हिन्दी पत्रिका

हिन्दी पत्रिका Hindi Patrika is an Indian newspaper with 24-hour coverage. Hindi News covers breaking news, latest

01/07/2025

TERRIBLE NEWS 🚨 हापुड़ में 6 और 8 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया.
हिन्दी पत्रिका
दो उम्रदराज शैतानों ने बच्चियों को झूला झुलाने और चॉकलेट दिलाने के बहाने से पार्किंग स्थल पर ले जाकर यौन शोषण किया.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है, कार के बगल में बैठा हुआ शख्स बच्ची को जबरन किस कर रहा है.

राहगीरों ने दोनों शैतानों को बच्चियों के निजी अंगों को छूता हुआ देख किया. दोनों की जमकर पिटाई कर, पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस कहा है, अयूब और इनाम इलाही पर POSCO एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा.

छोटे बच्चों को अकेला मत छोड़े. पता नही कब किस गिद्ध की नजर उनपर पड़ जाए.

17/04/2025
हैकिंग या बैंक से पैसे चोरी होने से बचने के उपाय!Follow- हिन्दी पत्रिका                                         hindi pa...
16/04/2025

हैकिंग या बैंक से पैसे चोरी होने से बचने के उपाय!
Follow- हिन्दी पत्रिका

hindi patrika hindi news

थूक लगी रोटी, पेशाब वाला जूस नहीं मिलने की गारंटी देने वाला योगी आद‍ित्‍यनाथ का ऑर्डरCM योगी ने खाद्य सुरक्षा पर दिशा नि...
24/09/2024

थूक लगी रोटी, पेशाब वाला जूस नहीं मिलने की गारंटी देने वाला योगी आद‍ित्‍यनाथ का ऑर्डर

CM योगी ने खाद्य सुरक्षा पर दिशा निर्देश जारी किये-

जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट मिलाना वीभत्स, यह सब स्वीकार नहीं-CM

CM का आदेश ऐसे ढाबों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की होगी सघन जांच, हर कर्मचारी का होगा पुलिस वेरिफिकेशन..

खान-पान की चीज़ों की शुद्धता-पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यक संशोधन के निर्देश..

खान-पान के केंद्रों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि का नाम और पता डिस्प्ले करना होगा अनिवार्य..

शेफ हो या वेटर, लगाना होगा मास्क और ग्लव्स, होटल/ रेस्टोरेंट में सीसीटीवी लगाना होगा अनिवार्य

अपशिष्ट आदि गंदी चीजों की मिलावट की तो संचालक/प्रोपराइटर पर भी होगी कठोर कार्रवाई !!

देश में एक साथ लोकसभा और सभी विधानसभाओं का चुनाव करने के प्रस्ताव पर मोदी सरकार ने मुहर लगा दी है। वन नेशन वन इलेक्शन पर...
19/09/2024

देश में एक साथ लोकसभा और सभी विधानसभाओं का चुनाव करने के प्रस्ताव पर मोदी सरकार ने मुहर लगा दी है।

वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था।

संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार इस संबंध में बिल ला सकती है।

बाल कल्याण समिति हापुड़ ने रुकवाया 13 वर्षीय नाबालिक बालिका का बाल विवाहचाइल्डलाइन लखनऊ से बाल विवाह की शिकायत प्राप्त ह...
21/08/2024

बाल कल्याण समिति हापुड़ ने रुकवाया 13 वर्षीय नाबालिक बालिका का बाल विवाह

चाइल्डलाइन लखनऊ से बाल विवाह की शिकायत प्राप्त होने पर बाल कल्याण समिति द्वारा थाना ए एच टी यू , जिला बाल संरक्षण इकाई व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम गठित करते हुए, थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक नाबालिक 13 वर्षीय बालिका का बाल विवाह रुकवाया। उक्त बालिका को तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हापुड़ के समक्ष पेश किया गया। समिति के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक त्यागी व मजिस्ट्रेट संजीव त्यागी और मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी द्वारा बालिका के आवश्यक कागजात बालिका के माता पिता द्वारा प्राप्त किए गए एवम बंद पत्र , शपथ पत्र लेकर और कठोर चेतावनी देकर बालिका को उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया कि वह बालिका की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले नहीं करेंगे, की गई कार्यवाही में, परामर्शदाता रविंद्र कुमार,सह आंकड़ा विश्लेषक मुकेश कुमार, वन स्टॉप सेंटर से रिंकी,कार्यकर्ता नेहा रानी,हेड कांस्टेबल करणवीर सिंह, अशोक मीणा, चंदरलेखा आदि उपस्थित रहे।

बाल कल्याण समिति हापुड़ ने रुकवाए तीन दिन में तीन बाल विवाह - हिन्दी पत्रिका जिलाधिकारी महोदया के निर्देसानुसार, थाना एए...
16/07/2024

बाल कल्याण समिति हापुड़ ने रुकवाए तीन दिन में तीन बाल विवाह - हिन्दी पत्रिका

जिलाधिकारी महोदया के निर्देसानुसार, थाना एएचटीयू, जिला बाल संरक्षण इकाई व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम द्वारा बालविवाह रोकने के सम्बंध में एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 3 दिन में 3 नाबालिक बालिकाओं की शादी रुकवाई गई, दो बालिकाओं की शादी शनिवार को एवं एक बालिका की शादी सोमवार को रूकवाई गई। उक्त बालिकाओ को तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हापुड़ के समक्ष पेश किया गया। समिति के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक त्यागी व मजिस्ट्रेट संजीव त्यागी और मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी द्वारा दो बालिकाओं के आवश्यक कागजात बालिकाओं के माता पिता द्वारा प्राप्त किए गए एवम बंद पत्र , शपथ पत्र लेकर और कठोर चेतावनी देकर बालिकाओं को उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया कि वह बालिकाओं की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले नहीं करेंगे, एक बालिका की सुपुर्दगी से संबंधित कार्यवाही अभी प्रचलित हैं, यह भी ज्ञात करना है कि एक बालिका धौलाना, एक बालिका हापुड़ देहात, और एक बालिका गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की है ,की गई कार्यवाही में, परामर्शदाता रविंद्र कुमार, रविता चौहान,सह आंकड़ा विश्लेषक मुकेश कुमार, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक सोनिया सिंह,कार्यकर्ता नेहा रानी,हेड कांस्टेबल करणवीर सिंह, अशोक मीणा, चंदरलेखा आदि उपस्थित रहे।

15/05/2024

नई मंडी हापुड़ बना पिकनिक स्पॉट, देर रात तक का रहता है ज़मावाड़ा : ईवीएम सुरक्षा खतरे में!
Election Commission of India Election Fever

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के नेता मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज की है।Narendra Modi Jayant Singh           ...
22/04/2024

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के नेता मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज की है।
Narendra Modi Jayant Singh

Address

Block H, Sector 63 Noida
Noida
201301

Telephone

+919639962656

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हिन्दी पत्रिका posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हिन्दी पत्रिका:

Share

Live Innings : Sports Live Updates

Live Innings was founded in 2013 by sports fans, and has been covering the world of sports ever since. Sport is our language, and we can’t think of a better thing to do than talk sports with YOU, our Fellow Fans. Comment, Like, Share and Invite others to join our growing sports community.