The News Waala

The News Waala Quick, crunch detailed news updates at a time-with , India's most loved & trusted news Platform!

नोबेल के शांति पुरस्कारों की घोषणा आज हुई और इस पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई दिग्गज नॉमिनेट ...
10/10/2025

नोबेल के शांति पुरस्कारों की घोषणा आज हुई और इस पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई दिग्गज नॉमिनेट थे, इसलिए आज पूरी दुनिया की नजरें इस पुरस्कार की घोषणा पर टिकी थीं, लेकिन रुस, यूक्रेन, इजरायल, पाकिस्तान के सपोर्ट के बाद भी ट्रंप को नहीं मिला नोबेल पीस प्राइज। आपको बता दें, वेनेजुएला की ऑपोजिशन लीडर मारिया कोरिना मचाडो को ये पुरस्कार मिला है।

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने 2028 में एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र में समुद्र के अंदर सबसे बड़ी क्षमता वाल...
07/10/2025

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने 2028 में एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र में समुद्र के अंदर सबसे बड़ी क्षमता वाली केबल कैंडल बिछाने की घोषणा की है कंपनी ने एक बयान में कहा कि कैंडल लगभग 8,000 किलोमीटर लंबी होगी, जिससे जापान, ताइवान, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यह परियोजना लगभग 570 टेराबिट प्रति सेकेंड (Tbps) की क्षमता प्रदान करेगी और 58 करोड़ से ज्यादा लोगों को सेवा प्रदान करेगी।

मेटा ने घोषणा की कि कैंडल अपनी सबसे बड़ी क्षमता वाली केबल अंजना के समान बैंडविड्थ प्रदान करने के लिए 24 फाइबर-पेयर तकनीक का उपयोग करेगी।कंपनी ने बताया कि नई केबल क्षेत्रीय दूरसंचार भागीदारों के सहयोग से विकसित की जाएगी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में दुनिया के 58 फीसदी से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स रहते हैं, जिनमें से कई ऑनलाइन कनेक्टिविटी और AI जैसी नवीन तकनीक तक पहुंच के लिए मजबूत वैश्विक बुनियादी ढांचे पर निर्भर हैं।

कंपनी ने बिफ्रॉस्ट केबल सिस्टम के पूरा होने सहित कई मौजूदा समुद्री परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की। बिफ्रॉस्ट अब सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस और अमेरिका को जोड़ता है और 2026 में मेक्सिको भी इससे जुड़ जाएगा। बिफ्रॉस्ट इस डिजिटल रूट में 260Tbps से ज्यादा रिडंडेंसी जोड़ने के लिए पहले के ट्रांसपैसिफिक केबल्स से अलग रास्ता अपनाएगा। इको अब गुआम और कैलिफोर्निया के बीच 260 Tbps क्षमता प्रदान करता है और भविष्य में एशिया में भी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार में छठ पूजा के बाद दो चरणों में विधानसभ...
06/10/2025

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार में छठ पूजा के बाद दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-1 शेड्यूल

कुल सीट: 121

नोटिफिकेशन की तारीख: 10 अक्टूबर 2025
नामांकन की आखिरी तारीख: 17 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 18 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2025
मतदान: 6 नवंबर 2025
चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-2 शेड्यूल

कुल सीट: 122

नोटिफिकेशन की तारीख: 13 अक्टूबर 2025
नामांकन की आखिरी तारीख: 20 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 21 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 23 अक्टूबर 2025
मतदान: 11 नवंबर 2025
चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025

नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होगी। नामांकन की जांच 18 अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण का नोटिफिकेशन 13अक्टूबर को होगा। नामांकन 20 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। नाम वापस लेने की तिथि 23 अक्तूबर है। वोटों की गिनती 14 नवंबर को पूरी होगी।

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने अचानक अपना जूता निकाल लिया और उसे CJI गवई की तरफ फेंकन...
06/10/2025

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने अचानक अपना जूता निकाल लिया और उसे CJI गवई की तरफ फेंकने का प्रयास किया हालांकि, उसे मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने पकड़ लिया। घटना के बाद भी CJI ने अदालती कार्यवाही जारी रखने को कहा और कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि इस सब बातों से विचलित मत होइए, इनका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।

