PNI Talks

PNI Talks International Wire News Agency (PNI), Asia's 2nd Largest Wire News Agency Awarded By Broma Worldwide Rating Agency USA.

41 साल बाद एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया।    💪💪🇮🇳🇮🇳
28/09/2025

41 साल बाद एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया।

💪💪🇮🇳🇮🇳

https://www.facebook.com/share/p/1FCUeJKJFH/
30/08/2025

https://www.facebook.com/share/p/1FCUeJKJFH/

बिहार सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है: छोटी नर्सरी योजना। इस योजना के तहत, नर्सरी लगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे पौध उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। योजना का उद्देश्य है निजी क्षेत्र में फलों और पौधों की नर्सरी को बढ़ावा देना, किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और पारंपरिक खेती से बाहर निकलकर बागवानी को अपनाने के लिए प्रेरित करना। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इच्छुक किसानों को आवेदन के लिए बिहार उद्यान निदेशालय की वेबसाइट यहां जाकर आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे। जानिए कैसे यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद कर सकती है। क्या आप भी अपने क्षेत्र में इस योजना का लाभ लेने के बारे में सोच रहे हैं? अपने विचार कमेंट में साझा करें! #बिहार #किसान #बागवानी

https://tinyurl.com/748907

PNI Talks
20/05/2025

PNI Talks

https://youtu.be/jm_Y09eg-uA
17/05/2025

https://youtu.be/jm_Y09eg-uA

🔴बिहार में पकड़ा गया गद्दार विधायक ! पाक के लिए फूट फूट कर रोया ! PAKISTAN | SOFIYA QURESHI ...

ईद मुबारक….
10/04/2024

ईद मुबारक….

22/03/2024

बिहार के सुपौल में बनने वाली भारत की सबसे लंबी पुल जो बकौर से मधुबनी होते हुए दरभंगा तक जाने वाली मार्ग को जोड़ेगी। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही है, जो 171 पिलर बनना है जो लगभग पूरी होने को है। आज शुक्रवार को सुबह करीब 7:00 बजे पिलर संख्या 154 पर 12 गार्डर टूट कर गिर गया है। जहां 10 से अधिक लोगों की बुरी तरह से घायल होने की खबर है। तो वहीं 20 से अधिक लोगों की टूटे गार्डर के अंदर दबकर मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि सुपौल डीएम कौशल कुमार द्वारा 10 मजदूर की घायल व 01 की मृत्यु होने की पुष्टि हो पाई है।
लोगों ने आक्रोश जताते हुए प्रशासन से कहा कि मलवे के अंदर में दबे मजदूरों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर निकाला जाए। मामले को लेकर आम जनताओं की आक्रोश आसमान चढ रहा था, जिसपर काबू पाने के लिए सुपौल डीएम, एसपी, एसडीओ, सुपौल सदर बीडीओ, एनडीआरएफ जवान सहित जिले के सभी थाना से प्रशासन खरे उतरे। वहीं सुपौल के पिपरा विधानसभा विधायक रामविलास कामत पहुंचे तो वहीं बिहार के वर्तमान राज्य मंत्री नीरज कुमार बबलू भी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए कहा कि घटना के जिम्मेवार और गुणवत्ता की सरकार द्वारा जांच टीम गठित कर दी गई है। जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। हांलांकि खास बात यह है कि लोगों का मानना है कि घटना के 12 घंटे बाद और आज शाम 5 बजे तक भी मलवे को हटाने में प्रशासन की हर कोशिश नाकामयाबी साबित हो पा रही है।

सुपौल बिहार से आशु राजा के साथ संतोष आनन्द की रिपोर्ट।

रिपोर्टर मोहम्मद नजीर आलमपैनोरमा हॉस्पिटल के द्वारा लगाया गया फ्री जांच स्वास्थ्य शिविर आज तारीख 19 =2=2024 को गांव चापि...
19/02/2024

