
18/09/2025
इस नवरात्रि गज पर होगा माँ का आगमन, जानें कितना शुभ होगा मैया का आगमन !
Shardiya Navratri : इस वर्ष शारदीय नवरात्र का आरंभ 22 सितंबर 2025 से हो रहा है । नवरात्रि का यह पर्व देवी दुर्गा की उपासना का पर्व माना जाता है । देवी दुर्गा की कृपा पाने के लिए सभी भक्त इन नौ दिनों में आदिशक्ति की पूजा और स्थापना करते है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। देवी दुर्गा का यह पर्व वर्ष में चार बार मनाया जाता है। जिसमें दो गुप्त नवरात्रि एक चैत्र नवरात्रि और दूसरी शारदीय नवरात्रि के नाम से जानी जाती है । इस वर्ष शारदीय नवरात्र का आरंभ 22 सितंबर 2017 से हो रहा है । इस वर्ष शारदीय नवरात्र क्यों है खास आइए इसके बारे में जानते हैं।
Read More: https://khabartalli.com/this-shardiya-navratri-ma-durga-will-arrive-at-gaj-know-how-auspicious-mothers-arrival-will-be