
26/03/2025
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ
विषय _मोहल्ले में मादक पदार्थों(शराब, चरस, गांजा इत्यादि)का सेवन कर गुंडागर्दी चरम पर एवम् महिलाओं को गाली गालोच अभद्र व्यवहार हेतु।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी,
हम उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर तहसील चांदपुर के छोटे से कस्बे सियाउ के निवासी है।हमारे गांव में स्थित सहकारी कॉपरेटिव सोसायटी जो कि जलीलपुर विकास खण्ड के अंतर्गत है का एक सरकारी कर्मचारी नीरज कुमार (निक्की) पुत्र बलराम सिंह ड्यूटी समय में भी ओर बाद में भी कुछ असामाजिक तत्वों (बदमाशों )को इकठ्ठा कर मादक पदार्थों का सेवन कर,नशे में मां बहन की बहुत गंदी- गंदी गाली गलौच करते हैं, मोहल्ले के हर घर में महिलाओं को परेशान करते है शराब पी कर।यदि मोहल्ले वाले एक जुट हो कर समझने की कोशिश करते है तो अपने बदमाश मित्रो को हाथ में तमंचे,सरिया और डंडों आदि हथियारों से लैस होकर मोहल्ले वालों को जान से मारने की धमकी देते है।
नीरज कुमार (निक्की) धमकी देता है मेरे ऊपर सोसाइटी के सचिव ब चेयरमैन और भी बड़े अधिकारी का हाथ है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ऐसी स्थिति में मोहल्ले में भय का माहौल बना हुआ है।हम गरीब लोग ऐसे बदमाशों से कब तक डर कर अपना जीवन यापन करेंगे।
हम पूछना चाहते है ऐसा कब तक चलेगा?क्या जब तक कोई मोहल्ले वाले इनसे परेशान होकर अपनी जान नहीं दे देगा?
एक आम आदमी की पहली और आखिरी प्राथमिकता उसका परिवार होता है ।उसी परिवार की सुरक्षा हेतु कोई न तो शिकायत के लिए आगे आता है और न ही प्रशासन से मदद के लिए तैयार होता है। क्यूंकि नीरज कुमार (निक्की) और उनके गुंडे प्रशासन से भी बेख़ौफ़ है।इनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं परन्तु कुछ कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं होती।
क्योंकि इनके द्वारा प्रशासन को भी धमकी दी जा चुकी है `मेरे ऊपर उप जिला अधिकारी का हाथ है।
माननीय मुख्यमंत्री जी आपके कार्यालय की उत्कृष्ट विवेचना सुनी है ।ऐसे लोग आपकी सरकार की भी छवि खराब कर रहे है।गुंडे और बदमाश पनप रहे है, इन्हें सरकारी सहयोग प्राप्त है । प्रदेश अभी भी पूरी तरह से इनसे मुक्त नहीं हुआ। आप से विनम्रता पूर्वक निवेदन है,उचित कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ताकि सरकार की छवि भी खराब न हो।अब आप पर ही भरोसा है हम बहुत परेशान है।हमारी नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी कौन लेगा?क्या हमे आजादी से जीवनयापन करने का अधिकार नहीं है।एक आखिरी उम्मीद आप से ही है सर हम सब की जान ओर माल की सुरक्षा करे अन्यथा इन बदमाशों से परेशान होकर हम में से कोई खुदकुशी न कर ले उससे पहले हमें आपका विश्वास चाहिए माननीय ज