The News Waala

The News Waala Quick, crunch detailed news updates at a time-with , India's most loved & trusted news Platform!

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में फाइल कर दी है। इस रिपोर्ट में ...
23/10/2025

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में फाइल कर दी है। इस रिपोर्ट में CBI रिया चक्रवर्ती को क्लीनचीट दी है CBI ने सुशांत के परिवार द्वारा रिया और उसके परिवार पर खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में पटना कोर्ट और रिया द्वारा सुशांत की बहन और परिवार पर दर्ज कराए मामले में मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है पटना कोर्ट में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी।

CBI की क्लोजर रिपोर्ट के मुख्य प्वाइंट

- क्लोजर रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने खुदकुशी की है और इसमे रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार को पूरी तरह से क्लीनचिट दी गई है।

- सीबीआई जांच में सामने आया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है, जांच के मुताबिक 8 जून 2020 से 14जून 2020 ( जिस दिन सुशांत की बॉडी बांद्रा के फ्लैट में पंखे से लटकी मिली ) के बीच कोई भी आरोपी बनाया गया शख्स सुशांत के साथ न रहता था और न इन दिनों कोई मौजूद था।

- रिया और उसका भाई शौविक ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था और उसके बाद वो कभी सुशांत के फ्लेट पर नही गए।

- सुशांत ने शौविक से 10 जून को 1441 पर वॉट्सऐप पर बात की थी लेकिन रिया से सुशांत ने 8 से 14 जून के बीच कोई बात, चैट, कॉल नही किया।

- रिया या रिया के परिवार से किसी तरह की सुशांत की मीटिंग के सबूत नही मिले है।

- श्रुति मोदी ( सुशांत की मैनेजर ) ने सुशांत के फ्लैट पर फरवरी 2020 से जाना बन्द कर दिया था जब श्रुति को पैर में फ्रेक्चर हुआ था।

- सुशांत कब इस फ्लैट में सुशांत की बहन मीतू सिंह 8 से 12 जून तक सुशांत के साथ रही थी।

- जांच में आरोपी बनाए गए किसी भी आरोपी ने सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाया, दबाव बनाया या धमकाया ऐसे कोई सबूत जांच एजेंसी को नही मिले है।

जानें हुई जांच का फाइनेंशियल एंगल

जब रिया ने अपने भाई शौविक के साथ सुशांत का फ्लैट 8 जून को छोड़ा तो वो अपने साथ अपना एप्पल का लैपटॉप, एप्पल रिस्ट वॉच जो सुशांत ने गिफ्ट की थी वो लेकर गई थी। जांच में सुशांत की प्रॉपर्टी से सुशांत की जानकारी के बिना कोई समान ले जाने के सबूत नही मिले हैं। सुशांत रिया के साथ अप्रैल 2018 से जून 2020 तक लिव इन रिलेशनशिप में था सुशांत के कहने पर उसके मैनेजर ने रिया और सुशांत के लिए अक्टूबर 2019 में यूरोप ट्रिप की टिकट बुक कराई थी।

सुशांत ने सिद्धार्थ पिटानी ( सुशांत के रूममेट ) को बोला हुआ था कि रिया फैमिली का हिस्सा है। इसलिए रिया पर जो ख़र्चा हुआ वो आईपीसी की धारा 420 चीटिंग में नही आ सकता। किसी तरह की मूव ऐबल संपत्ति रिया को नही दी गई थी रिया या रिया के परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत को किसी भी मैनर में धमकाया या आत्महत्या के लिए मजबूर किया ऐसे कोई सबूत नही मिले है।


RJD ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवार घोषित किए हैं। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से टिकट मि...
15/10/2025

RJD ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवार घोषित किए हैं। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से टिकट मिला है।

मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव ने ओसामा के समर्थन में सीट छोड़ी। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या ओसामा अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे।

चीन और अमेरिका के बीच जारी कोल्ड वॉर लगातार गहराता जा रहा है और इसी कड़ी में चीन ने अमेरिका के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। ...
15/10/2025

चीन और अमेरिका के बीच जारी कोल्ड वॉर लगातार गहराता जा रहा है और इसी कड़ी में चीन ने अमेरिका के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। चीन ने दक्षिण कोरियाई जहाज निर्माता कंपनी हनव्हा ओशन की पांच अमेरिकी सहायक कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इससे अब दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और तेज हो गया है।