ये घटना 16 सितंबर CJI की एक सुनवाई से जुड़ी है, जिसमें CJI गवई ने मध्य प्रदेश में 7 फुट ऊंची सिर कटी विष्णु मूर्ति को पुनर्स्थापित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। CJI ने तब याचिकाकर्ता से कहा था कि जाओ और देवता से कुछ करने को कहो, वह इस याचिका पर कुछ नहीं कर सकते। हालांकि, कुछ दिन बाद CJI ने इस पर सफाई दी थी। आरोपी वकील इसी टिप्पणी से नाराज था।

दिल्ली बार काउंसिल ने बताया कि आरोपी वकील दिल्ली बार काउंसिल का सदस्य है। दिल्ली बार काउंसिल को निर्देश दिया गया है कि वह किशोर की स्थिति को अपनी सूची में रिपोर्ट कर अपने अधिकार क्षेत्र के सभी अदालतों और न्यायाधिकरणों को सूचित करके तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करे। सुप्रीम कोर्ट, सभी हाई कोर्ट और जिला कोर्ट की रजिस्ट्री को निर्देश है कि वे इस आदेश को दाखिल, उपस्थिति काउंटरों और सु्प्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन सहित सभी संबंधित बार एसोसिएशनों को भेजें।

भारतीय बार काउंसिल ने राकेश किशोर के पकड़े जाने के कुछ घंटे बाद ही यह निर्णय लिया है। निलंबन की अवधि के दौरान वकील राकेश को भारत में किसी भी न्यायालय, न्यायाधिकरण या प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होने, कार्य करने, दलील देने या प्रैक्टिस करने से रोक दिया जाएगा।


बीते करीब 2 साल से जारी इजरायल-हमास युद्ध के खत्म होने की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ...
04/10/2025

बीते करीब 2 साल से जारी इजरायल-हमास युद्ध के खत्म होने की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय शांति योजना पर सहमति जताई है। वो बंधकों को रिहा करने और गाजा छोड़ने पर सहमत हो गया है। इसके बाद ट्रंप ने इजरायल से भी हमले रोकने को कहा है। इजरायल ने भी बंधकों की रिहाई को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

आइए जानते हैं, ट्रंप की शांति योजना क्या है।

इस प्रस्ताव के मुताबिक, इजरायल द्वारा समझौते को स्वीकार करने के 72 घंटों के भीतर हमास सभी बंधक (जीवित और मृत) को वापस लौटाएगा। इसके बाद इज़राल आजीवन कारावास की सजा पाए 250 फिलिस्तीनी कैदियों और 7 अक्टूबर, 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1,700 गाजावासियों को रिहा करेगा। रिहा किए गए हर इजरायली बंधक के बदले इजरायल 15 मृत गाजावासियों के शव भी सौंपेगा। इस दौरान इजरायली सेना गाजा से बाहर रहेगी और पूरी तरह युद्धविराम लागू रहेगा।

युद्धविराम के बाद हमास का क्या होगा?

गाजा पट्टी के नए प्रशासन में हमास की कोई भूमिका नहीं होगी। जो हमास सदस्य हथियार छोड़ेंगे और शांतिपूर्व सह-अस्तित्व के लिए प्रतिबद्ध होंगे, उन्हें माफी दे दी जाएगी और वे गाजा में रह सकेंगे। हमास के जो सदस्य गाजा छोड़ना चाहते हैं, उन्हें अपने देश तक पहुंचने का सुरक्षित मार्ग प्रदान किया जाएगा। हमास की सुरंगों और हथियार उत्पादन सुविधाओं सहित सभी सैन्य, आतंकवादी और आक्रामक ढांचे को नष्ट कर दिया जाएगा।

गाजा के लोग कहां जाएंगे?

योजना के बिंदु 12 में कहा गया है, "किसी को भी गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। जो लोग छोड़ना चाहते हैं, उन्हें वापस लौटने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा गाजावासियों को यहीं रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और वहां एक बेहतर भविष्य बनाने का अवसर दिया जाएगा।" बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका गाजा पर कब्जा करेगा और वहां से सभी लोगों को बाहर निकाल देगा।

गाजा में मानवीय सहायता कैसे पहुंचाई जाएगी?

