Haryana Today

Haryana Today खबर ही हमारा जीवन है सदैव यही कोशिश रहेगी कि हर वर्ग से जुड़ी जानकारी आप लोगो तक पहुंचाए।

05/09/2025

ये विडियो #गुजरात के किसी #होस्टल का बताया जा रहा है कुछ लड़के मिल कर एक लड़के को मार रहे हैं शर्म की तो बात यह की कुछ लड़के छुटाने की बजाय हंस कर विडियो बना रहे हैं।

04/09/2025

रामसरा गांव में टुटा नाला परंतु गांव की सुझ बुझ से वापिस बांध दिया गया है।

04/09/2025

#उत्तरप्रदेश के #बागपत जिले के लड़के ने 500 रुपये कि शर्त में जान जोखिम में डालकर #यमुना में छलांग लगाई।
ख़ुद को #प्रकृति से उपर समझ बैठा था।

02/09/2025

"दिल को तरस न आया" इस गाने को इतने सुंदर तरीके से गया है इस बच्चे ने....आप सभी से विनम्र निवेदन है इस बच्चे की कलाकारी को प्रोत्साहन दे ❤️🙏
#दिल #तरस

24/08/2025

पत्रकार भाई मांगीलाल को न्याय दिलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा भाई नोहर धरने पर पहुंचे।ये बेहद कायराना हमला है पत्रकार साथी पर , ऐसे पत्रकारों के हौसले नहीं तोड़ सकते हो आप । साथी जल्द स्वस्थ हो प्रशासन तुरंत दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे।

पत्रकार भाई मांगीलाल नायक का सिरसा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं ।

#नोहर #पत्रकार #अपराध #मुक्त #राजस्थान

24/08/2025

क्या लगता है आपको की समझा कर छोड़ दिया या फिर पैसा ले कर नहीं तो फिर चलाना कितने का काटा होगा।

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज लोभ...
23/08/2025

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज लोभी ससुरालवालों ने पेट्रोल डालकर बहू को जिंदा जला दिया. इस दौरान महिला की बहन ने वीडियो बना लिया. वीडियो लेकर मायके वाले कासना थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी ससुरालवालों की तलाश में जुटी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

23/08/2025

बारिश (शावन भादों)का सिजन चल रहा है, जहरीले जीव जंतुओं से बचें।
#जहर #बारिश #सावनकामहीना #भादो

22/08/2025

भादरा तहसील के अजीतपुर गांव की वीडियो बताई जा रही है।

20/08/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sorya Sharma, Abhay Pratap Kshatriya, Vivek Kumar Kumar

18/08/2025

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना में गैस की पाइप लाइन फट चुकी है।फटने की वज़ह किसी भारी चिज़ का टकराना बताया जा रहा है। फिलहाल प्रशासन की टिमे मौके पर पहुंच गई है।
#गैस #यमुना #उत्तर__भारत #बागबत

11/08/2025

#क्राइम #राजस्थान

Address

NOIDA
Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Today:

Share