रिपोर्टर मोहम्मद नजीर आलम

पैनोरमा हॉस्पिटल के द्वारा लगाया गया फ्री जांच स्वास्थ्य शिविर

आज तारीख 19 =2=2024 को गांव चापिंग पंचायत टुडि वार्ड नंबर 13 प्रखंड छातापुर में कैंप लगाया गया जिसमें मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का पैनोरमा हॉस्पिटल के तरफ से किया जा रहा है जिसमें अनुभवी डॉक्टर के द्वारा एवं अनुभवी गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर लुसी के द्वारा फ्री स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया जा रहा है पैनोरमा हॉस्पिटल के तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद नजीर आलम डॉक्टर अनुपम कुमार डॉक्टर लुसी डॉक्टर नीमा एवं मोहम्मद गुलाम राजीव, झरना]
वहां के ग्रामीण भी जबरदस्त भाग लिए जिसमें उपस्थित नईम मोहम्मद समीम मोहम्मद जहूर आलमRJD. मोहम्मद मंजूर मोहम्मद शाहबाज रूपाली मोहम्मद समीम चापिंग मोहम्मद जब्बार मोहम्मद आरिफ मोहम्मद वकील और मोहम्मद बारीक मोहम्मद इरशाद मोहम्मद शेखावत मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद रुस्तम इत्यादि मौजूद रहे।
देखिए लिए क्या कुछ कहा है यहां के ग्रामीणों ने l

आज दिनांक 18.02.2024 को श्री कौशल कुमार, भा0प्र0से0, जिलाधिकारी, सुपौल एवं श्री शैशव यादव, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सुप...
18/02/2024

आज दिनांक 18.02.2024 को श्री कौशल कुमार, भा0प्र0से0, जिलाधिकारी, सुपौल एवं श्री शैशव यादव, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सुपौल द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सुपौल में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उन्हें चुनाव पूर्व, मतदान दिवस, एवं मतदान के बाद की जिम्मेदारियों एवं दायित्व्यों के बारे में बताया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी असामाजिक तत्व एवं चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आम लोगों के बीच में घूम कर वोट करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी।
साथ ही सभी को टीम वर्क के साथ काम करने एवं आपसी समन्वय बनाने तथा भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश दिया।

लोक सभा चुनाव 2024 का इसी के साथ सुपौल जिला में सुगबुगाहट शुरू हो गई।

उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, सुपौल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुपौल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुपौल, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सुपौल एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

18/02/2024

वर्तमान मे फेसबुक और वाटस्प के माध्यम से वायरल हो रही ये वीडियो और तस्वीरें सुपौल जिला मुख्यालय से स्टे पिपराख़ुद के वार्ड नंबर 6 का बताया जारहा हे....जिसमें खुलेआम अवेध हथियारों का प्रदर्शन और अंधाधुंध गोलीबारी के साथ-साथ
प्रतिबंधित शराब की भी बारे सान से नुमाइश की जा रही हे...
स्थानी सूत्रों की माने तो इस गैंग में पिपरा खुर्रद के युवकों के साथ बाहरी असामाजिक तत्व के भी युवक सामिल हे ! आपकों बताते चलें के सभी विवादित वीडियो खुद गोलू साफि पिता अशोक साफि पिपारा खुर्रद ने बरी.निर्भीकता से अपने फेसबुक आई डी गोलू भाई किंग् से अपलोड कर वाइरल किया हे

इस प्रकार के विषयों पर सोंचने और समझने मात्र से सब ठीक नहीं होने वाला...आज की युवा पीढ़ी का एक बरा तबका नशे और अपराध को फैशन की तरह अपना कर खुद को सिलेब्रिटी साबित करने में खुद तो अपने भविष्य को अंधकारमय कर ही रहे हे साथ साथ अपने परिवार को भी गर्क में धकेल रहे हें....
अपनी नाजायज और सो ऑफ जरूरतों को पूरा करने केलिए जाहिर हे के सबसे आसान और सस्ता रास्ता उन्हें अपराध का समझ आता हे और पहले तो अपने शौक के लिए उस रास्ते पर चलते हे बाद मे अपराध उनका मुख्य पेशा और जरूरत मे तब्दील हो जाती हे......