समझौता लागू होते ही गाजा पट्टी में तुरंत मानवीय सहायता भेजी जाएगी। लगभग 600 ट्रक सहायता हर दिन भेजी जाएगी। यह संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रिसेंट और अन्य संगठनों द्वारा वितरित की जाएगी, जो इजरायल या हमास से संबद्ध नहीं हैं। इसके अलावा बुनियादी ढांचे (पानी, बिजली, सीवेज) का पुनर्वास, अस्पतालों का पुनर्वास और मलबा हटाने और सड़कें खोलने के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति भी की जाएगी। राफा क्रॉसिंग को भी आने-जाने के लिए खोला जाएगा।

गाजा पर कौन शासन करेगा?

गाजा का शासन एक तकनीकी, गैर-राजनीतिक फिलिस्तीनी समिति के अस्थायी संक्रमणकालीन शासन के अधीन होगा। इस समिति में योग्य फिलिस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ होंगे। समिति की देखरेख का काम एक अंतरराष्ट्रीय संक्रमणकालीन निकाय 'शांति बोर्ड' द्वारा किया जाएगा। इसका नेतृत्व राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर सहित अन्य सदस्य और राष्ट्राध्यक्ष भी इसमें होंगे। यह निकाय गाजा के पुनर्विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेगा और बजट का प्रबंधन करेगा।

क्या गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल?

इजरायल गाजा पर कब्जा नहीं करेगा। अमेरिका अरब और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर एक अस्थायी अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (ISF) बनाएगा, जिसे गाजा में तत्काल तैनात किया जाएगा। ये गाजा में फिलिस्तीनी पुलिस बलों को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगा और सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए इजरायल और मिस्र के साथ काम करेगा। हालांकि, जब तक किसी भी आतंकवादी खतरे से गाजा सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक इजरायली सेना एक सुरक्षा घेरा बनाए रखेगी।

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री होने जा रही है। पवन सिंह अब राष्‍ट्रीय ...
30/09/2025

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री होने जा रही है। पवन सिंह अब राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल होने जा रहे हैं। पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के दिल्‍ली स्थित आवास पर मुलाकात की और इसके बाद ही यह खबर सामने आई है, जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में शामिल पवन सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव में दो सीटें दी जाएंगी और साथ ही पार्टी की ओर से उन्‍हें राज्‍यसभा में भेजने का भी वादा किया गया है।

दिल्ली पुलिस की जांच ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती नामक ढोंगी बाबा की असलियत को बेनकाब कर दिया है। यह भगवाधारी अपने शिक्ष...
30/09/2025

दिल्ली पुलिस की जांच ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती नामक ढोंगी बाबा की असलियत को बेनकाब कर दिया है। यह भगवाधारी अपने शिक्षण संस्थान को शोषण का अड्डा बनाकर चल रहा था। अब तीन बहनों रश्मि, काजल और श्वेता के बयानों ने इस घिनौने खेल का पर्दाफाश किया। श्वेता, जो एक मैनेजमेंट संस्थान की डीन रह चुकी थी, और उसकी बहनें वार्डन के पद पर थीं इनके खुलासों ने बाबा के आश्रम की काली सच्चाई को उजागर की है जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

पुलिस को बाबा के मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं, जो रात के समय खींची गई थीं इनमें एक युवती की तस्वीर थी, जिसे आधी रात को बाबा के आलीशान कमरे में बुलाया गया था कमरे में बड़ा बेड, टीवी, और बालकनी थी, जो किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं था यहीं बाबा अपनी शिकार बनाई गई लड़कियों को बुलाकर उनसे अनुचित व्यवहार करता था।

जब पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ केस दर्ज किया, तो उसने घबराने की बजाय बेशर्मी दिखाई उसने अपने अनुयायियों से कहा, 'मेरा कुछ नहीं होगा, मैं अभी चीफ जस्टिस को फोन करता हूं.' यह रवैया दर्शाता है कि बाबा को कानून का कोई डर नहीं था और उसकी इस अकड़ ने पुलिस को और सख्ती से जांच करने के लिए प्रेरित किया।

जांच में पता चला कि पाखंडी चैतन्यानंद ने कई लड़कियों को अल्मोडा और अन्य जगहों पर भेजा एक मामले में उसने एक युवती को किसी पुरुष के साथ अंतरंग तस्वीरें खींचकर भेजने को कहा ताकि उसे हनीट्रैप में फंसाया जा सके इसके लिए उसने पैसे भी दिए यह खुलासा बाबा की शातिर चाल का एक और सबूत है।

