JK KHABAR NOW

JK KHABAR NOW JK Khabar Now is Online Platform For News and Communication and Provide two way communication. आपका खबरी भाई
(1)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से सम...
10/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया। नामीबिया के राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-डैतवाह ने उन्हें यह सम्मान दिया। पीएम मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया और नामीबिया की जनता का आभार व्यक्त किया। यह सम्मान भारत और नामीबिया के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। यह पीएम मोदी का 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

गुरु पूर्णिमा का अर्थगुरु किसे कहते हैं ? गुरु का अर्थ होता है, सिखाने वाला या शिक्षा देने वाला । पर यहॉं कौन सी शिक्षा ...
10/07/2025

गुरु पूर्णिमा का अर्थ
गुरु किसे कहते हैं ? गुरु का अर्थ होता है, सिखाने वाला या शिक्षा देने वाला । पर यहॉं कौन सी शिक्षा की बात हो रही है ? बाहर की शिक्षा की या आंतरिक शिक्षा; शरीर की शिक्षा या आत्मा की शिक्षा; जन्म-मृत्यु के चक्र में लाने की शिक्षा या जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त होने की शिक्षा; दुख-सुख की शिक्षा या आनंद की शिक्षा । ये जो बाहर संसार के विषय तेरे अंदर ना जाए, उसकी शिक्षा देने के लिए जो गुरु मिलता है उसको हमने ब्रह्म गुरु कहा । ब्रह्म गुरु यानी वो गुरु जो गॉड या ईश्वर की ओर ले जाए, उसकी शिक्षा दे; ऐसा मार्गदर्शक जो गॉड या ईश्वर की तरफ ले जाए और उसी के साथ मिलन को गुरु पूर्णिमा कहा कि पूर्ण गुरु मिल गया । गुरु पूर्णिमा का दिन यही संदेश देता है कि तू इस माया या संसार में उलझा है; तू माया या संसार के विषयों में उलझा है, कब तू पूर्ण की तरफ जाएगा । पूर्ण यानी परमात्मा जिसने तुझे बनाया और जो तुझे चला रहा है । उस परमात्मा की तरफ जाने के लिए ये पर्व या उत्सव मनाया जाता है । बाकी इसका और कोई मकसद नहीं है कि तू गुरु को फूल चढ़ाए या कुछ भी कर । गुरु पूर्णिमा का मकसद यही है कि यदि तू पूरे साल भर कहीं भटक गया तो आज के दिन तू अपनी यात्रा को कहीं पूर्ण गुरु की तरफ ले चल ।
मास्टरजी का अनमोल ज्ञान उनके यूट्यूब चैनल ‘मास्टरजी’ पर निशुल्क उपलब्ध है । मास्टर्ज गारंटी देते हैं की ३-३० लेक्चर सुनने से ही आपको अपने जीवन में परिवर्तन दिखेगा।

10/07/2025

उत्तर प्रदेश के आगरा संभल गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सीश्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड थी। संभल में सुबह लगभग 907 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए।

हरियाणा के भिवानी में आज सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। हादसा गांव बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर हुआ। बस में 50 के...
10/07/2025

हरियाणा के भिवानी में आज सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। हादसा गांव बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर हुआ। बस में 50 के करीब बच्चे सवार थे। हादसे में कई बच्चों के घायल होने की सूचना है। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची। बता दें कि जहां पर स्कूल बस सड़क से नीचे उतरी वहां पर खेत सड़क से करीब 7-8 फुट गहरे हैं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह प्राइवेट स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर गांव बलियाली से बवानीखेड़ा जा रही थी। इसी दौरान जब बस गांव बलियाली से करीब 1-2 किलोमीटर चली तो सामने से भी प्राइवेट कंपनी की बस आ रही थी। दोनों बसों को रोड क्रॉस करने के दौरान प्राइवेट स्कूल की बस सड़क से नीचे गहराई में उतर गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ।

