Shailendra

Shailendra क्रिकेट - पॉलिटिक्स - न्यूज
Cricket - Politics - News
Shail

समोसा जलेबी खा रहे हैं तो सावधान....और नीचे साइड में आजतक विमल की ऐड चला रहा है 😁😀😀
17/07/2025

समोसा जलेबी खा रहे हैं तो सावधान....

और नीचे साइड में आजतक विमल की ऐड चला रहा है 😁😀😀

भाटी जी रॉक्स देवगन शॉक्स......राजकुमार भाटी : अभी आप एक सज्जन की फ़ोटो दिखा रहे थे। प्रधानमंत्री भी उनके आश्रम में गए थ...
14/07/2025

भाटी जी रॉक्स देवगन शॉक्स......

राजकुमार भाटी : अभी आप एक सज्जन की फ़ोटो दिखा रहे थे। प्रधानमंत्री भी उनके आश्रम में गए थे, शायद धीरेंद्र शास्त्री।

Amish Devgan : बाबा बागेश्वर धाम जी हैं।

Rajkumar Bhati : बाबा काहे का, अभी तो 28 साल का लड़का है। प्रधानमंत्री तो कह रहे थे मेरा छोटा भाई है, आप बाबा कह रहे हैं। बाबा बुजुर्ग होते हैं। आचरण को प्रणाम होना चाहिए, वस्त्र को नही!!! 🔥

👉👉👉 आज से किसी को 'शूद्र' मत कहना........आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जब अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य आमने सामने आ गए।।अखिल...
13/07/2025

👉👉👉 आज से किसी को 'शूद्र' मत कहना........

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जब अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य आमने सामने आ गए।।

अखिलेश यादव ने अनिरुद्धाचार्य से सीधा सवाल किया और वो जवाब न दे सके —

तभी अखिलेश ने साफ़ कहा:

"यही से हमारा और आपका रास्ता अलग-अलग हो जाता है।
आज से किसी को 'शूद्र' मत कहना!!

लॉर्ड्स की हाल ऑफ फेम वाल पर अपना नाम दर्ज करते हुए... see more
13/07/2025

लॉर्ड्स की हाल ऑफ फेम वाल पर अपना नाम दर्ज करते हुए... see more

सोनू निगम का गाना गाकर वायरल हुए कलाकार राजू, सोनू निगम के साथ नज़र आये,वायरल होने के बाद उनका नया सांग सोनू...See more
12/07/2025

सोनू निगम का गाना गाकर वायरल हुए कलाकार राजू, सोनू निगम के साथ नज़र आये,वायरल होने के बाद उनका नया सांग सोनू...See more

यूपी की जनता और मंत्री जी...जनता: सर, बिजली नहीं आ रही है, बहुत परेशान है बस 3 घंटे बिजली आती है।उत्तर प्रदेश के बिजली म...
10/07/2025

यूपी की जनता और मंत्री जी...

जनता: सर, बिजली नहीं आ रही है, बहुत परेशान है बस 3 घंटे बिजली आती है।

उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री: ठीक है, जय श्री राम- जय श्री राम।

पब्लिक: जय श्री राम।

- और मंत्री जी चले जाते है।

गुड़गांव ==> गुरुग्रामनाम बदल देने से विकास थोड़े ही हो जाता है।।
10/07/2025

गुड़गांव ==> गुरुग्राम

नाम बदल देने से विकास थोड़े ही हो जाता है।।

इनका नाम प्रिंसी प्रजापति हैं, जिनका दो साल पहले अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एग्जाम क्लियर हुआ था मगर इनक...
10/07/2025

इनका नाम प्रिंसी प्रजापति हैं, जिनका दो साल पहले अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एग्जाम क्लियर हुआ था मगर इनके पास वहाँ जाकर पढ़ाई करने के पैसे नहीं थे जिसके बाद इन्होंने तमाम लोगों से मदद मांगी मगर कहीं से भी मदद नहीं मिली..

ये इसी सिलसिले में अखिलेश यादव से मिलीं, तो अखिलेश यादव ने इनकी पूरी बात सुनी और इनका पढ़ने, रहने और खाने का खर्चा उठाया।।

अब इनकी डिग्री पूरी हो चुकी है तो इन्होंने वीडियो जारी करके अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया।

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया यह लड़का और रोते हुए बोला.... भैया पुलिस मुझे परेशान कर रही है अखिलेश - क्या आरोप...
07/07/2025

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया यह लड़का और रोते हुए बोला.... भैया पुलिस मुझे परेशान कर रही है

अखिलेश - क्या आरोप लगाया है ?

युवक - मैंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, जो अखिलेश भईया का सामना करेगा वो रेल दिया जाएगा....

युवक की बात सुन कर सब हसने लगे और अखिलेश बोले चल कोई नहीं डर मत अभी बात करेंगे

युवक से पुलिस ने 20000 रुपये भी ले लिए हैं ये भी युवक ने बताया..

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shailendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share