10/07/2025
कृषि विभाग की तरफ से पंचायत कॉलोए में जागरूक कैंप का आयोजन कर किसानों को किया गया जागरूक आरएस पुरा, 9 जुलाई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग आरएस पुरा की तरफ से बुधवार को सीमावर्ती पंचायत कॉलोए में एक दिवसीय किसान जागरूक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को धान की फसल की बेहतर पैदावार हासिल करने संबंधी जागरूक किया गया। जागरूक कैंप में उप जिला कृषि अधिकारी अरुण कुमार जराल मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे इसके अलावा पंचायत के पूर्व सरपंच ओंकार सिंह, पूर्व सरपंच जसवीर सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी वैष्णो देव के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में किसान इस जागरूक कैंप में उपस्थित रहे। इस मौके पर कृषि विभाग की तरफ से पंचायत के किसानों को धान की सीधी बिजाई करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया। किसानों को बताया गया कि धान की रोपाई के बाद किसानों को फसल की देखभाल करने के लिए किस तरह से काम करना होगा। उप जिला कृषि अधिकारी अरुण कुमार जराल ने बताया कि आरएस पुरा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। ऐसे में किसानों को जागरूक करने हेतु कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम चलाकर किसानों को सरकार की योजनाओं के साथ-साथ फसल की बेहतर पैदावार हासिल करने संबंधी जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि धान की रोपाई के बाद किसानों को फसल की देखभाल करने के लिए किन दवाइयां का इस्तेमाल करना चाहिए तथा कौन-कौन सी खाद कौन से समय पर फसल को देने की जरूरत होती है। इसके अलावा उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने संबंधी भी विस्तार से जागरूक किया और कहा कि कृषि विभाग की तरफ से लगातार किसानों को जैविक खेती करने संबंधी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी वैष्णो देव के साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और किसानों को सरकार की योजनाओं संबंधित जागरूक किया। पंचायत के सरपंच ओंकार सिंह ने कृषि विभाग के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूक कार्यक्रम किसानों के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। इस मौके पर कृषि विभाग के दिनेश गुप्ता, परविंदर शर्मा, आशीष शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।