Haryana Today

Haryana Today खबर ही हमारा जीवन है सदैव यही कोशिश रहेगी कि हर वर्ग से जुड़ी जानकारी आप लोगो तक पहुंचाए।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
04/12/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Radhika Thakur, Juan Jesus Lopez Gutierrez, Harish Kumar Vanal Khudani, Suraj Kala, हेमंत मीना रतियापुरा, Sarfaz Malik, Mustafa Alam, Melody Aninipo, Shivanand Shiv

02/11/2024

कनाडा ने भारत को घोषित किया दुश्मन देश ! भड़के रूस-चीन ।

इस लड़के का नाम दिव्य है पिता का सतेन्द्र है।  और ये भानीराम (टेलर) सुपुत्र श्री लालचंद मेंघवाल का भांजा है। जो नेठराना ...
01/11/2024

इस लड़के का नाम दिव्य है पिता का सतेन्द्र है। और ये भानीराम (टेलर) सुपुत्र श्री लालचंद मेंघवाल का भांजा है। जो नेठराना गांव से दोपहर 1 बजे से गायब हैं।
ये कही भी दिखाई दे तो सुचना दे।
भानीराम मेघवाल -8302080164
रोहिताश मेघवाल -9783240085

सभी साथियों से निवेदन है कि आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

गुमशुदा की तलाश.........इन भाई साहब का नाम इमचंद गोस्वामी गाजूवास गड़ाना के है ये आज 29-10-2024 को सुबह घर से बिना बताए ...
31/10/2024

गुमशुदा की तलाश.........

इन भाई साहब का नाम इमचंद गोस्वामी गाजूवास गड़ाना के है ये आज 29-10-2024 को सुबह घर से बिना बताए निकल गए है घर वाले बहुत परेशान है कोई भाई बंधु इनको देखे तो तुरंत इन नंबर पर सूचना दे 6376303713

31/10/2024

IPS बताकर तय हुई सगाई, करता था परचून की दुकान पर काम, ट्रेनिंग सेंटर के बाहर खिंचवा लेता था फोटो, साला घूमने गया तो खुल गई पोल ।

यह बैग दिनांक 30-10 -2024 सुबह 5:35 बजे भादरा आने वाली ट्रेन में किसी का छूट गया है किसी भाई का हो तो संपर्क करें 977203...
30/10/2024

यह बैग दिनांक 30-10 -2024 सुबह 5:35 बजे भादरा आने वाली ट्रेन में किसी का छूट गया है किसी भाई का हो तो संपर्क करें 9772030863 भगवाना राम महिया भादरा।

29/10/2024

एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाए कि जब वह इंटरव्यू के लिए तन्मय भट्टाचार्य के आवास पर पहुंची तो वह उनकी गोद में बैठ गए। वहीं उनका व्यवहार आपत्तिजनक था। इसके बाद भट्टाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

29/10/2024

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मध्य दिल्ली के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने इस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मैराथन के आयोजन के कारण मंगलवार को मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा। चूंकि मंगलवार को सुबह 7:40 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1 से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई जाएगी। ऐसे में कुछ यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं।

28/10/2024

हत्या, लूट, अपहरण समेत दर्जनों अपराधिक घटनाओं में नामजद कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी साेनभद्र के जिला कारागार से जमानत पर रिहा हो गया।

28/10/2024

छुपम-छुपाई खेल में प्रेमी को सूटकेस में बंद कर सोने चली गई प्रेमिका, लवर की हो गई मौत; बचने के लिए रच डाली ये कहानी



अमेरिका में मर्डर का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. महिला ने खेल ही खेल ने अपने प्रेमी को एक सूटकेस में बंद कर दिया. इसके बाद जब सांस घुटने की वजह से प्रेमी छटपटाने लगा और सूटकेस खोलने की गुहार लगाने लगा तो महिला ने उसे पहले हुई कथित बेवफाई के ताने देने शुरू कर दिए. कुछ ही देर में प्रेमी की दम घुटने से अंदर मौत हो गई. अब 4 साल बाद जूरी ने महिला को सेकंड- ग्रेड हत्या का दोषी ठहराया. अब जूरी 2 दिसंबर को सजा का ऐलान करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा में रहने वाली सारा बून (47 वर्ष) का अपने प्रेमी जॉर्ज टोरेस जूनियर (42 वर्ष) के साथ अफेयर था. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में बून ने अपने प्रेमी को फ्लैट पर बुलाया, जहां पर दोनों ने बैठकर काफी शराब पी. इसके बाद दोनों लुका-छिपी का खेल खेल रहे थे.
ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय के एफिडेविट के मुताबिक, कपल का मानना था कि अगर वे सूटकेस के अंदर छिपते हैं तो यह काफी मजाकिया और दिलचस्प होगा. इसके बाद सारा बून ने टोरेस को नीले सूटकेस में बंद कर दिया. उसने देखा कि टोरेस की दो उंगलियां सूटकेस से बाहर निकल रही थी. इससे बून ने अंदाजा लगाया कि वह खुद को मुक्त करके बाहर आ जाएगा. इसके बाद वह उसे अंदर बंद करके अपने बिस्तर पर सोने चली गई. उसने उम्मीद जताई कि वह भी उसके साथ आएगा.
बून के मुताबिक, जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि सूटकेस के अंदर मौजूद टोरेस मरा हुआ था. इसके बाद उसने तुरंत 911 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया. फिर ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रतिनिधि पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि टोरेस नीले सूटकेस के बगल में दरवाजे के पास पड़ा हुआ था. बून ने शुरू में कहा कि जब उसने उसे वहां छोड़ा तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि वह अंदर फंसा हुआ है. हालांकि उसकी एक गलती ने पासा पलट दिया और वह कानून के चंगुल में फंस गई.

26/10/2024

जिन लोगों ने EO/RO का पेपर ख़रीदा भगवान उनको ये हादसा सहन करने की ताकत दे - EO/Ro भर्ती रद्द ।

इनेलो विधायक आदित्य और अर्जुन हरी पगड़ी पहनकर शपथ लेने पहुंचे। रानिया से अर्जुन चौटाला और डबवाली से आदित्य देवीलाल विधाय...
25/10/2024

इनेलो विधायक आदित्य और अर्जुन हरी पगड़ी पहनकर शपथ लेने पहुंचे। रानिया से अर्जुन चौटाला और डबवाली से आदित्य देवीलाल विधायक बने हैं। वहीं अभय सिंह चौटाला इस बार ऐलनाबाद से अपना चुनाव हार गए थे।

Address

NOIDA
Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Today:

Share