10/07/2025

कृषि विभाग की तरफ से पंचायत कॉलोए में जागरूक कैंप का आयोजन कर किसानों को किया गया जागरूक आरएस पुरा, 9 जुलाई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग आरएस पुरा की तरफ से बुधवार को सीमावर्ती पंचायत कॉलोए में एक दिवसीय किसान जागरूक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को धान की फसल की बेहतर पैदावार हासिल करने संबंधी जागरूक किया गया। जागरूक कैंप में उप जिला कृषि अधिकारी अरुण कुमार जराल मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे इसके अलावा पंचायत के पूर्व सरपंच ओंकार सिंह, पूर्व सरपंच जसवीर सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी वैष्णो देव के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में किसान इस जागरूक कैंप में उपस्थित रहे। इस मौके पर कृषि विभाग की तरफ से पंचायत के किसानों को धान की सीधी बिजाई करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया। किसानों को बताया गया कि धान की रोपाई के बाद किसानों को फसल की देखभाल करने के लिए किस तरह से काम करना होगा। उप जिला कृषि अधिकारी अरुण कुमार जराल ने बताया कि आरएस पुरा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। ऐसे में किसानों को जागरूक करने हेतु कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम चलाकर किसानों को सरकार की योजनाओं के साथ-साथ फसल की बेहतर पैदावार हासिल करने संबंधी जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि धान की रोपाई के बाद किसानों को फसल की देखभाल करने के लिए किन दवाइयां का इस्तेमाल करना चाहिए तथा कौन-कौन सी खाद कौन से समय पर फसल को देने की जरूरत होती है। इसके अलावा उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने संबंधी भी विस्तार से जागरूक किया और कहा कि कृषि विभाग की तरफ से लगातार किसानों को जैविक खेती करने संबंधी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी वैष्णो देव के साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और किसानों को सरकार की योजनाओं संबंधित जागरूक किया। पंचायत के सरपंच ओंकार सिंह ने कृषि विभाग के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूक कार्यक्रम किसानों के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। इस मौके पर कृषि विभाग के दिनेश गुप्ता, परविंदर शर्मा, आशीष शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

रामनगर: सुनेटर गांव में बड़ा सड़क हादसा, बस पलटी — चार लोग घायलरामनगर, 10 जुलाई 2025 — रामनगर के सुनेटर गांव में आज सुबह...
10/07/2025

रामनगर: सुनेटर गांव में बड़ा सड़क हादसा, बस पलटी — चार लोग घायल

रामनगर, 10 जुलाई 2025 — रामनगर के सुनेटर गांव में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक बस अचानक असंतुलित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में एक पेड़ गिरा हुआ था, जिसे देखकर बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।

हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। गांव के लोगों ने तुरंत मदद करते हुए सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया।

स्थानीय प्रशासन को हादसे की जानकारी दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

We ,JK khabar now proud on you Anju Chandel ,Senior Reporter Billawar ।। आप जो निस्वार्थ बिलावर और पूरे पहाड़ी क्षेत्र क...
09/07/2025

We ,JK khabar now proud on you Anju Chandel ,Senior Reporter Billawar ।। आप जो निस्वार्थ बिलावर और पूरे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए दिन रात सेवा करती है उसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई।।जब भी हॉस्पिटल बिलावर में कोई भी गरीब आता है और उसको सुविधा नहीं मिलती है तो उसकी मदद के लिए सबसे पहले आप खड़ी होती है।।पत्रकारिता धर्म को निभाते हुए आप लोगो की सेवा में प्रशाशन और शासन को जगाती है जेके खबर नाउ आपका साथ पाकर Proud feel करता है आप ऐसे ही शासन प्रशाशन को जगाती रहे और इनसे जनता के काम करवाते रहे ऐसी पूरी जनता की आपसे उम्मीद है।।हर खबर पर आप अंजू चंदेल जी को सबसे पहले पहुंचा देखते होंगे।।कल की घटना जिसमे लोहाई से आई गर्भवती महिला को नवजात शिशु को जन्म दिया लेकिन बच्चे हालत ठीक नहीं होने पर उसको रेफर करने की जरूरत पड़ी लेकिन हॉस्पिटल की तरफ से एम्बुलेंस की सुविधा नहीं दी जा रही थी।।अंजू चंदेल ने किसी तरह परिवार को ambulane की सुविधा दिलवाई।।ऐसा क्यों होता है अपने आप से प्रशाशन के लोग अपने काम को ढंग से नहीं करते?? ऐसे कई काम ओर विवाद होते है यह लोग शासन प्रशाशन के पास न जाकर अंजू चंदेल के पास आते है ऐसा क्यों??लोगो को क्या शासन प्रशाशन पर भरोसा नहीं है?? खैर कुछ भी हो जेके खबर नाउ और अंजू चंदेल हमेशा लोगों की सेवा के लिए खड़े है।।जेके खबर नाउ का मोबाइल no चैनल पर हमेशा फ्लैश होता है।। आप लोगो की अपनी क्या राय है जरूर बताए।।

