NBT Movies

NBT Movies Get All the latest Bollywood News, Film Gossips, Movie News, Latest Photos and Galleries from Bollywo

'बिग बॉस 19' को आखिरकार एक नया कप्तान मिल गया है। प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी के बीच टक्कर के बाद मृदुल आखिरकार जीत गए ह...
21/10/2025

'बिग बॉस 19' को आखिरकार एक नया कप्तान मिल गया है। प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी के बीच टक्कर के बाद मृदुल आखिरकार जीत गए हैं और घर के नए कैप्टन बन गए हैं। वहीं, इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी हुए हैं जो बड़े नाम हैं।

दिवाली के जश्न के कारण आठवें हफ्ते में कोई एलिमिनेशन न होने के बाद, बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स अब इस हफ्ते नॉमिनेशन के एक और दौर के लिए तैयार हैं। पिछले हफ्ते मालती चाहर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन बाद में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने उन्हें सुरक्षित घोषित कर दिया।

21/10/2025

राखी सावंत और मीका सिंह में खत्‍म हुई अनबन, अरसे बाद दोनों में द‍िखी प्‍यार भरी मस्‍ती

21/10/2025

जावेद अख्‍तर और दीया मिर्जा ने दिवाली पर दी धमाकेदार पार्टी, स‍ितारों से रोशन हुआ समां

बॉबी ने यह भी बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र सोते समय हमेशा लाइट जलाकर रखते थे और यह आदत आज भी उनकी है। बॉबी ने कहा- मुझे ...
21/10/2025

बॉबी ने यह भी बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र सोते समय हमेशा लाइट जलाकर रखते थे और यह आदत आज भी उनकी है। बॉबी ने कहा- मुझे अंधेरा पसंद नहीं है। यह बहुत दिलचस्प बात है क्योंकि बहुत से लोग सोचते समय, मैं कुछ ऐसे लोगों को जानता हूं जो लाइट बंद करके सोते हैं।

'यह कहने का एक तरीका है। लेकिन मुझे अंधेरा पसंद नहीं है। और मेरी पत्नी और मेरे बीच हमेशा झगड़ा होता रहता है। हमने जमीन पर एक नाइट लाइट लगा रखी है। क्योंकि मुझे अंधेरा पसंद नहीं है।'

21/10/2025

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में स‍ितारों से सजी शाम, देख‍िए कौन-कौन पहुंचा

21/10/2025

'थामा' पब्‍ल‍िक रिव्‍यू: कैसी है आयुष्‍मान रश्‍म‍िका की हॉरर-कॉमेडी, देख‍िए क्‍या कह रही है जनता

जर्मन-पोलिश मूल की एक्‍ट्रेस क्लॉडिया सिएस्ला ने 'बिग बॉस 3' में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वह 'क्या कूल हैं हम' और 'देसी ...
21/10/2025

जर्मन-पोलिश मूल की एक्‍ट्रेस क्लॉडिया सिएस्ला ने 'बिग बॉस 3' में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वह 'क्या कूल हैं हम' और 'देसी कट्टे' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ उनका आइटम नंबर 'बलमा' सुपरहिट रहा। बीते कुछ समय से वह एक्‍ट्रेस होने के साथ ही न्यूट्रीशियनिस्ट के रूप में भी प्रैक्टिस कर रही हैं। नवभारत टाइम्‍स से क्‍लॉडिया ने शेफाली जरीवाला संग अपनी आख‍िरी मुलाकात, सलमान खान से रिश्‍ते पर बेबाक बातचीत की है।

क्लॉडिया ने सेलेब्‍स में कथ‍ित तौर पर पॉपुलर रहे Ozempic के हानिकारक प्रभाव से लेकर अपनी लव लाइफ तक पर खुलकर बात की है। पढ़‍िए, क्‍लाउडिया सिएस्‍ला के एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू के अंश-

21/10/2025

'एक दीवाने की दीवानियत' रिव्‍यू: जनता ने बताया कैसी है हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फ‍िल्‍म

एक्ट्रेस पवित्रा पुनियाऔर एजाज खान का ब्रेकअप हुए काफी लंबा वक्त हो चुका है और अब एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार फिर से लौ...
21/10/2025

