Mission IAS PCS

  • Home
  • Mission IAS PCS

Mission IAS PCS Mission IAS PCS UPSC LBSNAA Motivational Channel

लड़कों की सिर्फ बेरोजगारी दिखती है,उनके संघर्षों पर कोई जिक्र नहीं करता..❤️🌻
24/08/2024

लड़कों की सिर्फ बेरोजगारी दिखती है,
उनके संघर्षों पर कोई जिक्र नहीं करता..❤️🌻

15/08/2024
विनेश फोगाट को साजिश के तहत ओलिंपिक से बाहर कर दिया है 🤔
07/08/2024

विनेश फोगाट को साजिश के तहत ओलिंपिक से बाहर कर दिया है 🤔

नशे में टुन्न एक शराबी घर आ रहा था। उसे एक चिकन वाला दुकान बढ़ाता दिखा, “अबे चिकन है क्या?” उसने हाँक लगायी।“एक कच्चा रखा...
07/08/2024

नशे में टुन्न एक शराबी घर आ रहा था। उसे एक चिकन वाला दुकान बढ़ाता दिखा, “अबे चिकन है क्या?” उसने हाँक लगायी।

“एक कच्चा रखा है, दूँ क्या? तंदूरी तो सब बिक गये” दुकानदार ने उसे टालना चाहा।

“चल कच्चा ही दे दे, बीवी पका देगी, अभी वक्त ही क्या हुआ है?” उसे अंदाज़ा ही नहीं था कि रात के बारह बज चुके थे। दुकानदार ने उसे कच्चा चिकन पैक कर दिया।

मौहल्ले के बाहर ही शराबी को कुत्ते भौंकते मिले। वह उन्हें गालियाँ देता आगे बढ़ता रहा। तभी एक बहुत बढ़ा मोटा सा कुत्ता सामने आ गया, जो भौंक नहीं रहा था। “तू बहुत अच्छा कुत्ता है मुझे भौंक नहीं रहा है तू ले चिकन खा” शराबी ने उसे पुचकारते हुए चिकन खोल कर दे दिया। वह मोटा कुत्ता मजे लेकर खाने लगा, तो शराबी ने उसकी पीठ पर हाथ फेरकर पुचकारा और अपने घर की ओर चल पड़ा। घर में जो भी बीवी ने दिया चुपचाप खाने लगा। बीबी ने कहा “मुझे फिक्र हो रही थी आपकी। बाहर गलियों में एक खूंखार तेंदुआ घूम रहा है। पिंटु शाम को पड़ोसियों के घर गया था तो, सीसीटीवी पर देखा था”।

बीवी पति को सुरक्षित पा कर निश्चिंत थी। तभी माँ के फोन पर पिंटु ने एक तेजी से वायरल होता वीडियो भेजा। कैप्शन था

"हमारी कॉलोनी का हीरो"

तेंदुए की पीठ पर हाथ फेरते पति को देख कर बीवी के होश फ़ाख़्ता हो गये।

🥃🥃🥃🥃 *मदिरा की ताकत बहुत कम लोग आंक पाते हैं।*🫠🫠

हम शराब पीने का समर्थन नहीं करते।
चेतावनी- शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,।

किसी की किस्मत इतनी भाई खराब हो सकती है सोचा नहीं था। पानीपत हरियाणा की ये महिला पहलवान निशा दहिया 8-1 की लीड में थी। पह...
07/08/2024

किसी की किस्मत इतनी भाई खराब हो सकती है सोचा नहीं था। पानीपत हरियाणा की ये महिला पहलवान निशा दहिया 8-1 की लीड में थी। पहले उंगलियों में चोट लगती है फिर हाथ में... फिर भी इसने हार नहीं मानी और पूरा मुकाबला लड़ी। मगर लास्ट के एक मिनट में विरोधी पहलवान ने इनकी चोट का फायदा उठा नौ प्वाइंट हासिल कर लिए और निशा हार गई...
पहलवान अपना घर फूंक के बनता है। मेडल आने पे तो सरकार की तरफ से सहयोग मिलता है। मगर चोट ने इस पहलवान के सपनों पे पानी फेर दिया। खैर आपने बहुत शानदार खेल दिखाया... जय हिन्द 🇮🇳 जय भारत

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mission IAS PCS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share