चीन ने इस कदम के जरिए अमेरिका के समुद्री प्रभुत्व को चुनौती दी है। दक्षिण कोरियाई जहाज निर्माता कंपनी हनव्हा ओशन के शेयरों में मंगलवार को आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, चीन ने हनव्हा शिपिंग एलएलसी, हनव्हा फिली शिपयार्ड इंक, हनव्हा ओशन यूएसए इंटरनेशनल एलएलसी, हनव्हा शिपिंग होल्डिंग्स एलएलसी और एचएस यूएसए होल्डिंग्स कॉर्प पर प्रतिबंध लगाए हैं।

हनव्हा यूएसए की प्रवक्ता लिंडा जॉनसन ने कहा कि हमें चीनी वाणिज्य मंत्रालय की घोषणा की जानकारी है और हम फिलहाल इसके विवरण की समीक्षा कर रहे हैं। हनव्हा अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय समुद्री सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा, जिसमें अमेरिकी समुद्री उद्योग में हमारे निवेश और हनव्हा फिली शिपयार्ड के माध्यम से सेवाएं शामिल हैं।

बहुजन समाज पार्टी बिहार में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। हाल ही में पार्टी ने 40 उम्मीदवारों को अपनी पहली सूची जारी क...
14/10/2025

बहुजन समाज पार्टी बिहार में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। हाल ही में पार्टी ने 40 उम्मीदवारों को अपनी पहली सूची जारी की। पहली सूची में पश्चिम चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफफपुर, सिवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय,भागलपुर, बांका, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और जमुई को मिलाकर कुल 40 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। बीएसपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी। पहली सूची जारी कर दी गई है बुधवार को कुछ अन्य प्रत्याशियों के नाम भी जारी किए जाएंगे।

NSG के 41वें स्थापना दिवस पर गुरुग्राम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा देश में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और जवानों क...
14/10/2025

NSG के 41वें स्थापना दिवस पर गुरुग्राम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा देश में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और जवानों को प्रशिक्षण देने के लिए देश में छठा एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जाएगा। अब छठा ट्रेनिंग सेंटर अयोध्या में खोला जाएगा, इससे पहले चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, जम्मू और हैदराबाद में ट्रेनिंग सेंटर खोले जा चुके हैं।

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार दोपहर एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में मानेसर स्थित परिसर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब से एनएसजी की स्थापना की गई है तभी से ही जवान देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं और कई मोर्चे पर सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अक्षरधाम, मुंबई हमला यहां तक की अब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी कमांडो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर देश की सुरक्षा की।

ऑपरेशन सिंदूर से दिखाया गया कि आतंकवाद की अब कहीं भी जगह नहीं है। जहां भी भारत पर हमले की व्यूहरचना की गई, वहां के ट्रेनिंग सेंटरों को भी ध्वस्त कर दिया गया। पूरी दुनिया में इसका मैसेज गया है कि आतंकवाद को पनाह देने वालों की खैर नहीं है।

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ सवारियों से भरी बस में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 15 यात...
14/10/2025

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ सवारियों से भरी बस में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 15 यात्री बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना के समय बस में 57 यात्री सवार थे, जो जैसलमेर से जोधपुर जा रहे थे। बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पहुंची बताया जा रहा है कि जिस समय बस में आग लगी, कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि कई अंदर ही जल गए। इस हादसे में 3 बच्चे और 4 महिलाएं भी झुलस गई हैं। कई की हालत गंभीर है। हालांकि, अभी मृतकों और घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

नोबेल के शांति पुरस्कारों की घोषणा आज हुई और इस पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई दिग्गज नॉमिनेट ...
10/10/2025

नोबेल के शांति पुरस्कारों की घोषणा आज हुई और इस पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई दिग्गज नॉमिनेट थे, इसलिए आज पूरी दुनिया की नजरें इस पुरस्कार की घोषणा पर टिकी थीं, लेकिन रुस, यूक्रेन, इजरायल, पाकिस्तान के सपोर्ट के बाद भी ट्रंप को नहीं मिला नोबेल पीस प्राइज। आपको बता दें, वेनेजुएला की ऑपोजिशन लीडर मारिया कोरिना मचाडो को ये पुरस्कार मिला है।

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने 2028 में एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र में समुद्र के अंदर सबसे बड़ी क्षमता वाल...
07/10/2025

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने 2028 में एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र में समुद्र के अंदर सबसे बड़ी क्षमता वाली केबल कैंडल बिछाने की घोषणा की है कंपनी ने एक बयान में कहा कि कैंडल लगभग 8,000 किलोमीटर लंबी होगी, जिससे जापान, ताइवान, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यह परियोजना लगभग 570 टेराबिट प्रति सेकेंड (Tbps) की क्षमता प्रदान करेगी और 58 करोड़ से ज्यादा लोगों को सेवा प्रदान करेगी।