एक्ट्रेस पवित्रा पुनियाऔर एजाज खान का ब्रेकअप हुए काफी लंबा वक्त हो चुका है और अब एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार फिर से लौट आया है। इस बार वो इंडस्ट्री से किसी को डेट नहीं कर रही हैं बल्कि बिजनेसमैन के इश्क में हैं। उन्होंने उनके परिवार के साथ दिवाली मनाने की बात भी कही।

बाद में पवित्रा ने अपने अलगाव के कारणों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनके रिश्ते में बहुत ज्यादा पुरुषत्व और बहुत ज्यादा स्त्रीत्व अलग-अलग समय पर हावी रहा, जिससे बेमेलता पैदा हुई।

किम कार्दशियन की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और चर्चा होने लगी है कि क्या उन्होंने एक और प्लास्टिक ...
21/10/2025

किम कार्दशियन की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और चर्चा होने लगी है कि क्या उन्होंने एक और प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसे छुपा रही हैं? किम कार्दशियन ने पूरा चेहरा पर मास्क से ढका हुआ है। आंखें और बाल तक नहीं दिख रहे हैं।

किम कार्दशियन पहले ही कई बार प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं, जिसकी चर्चा रही है, पर ऐसा लगता है कि उन्होंने एक और सर्जरी करवाई है। हाल ही लॉस एंजेल्स में हुए पांचवें वार्षिक अकादमी संग्रहालय समारोह से किम कार्दशियन का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद से ऐसी चर्चा हो रही है। किम कार्दशियन ने पूरे चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। उनका पूरा सिह और चेहरा फुल मास्क से ढका हुआ था। इससे सोशल मीडिया पर कई लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या किम कार्दशियन ने एक और प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसे वह छुपा रही हैं?

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपनी बेतुकी बातों को लेकर खबरों में बने रहते हैं। वो कुछ भी बोलने से पहले सोचते नहीं हैं...
21/10/2025

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपनी बेतुकी बातों को लेकर खबरों में बने रहते हैं। वो कुछ भी बोलने से पहले सोचते नहीं हैं और इसी के चलते चर्चे में भी आ जाते हैं। हाल ही में उन्होंने दिवाली की तुलना गाजा की स्थिति से कर दी जिसके बाद लोगों ने अपनी बातों से ही उन्हें धुन डाला।

63 वर्षीय फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी', 'शिवा' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, उन्होंने 27 साल बाद 'पुलिस स्टेशन में भूत' प्रोजेक्ट के लिए 'फैमिली मैन' एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ फिर से काम किया है।

अक्‍टूबर महीने के इस नए हफ्ते की शुरुआत जहां दिवाली के जश्‍न के साथ हुई है, वहीं अंत OTT पर बैक टू बैक 11 नई फिल्‍मों और...
21/10/2025

अक्‍टूबर महीने के इस नए हफ्ते की शुरुआत जहां दिवाली के जश्‍न के साथ हुई है, वहीं अंत OTT पर बैक टू बैक 11 नई फिल्‍मों और वेब सीरीज की रिलीज से होने वाला है। अगले सात दिनों में ओटीटी पर रोमांस, कॉमेडी, थ्र‍िलर और ड्रामा का जबरदस्‍त डोज मिलने वाला है। 20 अक्‍टूबर से 26 अक्‍टूबर 2025 के बीच, एक ओर जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' रिलीज होने वाली है। वहीं, पवन कल्‍याण और इमरान हाशमी की धमाकेदार एक्‍शन-थ्र‍िलर 'दे कॉल हिम ओजी' भी दस्‍तक देने वाली है। कल्‍याणी प्रियदर्शन की ब्‍लॉकबस्‍टर सुपरहीरो फिल्‍म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' भी सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर अंधेरी शक्तियों और छिपी साजिशों की दुनिया से धूम मचाने वाली है।

आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते रिलीज हो रही नई वेब सीरीज और फिल्‍मों की लिस्‍ट पर-

Address

Times Center, FC-6, 1st Floor, Film City
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBT Movies posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share