फरार होने के दौरान बाबा एक लंदन के वॉट्सऐप नंबर का इस्तेमाल करता था। इस नंबर से वह लगातार लड़कियों से संपर्क में रहता था डिलीट की गई चैट्स को रिकवर करने पर पुलिस को कई चौंकाने वाले संदेश मिले, जिनमें बाबा ने एक लड़की को "बेबी, आई लव यू" जैसे मैसेज भेजे थे, ब्लॉक करने के बाद भी वह नए नंबरों से लड़कियों से संपर्क करता रहा।

पाखंडी बाबा चैतन्यानंद के मोबाइल में HIK Vision ऐप मिला है, जिसके जरिए आश्रम के सभी सीसीटीवी कैमरे उसके फोन से जुड़े थे वह हर कोने पर नजर रखता था और मौका देखकर लड़कियों को अपने कमरे में बुलाता था यह निगरानी का जाल उसकी शिकार चुनने की रणनीति का हिस्सा था।

इस फर्जी बाबा का निजी कमरा किसी लग्जरी होटल जैसा था आलीशान फर्नीचर, बड़ा बेड, और खुली बालकनी के साथ यह जगह युवतियों को लुभाने के लिए बनाई गई थी यही कमरा बाबा की करतूतों का केंद्र था, जहां वह अपने शिकार को बुलाकर गलत हरकतें करता था।

वो पाखंडी चैतन्यानंद लड़कियों को फंसाने के लिए महंगे गहने, डिजाइनर चश्मे, और घड़ियां गिफ्ट करता था पुलिस को उसके दस्तावेजों से पता चला कि वह कई लड़कियों के रिज्यूमे मंगवाता था जांच अधिकारियों को शक है कि वह एयरहोस्टेस की नौकरी का लालच देकर युवतियों को अपने जाल में फंसाता था।

जांच में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह था कि चैतन्यानंद ने संस्थान के बाथरूम में गुप्त कैमरे लगवाए थे ये कैमरे सीधे उसके मोबाइल से जुड़े थे, जिससे वह छात्राओं की हर गतिविधि पर नजर रखता था 17 छात्राओं ने बाबा पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जो इन कैमरों से मिले सबूतों से और पुख्ता हुए हैं।

केस दर्ज होने के बाद चैतन्यानंद करीब 55 दिन तक फरार रहा उसने मथुरा, वृंदावन, और आगरा के 15 होटलों में छिपने की कोशिश की आगरा के एक होटल में 27 सितंबर को पुलिस ने उसे धर दबोचा होटल रजिस्टर में उसने खुद को स्वामी पार्थसारथी के नाम से दर्ज किया था।

अब दिल्ली पुलिस ने हवस के पुजारी भगवाधारी चैतन्यानंद को रिमांड पर लिया और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। उसके तीन मोबाइल और एक आईपैड फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस यह जानना चाहती है कि उसने कितनी लड़कियों को ब्लैकमेल किया और उसका नेटवर्क कहां तक फैला है बाबा बार-बार पासवर्ड भूलने और घबराहट का बहाना बना रहा है।

चैतन्यानंद की करतूतों ने शिक्षा के मंदिर को शोषण का अड्डा बना दिया था दिल्ली पुलिस की जांच में अब तक कई पीड़िताओं के बयान दर्ज हो चुके हैं चैतन्यानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज है, और उसकी संपत्तियों की भी जांच हो रही है माना जा रहा है कि और भी पीड़िताएं सामने आ सकती हैं।

  नेतन्याहू की आधिकारिक माफ़ी के बाद क़तर ग़ाज़ा पर युद्ध रोकने के लिए मध्यस्थता करने को तैयार है।                      ...
29/09/2025

नेतन्याहू की आधिकारिक माफ़ी के बाद क़तर ग़ाज़ा पर युद्ध रोकने के लिए मध्यस्थता करने को तैयार है।


  नेतन्याहू ने क़तर पर हमले के लिए माफ़ी माँगी : इज़राइल और क़तर के साथ हुई बातचीत के व्हाइट हाउस रीडआउट में कहा गया है ...
29/09/2025

