लंबी-लंबी कारों में खड़े नजर आ रहे हैं किसानों का कहना है घर के मुखिया को खाद लेने के लिए सहकारी समितियां में लाइन में बैठने के लिए रोज सुबह आते हैं और शाम को चले जाते हैं इसके बावजूद भी खाद नहीं मिल पाती है इधर गेहूं की बुवाई भी आ रही है हम सभी बहुत परेशान हैं हमारी पीड़ा को सरकार समझे। सहकारी समिति अहमदपुर कुसुंबा लोगों से बातचीत हुई