मेटा ने घोषणा की कि कैंडल अपनी सबसे बड़ी क्षमता वाली केबल अंजना के समान बैंडविड्थ प्रदान करने के लिए 24 फाइबर-पेयर तकनीक का उपयोग करेगी।कंपनी ने बताया कि नई केबल क्षेत्रीय दूरसंचार भागीदारों के सहयोग से विकसित की जाएगी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में दुनिया के 58 फीसदी से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स रहते हैं, जिनमें से कई ऑनलाइन कनेक्टिविटी और AI जैसी नवीन तकनीक तक पहुंच के लिए मजबूत वैश्विक बुनियादी ढांचे पर निर्भर हैं।

कंपनी ने बिफ्रॉस्ट केबल सिस्टम के पूरा होने सहित कई मौजूदा समुद्री परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की। बिफ्रॉस्ट अब सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस और अमेरिका को जोड़ता है और 2026 में मेक्सिको भी इससे जुड़ जाएगा। बिफ्रॉस्ट इस डिजिटल रूट में 260Tbps से ज्यादा रिडंडेंसी जोड़ने के लिए पहले के ट्रांसपैसिफिक केबल्स से अलग रास्ता अपनाएगा। इको अब गुआम और कैलिफोर्निया के बीच 260 Tbps क्षमता प्रदान करता है और भविष्य में एशिया में भी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार में छठ पूजा के बाद दो चरणों में विधानसभ...
06/10/2025

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार में छठ पूजा के बाद दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-1 शेड्यूल

कुल सीट: 121

नोटिफिकेशन की तारीख: 10 अक्टूबर 2025
नामांकन की आखिरी तारीख: 17 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 18 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2025
मतदान: 6 नवंबर 2025
चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-2 शेड्यूल

कुल सीट: 122

नोटिफिकेशन की तारीख: 13 अक्टूबर 2025
नामांकन की आखिरी तारीख: 20 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 21 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 23 अक्टूबर 2025
मतदान: 11 नवंबर 2025
चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025

नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होगी। नामांकन की जांच 18 अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण का नोटिफिकेशन 13अक्टूबर को होगा। नामांकन 20 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। नाम वापस लेने की तिथि 23 अक्तूबर है। वोटों की गिनती 14 नवंबर को पूरी होगी।

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने अचानक अपना जूता निकाल लिया और उसे CJI गवई की तरफ फेंकन...
06/10/2025

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने अचानक अपना जूता निकाल लिया और उसे CJI गवई की तरफ फेंकने का प्रयास किया हालांकि, उसे मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने पकड़ लिया। घटना के बाद भी CJI ने अदालती कार्यवाही जारी रखने को कहा और कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि इस सब बातों से विचलित मत होइए, इनका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।

ये घटना 16 सितंबर CJI की एक सुनवाई से जुड़ी है, जिसमें CJI गवई ने मध्य प्रदेश में 7 फुट ऊंची सिर कटी विष्णु मूर्ति को पुनर्स्थापित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। CJI ने तब याचिकाकर्ता से कहा था कि जाओ और देवता से कुछ करने को कहो, वह इस याचिका पर कुछ नहीं कर सकते। हालांकि, कुछ दिन बाद CJI ने इस पर सफाई दी थी। आरोपी वकील इसी टिप्पणी से नाराज था।

दिल्ली बार काउंसिल ने बताया कि आरोपी वकील दिल्ली बार काउंसिल का सदस्य है। दिल्ली बार काउंसिल को निर्देश दिया गया है कि वह किशोर की स्थिति को अपनी सूची में रिपोर्ट कर अपने अधिकार क्षेत्र के सभी अदालतों और न्यायाधिकरणों को सूचित करके तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करे। सुप्रीम कोर्ट, सभी हाई कोर्ट और जिला कोर्ट की रजिस्ट्री को निर्देश है कि वे इस आदेश को दाखिल, उपस्थिति काउंटरों और सु्प्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन सहित सभी संबंधित बार एसोसिएशनों को भेजें।

भारतीय बार काउंसिल ने राकेश किशोर के पकड़े जाने के कुछ घंटे बाद ही यह निर्णय लिया है। निलंबन की अवधि के दौरान वकील राकेश को भारत में किसी भी न्यायालय, न्यायाधिकरण या प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होने, कार्य करने, दलील देने या प्रैक्टिस करने से रोक दिया जाएगा।


बीते करीब 2 साल से जारी इजरायल-हमास युद्ध के खत्म होने की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ...
04/10/2025

बीते करीब 2 साल से जारी इजरायल-हमास युद्ध के खत्म होने की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय शांति योजना पर सहमति जताई है। वो बंधकों को रिहा करने और गाजा छोड़ने पर सहमत हो गया है। इसके बाद ट्रंप ने इजरायल से भी हमले रोकने को कहा है। इजरायल ने भी बंधकों की रिहाई को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

