Namami bharat

Namami bharat This page is related to NAMAMI BHARAT Hindi weekly News Paper Published From Delhi,Lucknow,Gorakhpur,
(1)

01/06/2025

चमोली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी रविवार को सैलानियों के लिए खोल दी गई है पहले ही दिन फूलों की घाटी के दीदार करने के लिए सैलानी पहुंचे हैं।
इस दौरान वन विभाग द्वारा सैलानियों का फूलों की घाटी के मुख्य गेट पर स्वागत भी किया गया। जून महीने में 62 सैलानियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करवाया है। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी जहां की 300 से अधिक देशी -विदेशी फूल खिलते हैं इस घाटी का दीदार करने के लिए हजारों की संख्या में जून से लेकर अक्टूबर तक सैलानी पहुंचते हैं।
गौरतलब है कि यह भारतीय राष्ट्रीय उद्यान है,यह उत्तराखंड राज्य के चमोली जनपद में स्थित है और यह स्थानिक अल्पाइन फूलों के मैदानों और वनस्पतियों की विविधता के लिए जाना जाता है। यह समृद्ध विविधता वाला क्षेत्र दुर्लभ और लुप्तप्राय जानवरों, पक्षियों का घर भी है।समुद्र तल से लगभग 3,658 मीटर की ऊंचाई पर है , फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में शामिल हैं, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान रिजर्व यूनेस्को के विश्व नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व में शामिल है।

04/05/2025

बद्रीनाथ धाम: श्रद्धा, भक्ति और आस्था के अनूठे संगम के बीच रविवार को प्रात: 06 बजे शुभ मुहूर्त पर, भगवान विष्णु को समर्पित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इसी के साथ, इस वर्ष की श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा का विधिवत शुभारम्भ हो गया।
शुभ मुहूर्त पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूर्ण विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। भारी सुरक्षा बल की उपस्थिति और ढोल-नगाड़ों व आर्मी बैंड की मधुर धुन के बीच, हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने 'जय बद्री विशाल' और 'बद्रीनाथ भगवान की जय' के जयकारे लगाए, जिससे पूरा बद्रीनाथ धाम परिसर भक्तिमय हो उठा। देश-विदेश से आए सहस्त्रों श्रद्धालु इस अलौकिक और पावन कपाटोद्घाटन बेला के साक्षी बने।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत शनिवार को भगवान उद्धव, गरुड़ उत्सव डोलियां और आदि गुरु शंकराचार्य जी गद्...
03/05/2025

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत शनिवार को भगवान उद्धव, गरुड़ उत्सव डोलियां और आदि गुरु शंकराचार्य जी गद्दी परम्परा अनुसार बदरीनाथ धाम पहुंच गई हैं। जबकि भगवान कुबेर जी की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए बामणी गांव स्थित मां नंदा देवी मंदिर में पहुंच गई है। धाम के कपाटोत्सव के लिए बीकेटीसी की ओर से मन्दिर को 15 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। वहीं धाम के कपाट खुलने के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में देश और विदेश के श्रद्धालुओं के धाम में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं धाम में जहां तीर्थयात्रियों की आवाभगत के लिए होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों का संचालन शुरू हो गया है। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदर, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहित बीकेटीसी के अधिकारी, कर्मचारी और हजारों की संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे।

15/04/2025

West Bengal में लगेगा राष्ट्रपति शासन ! Mamta Banarjee | Mushidabad | Amit Shah

उत्तराखंड के जनपद चमोली के श्री बद्रीनाथ के निकट माणा में बर्फ में 55 बी0आर0ओं0 के कार्यरत मजदूरों के फंसे होने के उपरान...
01/03/2025

उत्तराखंड के जनपद चमोली के श्री बद्रीनाथ के निकट माणा में बर्फ में 55 बी0आर0ओं0 के कार्यरत मजदूरों के फंसे होने के उपरान्त रेस्क्यू जारी किया गया। जिसमें 47 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। 8 व्यक्तियों की खोजबीन हेतु रेस्क्यू जारी है।

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 04 मई को खुलेंगे।बसंत पंचमी के अवसर पर राजमहल नरेंद्र नगर राजदरबार में कपाट खुलन...
02/02/2025