ऐसे में एक बेहतर सामाज और अपराध मुक्त गांव की तमन्ना करने से पहले ऐसे युवको के अविभावको के अलावे सामाज की भी जिम्मेवारी बनतीं हे के इस प्रकार के दुस्साहस करने वाले के बिरोधी में न्यायसंगत कदम उठाए.....और स्थानीय प्रशासन को इस प्रकार की घटनाओं की सूचना देकर इस प्रकार के लोगों पर कार्यवाही की मांग करे

रिपोर्ट: आशु राजा के साथ संतोष आनन्दस्थान : सुपौल बिहार।*सुपौल में जिला स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन व  लोहिया स्वच्छ बिहार ...
19/01/2024

रिपोर्ट: आशु राजा के साथ संतोष आनन्द
स्थान : सुपौल बिहार।

*सुपौल में जिला स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक बायोगैस प्लांट की हुई स्थापना।*

मालूम हो कि आज सुपौल जिला में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जिला स्तर पर एक बायोगैस प्लांट की स्थापना तथा संचालन हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके तहत् पशुओं के गोबर से गैस तैयार कर ईंधन के रूप में सामुदाय को उपलब्ध कराया जाना है और इसमें तैयार होने वाला स्लरी को खाद के रूप में किसानों को बेचकर राजस्व प्राप्त किया जाएगा। जानकारी अनुसार
विभाग द्वारा प्राप्त लक्ष्य व दिशा-निर्देश के अनुरूप सुपौल जिला में बायोगैस गोबरधन प्लांट की स्थापना व संचालन हेतु जमीन, सदर प्रखंड के अमहा पंचायत में चिन्हित किया गया है। क्योंकि यहां समुदाय द्वारा बृहत तौर पर पशुपालन किया जाता है। बायोगैस निर्माण व संचालन हेतु विभाग ने निदान एजेंसी को संबंद्ध कर दिया है। जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सुपौल द्वारा संबंधित निदान एजेन्सी से बायोगैस निर्माण हेतु DPR की माँग की गई। DPR का अनुमोदन जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सुपौल ने निदान एजेन्सी को बायोगैस गोबर्धन प्लांट की स्थापना एवं सामुदाय को जागरूक करने के लिए चिन्हित किया है। बायोगैस प्लांट में गोबर की उपलब्धता तथा तैयार ईंधन के सप्लाई हेतु सामुदाय के 35 परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है। बायोगैस प्लांट की क्षमता 80 घनमीटर है, जो 35 परिवारों को रसोई हेतु ईंधन प्रतिदिन उपलब्ध करायेगी। बिहार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार एवं ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को उद्घाटन कर शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में मंत्री द्वारा लाभुकों को गैस चुल्हा का वितरण भी किया गया। मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस गैस का कीमत एलपीजी गैस सिलेण्डर की तुलना में कम दरों पर प्राप्त होगा। वहीं विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्लांट में दिए गए पशुओं के गोबर की कीमत भी किसानों को मिल जाएगा। जहां इस बायोगैस प्लांट की स्थापना व संचालन से समुदायों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी,
सुपौल।

Happy Lohri…..
13/01/2024

Happy Lohri…..

12/01/2024

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित ""अर रशीद नर्सिंग होम"" ने, मरीज़ों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की बेह्तरीन सौगात देने का किया एलान !

आपको बता दें कि ""अर राशिद नर्सिंग होम"" के व्यवस्थापक - *रिजवान आलम ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि हमारे इलाके के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना परे, इसलिए एक ही छत के नीचे कुशल चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के साथ साथ सभी प्रकार की - जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, OPD, IPD, NICU, ICU, मेडिसीन काउंटर से लैस 24 घंटे सेवा वाली इस मल्टि स्पेशियलिटी अस्पताल की शुरुआत किया गया है। हमारे संस्था के संस्थापक डॉक्टर मजहर रशीद ने, *नववर्ष और गणतंत्र दिवस* की सौगात के तौर पर अपने संस्थान का स्वास्थ्य कार्ड जारी किया है! जिस स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से आम लोग लाभान्वित होंगे। खास बात यह है कि चिकित्सीय संस्थान द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्ड पर एक परिवार के चार लोगों को एक वर्ष तक,,,, मुफ्त OPD सुविधा"" के साथ साथ, सभी प्रकार के जांचों पर 25% की विशेष छूट व अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी! उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां कुशल और व्यवहारिक डाक्टर तथा योग्य प्रशिक्षित स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।

सुपौल बिहार से संतोष आनन्द की रिपोर्ट।

Address

E168, Sector 63, Noida (UP)
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PNI Talks posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PNI Talks:

Share

PNI MEDIA INSTITUTE

PNI invites Franchise Proposal For Open Media Institute In Pan India, Very Low Investment and Hug Income, Interested Party May Contact Till 28 Feb 2018.