आइए जानते हैं, ट्रंप की शांति योजना क्या है।

इस प्रस्ताव के मुताबिक, इजरायल द्वारा समझौते को स्वीकार करने के 72 घंटों के भीतर हमास सभी बंधक (जीवित और मृत) को वापस लौटाएगा। इसके बाद इज़राल आजीवन कारावास की सजा पाए 250 फिलिस्तीनी कैदियों और 7 अक्टूबर, 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1,700 गाजावासियों को रिहा करेगा। रिहा किए गए हर इजरायली बंधक के बदले इजरायल 15 मृत गाजावासियों के शव भी सौंपेगा। इस दौरान इजरायली सेना गाजा से बाहर रहेगी और पूरी तरह युद्धविराम लागू रहेगा।

युद्धविराम के बाद हमास का क्या होगा?

गाजा पट्टी के नए प्रशासन में हमास की कोई भूमिका नहीं होगी। जो हमास सदस्य हथियार छोड़ेंगे और शांतिपूर्व सह-अस्तित्व के लिए प्रतिबद्ध होंगे, उन्हें माफी दे दी जाएगी और वे गाजा में रह सकेंगे। हमास के जो सदस्य गाजा छोड़ना चाहते हैं, उन्हें अपने देश तक पहुंचने का सुरक्षित मार्ग प्रदान किया जाएगा। हमास की सुरंगों और हथियार उत्पादन सुविधाओं सहित सभी सैन्य, आतंकवादी और आक्रामक ढांचे को नष्ट कर दिया जाएगा।

गाजा के लोग कहां जाएंगे?

योजना के बिंदु 12 में कहा गया है, "किसी को भी गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। जो लोग छोड़ना चाहते हैं, उन्हें वापस लौटने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा गाजावासियों को यहीं रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और वहां एक बेहतर भविष्य बनाने का अवसर दिया जाएगा।" बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका गाजा पर कब्जा करेगा और वहां से सभी लोगों को बाहर निकाल देगा।

गाजा में मानवीय सहायता कैसे पहुंचाई जाएगी?

समझौता लागू होते ही गाजा पट्टी में तुरंत मानवीय सहायता भेजी जाएगी। लगभग 600 ट्रक सहायता हर दिन भेजी जाएगी। यह संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रिसेंट और अन्य संगठनों द्वारा वितरित की जाएगी, जो इजरायल या हमास से संबद्ध नहीं हैं। इसके अलावा बुनियादी ढांचे (पानी, बिजली, सीवेज) का पुनर्वास, अस्पतालों का पुनर्वास और मलबा हटाने और सड़कें खोलने के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति भी की जाएगी। राफा क्रॉसिंग को भी आने-जाने के लिए खोला जाएगा।

गाजा पर कौन शासन करेगा?

गाजा का शासन एक तकनीकी, गैर-राजनीतिक फिलिस्तीनी समिति के अस्थायी संक्रमणकालीन शासन के अधीन होगा। इस समिति में योग्य फिलिस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ होंगे। समिति की देखरेख का काम एक अंतरराष्ट्रीय संक्रमणकालीन निकाय 'शांति बोर्ड' द्वारा किया जाएगा। इसका नेतृत्व राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर सहित अन्य सदस्य और राष्ट्राध्यक्ष भी इसमें होंगे। यह निकाय गाजा के पुनर्विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेगा और बजट का प्रबंधन करेगा।

क्या गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल?

इजरायल गाजा पर कब्जा नहीं करेगा। अमेरिका अरब और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर एक अस्थायी अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (ISF) बनाएगा, जिसे गाजा में तत्काल तैनात किया जाएगा। ये गाजा में फिलिस्तीनी पुलिस बलों को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगा और सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए इजरायल और मिस्र के साथ काम करेगा। हालांकि, जब तक किसी भी आतंकवादी खतरे से गाजा सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक इजरायली सेना एक सुरक्षा घेरा बनाए रखेगी।

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री होने जा रही है। पवन सिंह अब राष्‍ट्रीय ...
30/09/2025

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री होने जा रही है। पवन सिंह अब राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल होने जा रहे हैं। पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के दिल्‍ली स्थित आवास पर मुलाकात की और इसके बाद ही यह खबर सामने आई है, जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में शामिल पवन सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव में दो सीटें दी जाएंगी और साथ ही पार्टी की ओर से उन्‍हें राज्‍यसभा में भेजने का भी वादा किया गया है।

Address

F-16 A, Film City, Sector-16
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Waala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Waala:

Share