01/12/2025
'कैप्टन' बोले पंजाब में हो गठजोड़, AAP ने विपक्ष के मंसूबे दिए तोड़ | Bhagwant Mann | Special Report
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अभी करीब सवा साल का वक्त बचा है. लेकिन 2027 की सियासी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. हाल ही में हुए तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद से विपक्षी खेमे में खलबली मची है और विपक्ष को ये लगने लगा है कि 2027 में भी उनकी दाल पंजाब में नहीं गलने वाली है. यही वजह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिर से पंजाब में अकाली और बीजेपी गठबंधन के संकेत दिए है. जिसपर आम आदमी ने करारा प्रहार किया है और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल, बीजेपी का लव अफेयर फिर से सामने आ गया है. देखिए हिन्दी ख़बर की ये स्पेशल रिपोर्ट