
24/06/2025
इजरायल सरकार ने पुष्टि की है कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पेश किए गए ईरान-इजरायल युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर ईरान इस युद्धविराम का उल्लंघन करता है, तो इजरायल करारा जवाब देगा. बयान में यह भी कहा गया है कि ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक खतरे को समाप्त करने का इजरायल का अपना मुख्य उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.