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 04 मई को खुलेंगे।बसंत पंचमी के अवसर पर राजमहल नरेंद्र नगर राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि तय हुई।
इस यात्रा वर्ष विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी,पुष्य नक्षत्र में रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा 22 अप्रैल मंगलवार को नरेंद्र नगर राजदरबार से शुरू होगी।
आज बसंत पंचमी रविवार को नरेंद्र नगर राजदरबार में पंचाग गणना पश्चात दोपहर बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। हालांकि कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु राजमहल में प्रात: साढ़े दस बजे से समारोह एवं पूजा अर्चना शुरू हो गयी थी इससे पहले श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने गाडूघड़ा तेल कलश राजमहल के सुपुर्द किया।
महाराजा मनुजयेंद्र शाह,श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति अधिकारियों तथा डिमरी पंचायत की उपस्थिति में राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना तथा राजा की जन्मपत्री वाचन के पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी तथा महाराजा मनुजयेंद्र शाह की ओर से कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हुई इस दौरान राजमहल जय बदरीविशाल के उदघोष से गुंजायमान हो गया।
कपाट खुलने की तिथि निश्चित होने के अवसर पर राजकुमारी शिरजा शाह, बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी डिमरी पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, मंदिर समिति पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व सदस्य वीरेंद्र असवाल, डिमरी पंचायत उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, ठाकुर भवानी प्रताप सिंह,अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट , सहायक अभियंता विपिन तिवारी, सहायक अभियंता गिरीश देवली ओएसडी राजपाल जड़धारी, हरीश डिमरी, विनोद डिमरी, दिनेश डिमरी,नरेश डिमरी शैलेन्द्र डिमरी अरविंद डिमरी, मोहन सती, बाबा उदय सिंह स्वास्तिक नौटियाल,आशाराम नौटियाल, विश्वनाथ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है।मंदिर समिति अधिक तत्परता से श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में जुटी है शिवरात्रि पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित हो जायेगी। बताया कि शासन प्रशासन से समन्वयकर आगामी यात्रा तैयारियां की जा रही है तथा शीघ्र ही मंदिर समिति अधिकारियों का दल बदरी-केदार जायेगा तथा यात्रा पूर्व तैयारियों का खाका तैयार करेगा। बताया कि यात्रा को देखते हुए मंदिर समिति के विश्रामगृहों में मेंटनेंस कार्य जनवरी माह से शुरू हो चुके है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि बुधवार 26 फरवरी को पंचांग गणना पश्चात तय होगी । कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 26 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे से समारोह शुरू होगा।
वहीं द्वितीय केदार मद्महेश्वर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी के दिन तय होगी।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा वर्ष की शुरुआत बुधवार 30 अप्रैल अक्षय तृतीया से हो जायेगी परंपरागत रूप से श्री गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुल जायेंगे।

यद्यपि श्री गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा चैत्त प्रतिपदा में गंगोत्री धाम के कपाट खुलने तथा श्री यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के औपचारिक रूप से कपाट खुलने के समय तथा देव डोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी। इसी के साथ उत्तराखंड चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

09/12/2024

बद्रीनाथ में बर्फबारी से नीचले इलाकों में बढ़ी ठंड

17/11/2024

जय श्री बदरीविशाल के उदघोष के साथ विधि-विधान से आज 17 नवंबर, रात्रि को 9 बजकर 07 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए है। हजारों श्रद्धालु कपाट बंद के दिन धाम में मौजूद रहे। 18 नवंबर प्रात: देव डोलियां योग बदरी पांडुकेश्वर तथा जोशीमठ प्रस्थान करेगी। योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में 19 नवंबर से शीतकालीन पूजाएं शुरू होंगी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम यात्रा समापन के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन तथा मंदिर समिति के समन्वयन से श्री बदरीनाथ यात्रा कुशलतापूर्वक संपन्न हुई। रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ पहुंचे है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने भी यात्रा समापन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

भू-कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विधानसभा भराड़ीसैंण में हुई अहम बैठकमुख्यम...
13/11/2024

भू-कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विधानसभा भराड़ीसैंण में हुई अहम बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में उत्तराखण्ड में सख्त भू-कानून के सम्बन्ध में भू कानून के लिए बनाई गई समिति एवं अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भू कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चर्चा के दौरान बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू कानून में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सशक्त भू कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूडी, पूर्व मुख्य सचिव श्री इंदु कुमार पाण्डेय, श्री सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, श्री बीपी पाण्डेय, पूर्व डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री एस.एन. पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