नेतन्याहू ने क़तर पर हमले के लिए माफ़ी माँगी : इज़राइल और क़तर के साथ हुई बातचीत के व्हाइट हाउस रीडआउट में कहा गया है कि नेतन्याहू ने "इस बात पर गहरा खेद व्यक्त किया कि क़तर में हमास के ठिकानों पर इज़राइल के मिसाइल हमले में अनजाने में एक क़तर सैनिक की मौत हो गई।

उन्होंने आगे खेद व्यक्त किया कि बंधक वार्ता के दौरान हमास नेतृत्व को निशाना बनाकर इज़राइल ने क़तर की संप्रभुता का उल्लंघन किया और पुष्टि की कि इज़राइल भविष्य में ऐसा हमला दोबारा नहीं करेगा।"

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एशि...
29/09/2025

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं और पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी पाकिस्तानी से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से मैंने यह एक ऐसी चीज कभी नहीं देखी कि एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए। वह भी कड़ी मेहनत से अर्जित की गई। हम इसके हकदार थे। अगर आप मुझे ट्रॉफियों के बारे में पूछेंगे, तो मेरी ट्रॉफियां मेरे ड्रेसिंग रूम में रखी हैं।”

नकवी पोडियम पर काफी देर तक खड़े थे और भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे दूरी बनाए रखी। इस सब विवाद के चलते मैच के बाद की प्रस्तुति देर से शुरू हुई। भारतीय खिलाड़ियों की जिद के बाद आखिरकार साइमन डूल ने घोषणा की, "देवियों और सज्जनों, मुझे ACC द्वारा सूचित किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार नहीं लेगी।"
दूसरी तरफ शिकस्त झेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने-अपने पदक प्राप्त किए।

भारतीय खिलाड़ियों के ट्रॉफी लेने से मना करने के बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। अब इसी क्रम में BCCI नवंबर में होने वाली अगली ICC बैठक में ACC के प्रमुख नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएगा।


एशिया कप 2025 का फाइनल काफी ज्यादा रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में ...
28/09/2025

एशिया कप 2025 का फाइनल काफी ज्यादा रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर टारगेट को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम को इस मैच फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 9.4 ओवर में 84 रन जोड़े।

साहिबजादा इस मैच में 38 गेंदों में 57 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने पांच चौका और तीन छक्का लगाया। इसके अलावा फखर जमान ने 35 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं सैम अयूब ने 11 गेंदों में 14 रन की पारी खेली। इसके अलावा का पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान का स्कोर एक वक्त पर 113/2 था, लेकिन यहां से अगले 8 विकेट 33 रन के अंदर गंवा बैठे अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। उनकी टीम 19.1 ओवर में ही सिमट गई। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, वरुण और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए।

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में थे सोनम वांगचुक, बांग्लादेश भी गए लद्दाख DGP का सनसनीखेज खुलासा, एसडी सिंह जामवाल ने सोनम...
27/09/2025

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में थे सोनम वांगचुक, बांग्लादेश भी गए लद्दाख DGP का सनसनीखेज खुलासा, एसडी सिंह जामवाल ने सोनम वांगचुक पर 24 सितंबर की घटनाओं के दौरान लेह में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है जब प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा और आगजनी का सहारा लेने, स्थानीय भाजपा कार्यालय और कुछ वाहनों को आग लगने के बाद कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और इस हिंसा में लगभग 80 अन्य लोग घायल भी हुए।

लद्दाख के पुलिस महानिदेशक एसडी सिंह जामवाल ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल का नेतृत्व करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के पाकिस्तान से संबंध हैं और उन्होंने पड़ोसी देशों की उनकी यात्राओं को लेकर चिंता जताई।

लेह में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए डीजीपी जामवाल ने खुलासा किया कि पुलिस ने एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर (खुफिया अधिकारी) को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर वांगचुक के संपर्क में था। लद्दाख के पुलिस महानिदेशक ने कहा, 'हमने हाल ही में एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर को गिरफ्तार किया है जो यहां से जानकारी इकट्ठा करके इस्लामाबाद भेज रहा था। हमारे पास इसका रिकॉर्ड है। वह (सोनम वांगचुक) पाकिस्तान में डॉन (पाकिस्तान का प्रमुख अंग्रेजी अखबार) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और बांग्लादेश भी गए थे इसलिए उन पर बड़ा सवालिया निशान है और मामले की जांच की जा रही है।

Address

F-16 A, Film City, Sector-16
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Waala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Waala:

Share