09/07/2025

Romi khajuria G Live from billawar hospital जो दवाइयां हॉस्पिटल में होगी अब उनकी एक लिस्ट बनाकर इमरजेंसी में लगाई जाएगी ताकि मरीज और उनके साथ आए हुए उनके परिजनों को इस बात का पता चल जाए कि यह दवाइयां उन्हें अस्पताल के अंदर मिल जाएंगे लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि उन्हें अंदर से कुछ नहीं मिलता और महंगी महंगी दवाइयां बाहर से लाना पड़ती है कई मरीज इस अस्पताल में जब इमरजेंसी में आते हैं तो उनके पास बहुत कम पैसे होते हैं लेकिन इस समय उन्हें बाहर से महंगी महंगी दवाइयां लाने के लिए बोला जाता है जो की एक बहुत ही संवेदनशील मामला है

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी क...
09/07/2025

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद जब लखनऊ स्थित उसके आलीशान महल में छापा मारा गया तो पुलिस को वहां से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बाबा की इस 'हवेली' में शक्तिवर्धक कैप्सूल, महंगे विदेशी स्पेनिश ऑयल और अन्य महंगे प्रोडक्ट्स के साथ-साथ एक सीक्रेट सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष भी मिला है जो सीधे उसके बेडरूम से संचालित होत

साधारण 'बाबा' का आलीशान रहन-सहन

पुलिस के मुताबिक जिस छांगुर बाबा को एक साधारण बाबा समझा जा रहा था उसका रहन-सहन का स्तर किसी विदेशी अमीर से कम नहीं था। पुलिस और प्रशासन ने जब उसके महलनुमा ठिकाने पर कार्रवाई की तो अंदर से एक ऐसी दुनिया का खुलासा हुआ जो कई रहस्यों से भरी थी।

बसोहली के पास शाहरा माश्का सड़क भूस्खलन के कारण बंद हो गई जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया। खजूरा गांव के पास मलबा आने ...
09/07/2025

बसोहली के पास शाहरा माश्का सड़क भूस्खलन के कारण बंद हो गई जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया। खजूरा गांव के पास मलबा आने से यातायात बाधित हुआ। छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोला गया लेकिन बड़े वाहनों के लिए अभी भी इंतजार है। लगातार बारिश से सड़कों की हालत खराब है जिससे हिमाचल से संपर्क भी प्रभावित हुआ है।

गुरदासपुर में पुलिस ने पाकिस्तान से भेजी गई हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। यह खेप जिसमें एके-47 राइफलें जिंदा कारत...
09/07/2025

गुरदासपुर में पुलिस ने पाकिस्तान से भेजी गई हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। यह खेप जिसमें एके-47 राइफलें जिंदा कारतूस मैगजीन और हैंड ग्रेनेड शामिल थे तिब्बड़ी पुल के पास नहर किनारे झाड़ियों में छिपाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बब्बर खालसा का सरगना हरविंदर सिंह रिंदा इस खेप का इस्तेमाल पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करने वाला था।

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी जारी है। एमएनएस कार्यकर्ताओं ने वाशिम में एक टोल बूथ पर तोड़फ...
09/07/2025

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी जारी है। एमएनएस कार्यकर्ताओं ने वाशिम में एक टोल बूथ पर तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने रॉड से हमला करके टोल बूथ के कांच तोड़ दिए। एमएनएस के जिला अध्यक्ष राजू पाटिल ने इस हरकत का समर्थन किया है। उनका कहना है कि टोल प्लाजा अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है लेकिन इसे चालू कर दिया गया है।

Address

B 336 SEC 10
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JK KHABAR NOW posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JK KHABAR NOW:

Share