28/10/2024

उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल से राज्य, देश और विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हैलीकाप्टर से प्रातः 11 बजे बदरीनाथ पहुंचे। बदरीनाथ हेलीपैड पर पुलिस के जवानों ने मा. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद उन्होंने बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने माणा गांव की स्थानीय महिलाओं से भी मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों को लेकर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से बदरीनाथ धाम का दिव्य और भव्य स्वरुप समाने आने लगा है। उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यों और बदरीनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए मंदिर समिति के साथ ही स्थानीय लोगों को आभार व्यक्त किया।
बीकेटीसी कार्यालय में उन्होंने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से यात्रा व्यवस्थाओं के साथ मास्टर प्लॉन के कार्यों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से संचालित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धाओं की संख्या बढ़ रही है। जिसे देखते हुए दर्शनों के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। बदरीनाथ मास्टर प्लान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि धाम में प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सालय भवन, टूरिस्ट मैनेजमेंट सेंटर, सिविक एमनिटी संेटर और रिवर फ्रंट के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। साथ ही कहा कि माणा गांव को वाइब्रेंट विलेज के रुप में चयनित किया गया है। जिसके तहत सीमांत गांव को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ यात्र मार्ग की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा मार्ग पर कमेड़ा, चटवापीपल और पगलनाला पर हो रही परेशानियों के स्थाई समाधान के लिये योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, एसडीएम चमोली आरके पांडे, एसडीएम ज्योतिर्मठ चन्द्रशेखर वशिष्ठ, पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल सहित यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

15/10/2024

राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में मंगलवार को पार्वती देवी गंगा राम ट्रस्ट ने 125मातृ पितृ विहीन छात्राओं के साथ मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह ने किया।मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह ने कहा पार्वती देवी गंगा राम भट्ट ट्रस्ट जो गरीब और मातृ पितृ विहीन छात्रा छात्राओं को जो सहयोग लगातार दस वर्षों से दे रहें हैं वह सराहनीय है।
ट्रस्ट के संस्थापक कालिका प्रसाद काला , पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस कहा इस ट्रस्ट की स्थापना गरीब और मातृ पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को पढ़ने में सहयोग मिल सके जिसमें कुशलानंद भट्ट और सुरेखा शर्मा के सहयोग से दस वर्ष हो गए है। अब तक 727 बेटियों को छात्रवृत्ति दे चुके हैं।उन्होंने कहा इस वर्ष 125 मातृ पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई। जिससे उनकी पढ़ाई में इस सहायता से सहयोग मिल सके। हमारा उद्देश्य सबको शिक्षा मिले और जो गरीबी के कारण पढ़ नही सकते हैं।ऐसी बेटियों को लगातार दस वर्षों से यह छात्रवृत्ति दी जा रही है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरासी में शिक्षकों ने स्वयं के संसाधनों से विद्यालय को दी नयी पहचान, क्षेत्र में बना चर्चा का वि...
08/10/2024

उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरासी में शिक्षकों ने स्वयं के संसाधनों से विद्यालय को दी नयी पहचान, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरासी का विद्यालय सुन्दरता को लेकर चर्चा बनी हुई है। कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जिम्मेदारी के साथ ही कुछ ऐसा कर जाते हैं जो समाज में अलग ही पहचान बना देता है. उन्हीं में से उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरासी जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।जहां शिक्षकों ने अपने स्वयं के संसाधनों से स्कूल के दीवारों पर उकेरी खूबसूरत कलाकृतियां एवं स्कूलों के सुन्दर फूलों का गार्डन बना हुआ है। जो स्कूल की खुबसूरती को और बढ़ा देता है
प्रधानाध्यापक चन्द्र प्रकाश ‌नौटियाल ने बताया
जर्जर हो चुकी इमारत की दीवारों को सही करने में कई साल लगे तब जाकर स्कूल की सही स्थिति बनी है। उन्होंने कहा जिसमें शिक्षक डॉ बृजेन्द्र कठैत और अन्य शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय में सुन्दर फूलों के अलग-अलग रंग, आकार और आकृति के फूलों को लगाने में सहयोग मिला है। इस समय विद्यालय में पचास से अधिक प्रजाति के फूल है। विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या 38 है और जो गरीब छात्र छात्राएं है उनको शिक्षकों के सहयोग से संसाधन पूरे की जाते है। प्रत्येक साल विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं। शिक्षक डॉ बृजेन्द्र कठैत ने कहा हमारा उद्देश्य पहले से रहा स्कूल के संसाधनों के साथ छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक, बौद्धिक के साथ शारीरिक ज्ञान देना रहा है जिसे बच्चे हर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें। उन्होंने कहा जबकि विद्यालय भवन को लेकर कई बार दिया गया है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने जब संज्ञान नही लिया तो तब स्वयं के संसाधनों से विद्यालय को सही करने का संकल्प लिया और विद्यालय को एक नई पहचान दी है।

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namami bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Namami bharat:

Share

Category

NAMAMI BHARAT NEWSPAPER

NAMAMI BHARAT is a Daily newspaper, published from New Delhi, Lucknow, & Gorakhpur ,cities of India.we covering political,social issues of India which influence daily life of Indian people. Read the latest and breaking Hindi news on namamibharat.com. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Register with namamibharat.com to get all the latest Hindi news updates as they happen. You can also watch our youtube channel for video news.

you can catch us on android app, we have tie-up with many news aggregater mobile apps like UC news, Daily Hunt, News Dog, Readwhere.