FAWN NEWS

FAWN NEWS A realistic approach to jouranalism and web media. Fawn cons (Fawn News) is a premier news agency, having a reach as vast as the Indian Railways.

It employs more than 50 journalists and 150 stringers to cover almost every district and small town in North India.

  : आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बाजपुर में सर्व प्रथम भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जयन्ती मनायी गई, अरविंद ...
12/05/2025

: आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बाजपुर में सर्व प्रथम भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जयन्ती मनायी गई, अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव सपा यूथ बिग्रेड ने कहा भगवान बुद्ध ने अहिंसा करुणा और प्रेम का संदेश दिया था।

तत्पश्चात बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष बनकर प्रथम बाजपुर पहुंचे अरविंद दिवाकर का पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया अरविंद यादव ने कहा पूरे प्रदेश बाबा साहब संगठन को पूरे प्रदेश में बनाकर पार्टी मजबूत की जाएगी।

इस मौके पर अमित कुमार ( प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड ), मौ. आज़म, रहीस लाला, नितिन दिवाकर, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, उज्ज्वल सिंह, धर्मवीर दिवाकर, गुलफाम अंसारी, अर्जुन, रुपसिंह, सलीम सैख, गौरव, हर्षित, प्रेम सिंह, बबलू यादव, अनिकेत, दवीर राजा, परवेज़ हैदर, नदीम अहमद और अरशद मौजूद रहे।
Samajwadi Party Akhilesh Yadav

  : अरविंद दिवाकर निवासी चकरपुर बाजपुर को श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के निर्देश पर उत्तराखंड में...
09/05/2025

: अरविंद दिवाकर निवासी चकरपुर बाजपुर को श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के निर्देश पर उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। ज़िम्मेदारी मिलने पर अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव सपा यूथ बिग्रेड, रवि छाबड़ा, अमित कुमार, मो आज़म, ऋतिक प्रजापति, अमन प्रजापति, विशाल यादव, दबीर रजा, सोनू राणा, नितिन दिवाकर, कुलदीप, हर्ष शर्मा, शिव अवतार शर्मा आदि लोगो ने बधाई दी।
Samajwadi Party Akhilesh Yadav

  : समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने बाजपुर भगत सिंह चौक पर जम्मू कश्मीर में हुए हादसे मे...
24/04/2025

: समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने बाजपुर भगत सिंह चौक पर जम्मू कश्मीर में हुए हादसे में हताहत प्रियजनों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

अरविंद यादव ने कहा भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि भाजपाइयों की संवेदना उनके प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है और जिनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाजपा अब ये विज्ञापन हटवा भी देगी तो भी उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक माफ़ नहीं करेंगे। भाजपा हमेशा आपदा में अपनी सत्ता और सियासत के लिए अवसर ढूँढती है। भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं है। घोर निंदनीय!

जब जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार ने सब कुछ अपने मन मुताबिक़ किया है तो वो इतने अधिक लोगों की असामयिक मौत के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती। ये केंद्र की सरकार की नाकामी है कि वो पहले से पता नहीं कर पायी कि देश के दुश्मन इतनी वीभत्स घटना को अंजाम देनेवाले हैं। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, भाजपा सरकार ने अगर पिछले हमलों से सबक लिया होता तो वो पहले से ही सचेत-सजग रहती और ऐसे हमलों को रोका जा सकता था, लोगों के जीवन को बचाया जा सकता था। संवेदनहीन भाजपाइयों से आग्रह है कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख-दर्द समझकर कम-से-कम देश की सुरक्षा को तो जुमला न बनाएं। ये असीम दुःख की घड़ी है, इसको भाजपाई दिखावटी बैठकों से और झूठी संवेदनाओं से झुठलाने का कुकृत्य न करें।

भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के ख़िलाफ़ देश भर के करोड़ों लोगों के मन में उठ रहा, ‘गहरे दुख, रोष और क्रोध से भरा’ ये आक्रोशित सवाल गलत नहीं है कि ‘अगर भाजपाई और उनके संगी-साथी देश भर के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर के भ्रमण पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो उनकी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध पहले से क्यों नहीं किये गये’? जहाँ हमला हुआ वो स्थान कोई निर्जन स्थान नहीं था बल्कि एक चर्चित पर्यटन स्थल था, तब ही तो वहाँ देश के कई प्रदेशों के पर्यटक उपस्थित थे। इतने प्रसिद्ध स्थान पर सुरक्षा के लिए बैठकें पहले करनी थी, लोगों के जीवन गँवाने के बाद नहीं। ये भाजपा सरकार की रणनीतिक चूक भी है लेकिन इससे उन भाजपाइयों को क्या फ़र्क़ पड़ता है जो स्वयं तो सुरक्षा के कई घेरों में चलते हैं लेकिन देशवासियों को मौत के मुँह में ढकेल देते हैं।

अगर भाजपा सरकार ये बहाना करती है कि हमारे पास सुरक्षा बलों की कमी है, तो इसके लिए भी भाजपा सरकार ही ज़िम्मेदार है। सुरक्षा बलों की संख्या घटाकर, दोयम दर्जे के सुरक्षा उपकरणों, अस्त्र-शस्त्र व युद्ध वाहनों को ख़रीदकर तथा अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर भाजपा देश की सुरक्षा से जो समझौता कर रही है, वो क्षम्य नहीं है। इस घटना के प्रतिशोध का कोई भी दावा, अब जनता को बहका नहीं सकता क्योंकि कोई भी प्रतिक्रिया, मृतकों के जीवन को वापस नहीं ला सकती है। जिस परिवार ने जो खो दिया, सो खो दिया।

सच तो ये है कि न तो देश की आज़ादी में भाजपाई और उनके संगी-साथियों ने कोई योगदान दिया न वो देश की आज़ादी को बचाने में कोई योगदान दे रहे हैं। लाख माफ़ी माँगने पर भी भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों को न तो हमारे भारत देश का इतिहास माफ़ करेगा, न भविष्य।

दुख की इस घड़ी में हमारी सच्ची संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है।

श्रद्धांजलि देने वालों में अमित कुमार, विशाल यादव, रितिक प्रजापति, अरविंद दिवाकर, मौ आज़म, नितिन दिवाकर, ध्रुव चुनारा, पृथ्वी प्रजापति, करण सागर, दीपक कुमार, अमन प्रजापति, अर्जुन, अनिकेत, दाविर राजा, काययूम, आलिम, गुलवेज़, कौशिक, आयान, उमेश, कुणाल, शिवा, राणा, अनिरुद्र यादव, गौरव, तेजस यादव, हर्षवर्धन विशेष रूप से मौजूद रहे।
https://kanishknews.blogspot.com/2025/04/blog-post_88.html

  : नोएडा में निर्माणाधीन हाइराइज बिल्डिंग में आग, बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी आग, कारण स्पष्ट नहीं, आग में किसी तरह के...
23/04/2025

: नोएडा में निर्माणाधीन हाइराइज बिल्डिंग में आग, बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी आग, कारण स्पष्ट नहीं, आग में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं, फायर की टीम आग बुझाने में जुटी, थाना सेक्टर 39 इलाके के सेक्टर 97 का मामला.

  : नोएडा में गंदगी देखकर भड़के CEO लोकेश एम, अफसरों पर गिरी गाज, शहर में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, गंदगी देखकर सु...
22/04/2025

: नोएडा में गंदगी देखकर भड़के CEO लोकेश एम, अफसरों पर गिरी गाज, शहर में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, गंदगी देखकर सुपरवाइज़र और इंस्पेक्टर सस्पेंड, दो एजेंसियों पर 6-6 लाख रुपये का जुर्माना, JE का वेतन रोकने के दिए आदेश, सेक्टर 82, 110, 105, 108, 137, 141 में फैली गंदगी, सेक्टर 14A से 141 तक CEO ने किया दौरा।

बरेली के डीएम बने अविनाश सिंह, रविन्द्र कुमार को भेजा आज़मगढ  : योगी सरकार ने देर रात 33 आईएएस का ट्रांसफर कर दिया, इसमे...
22/04/2025

बरेली के डीएम बने अविनाश सिंह, रविन्द्र कुमार को भेजा आज़मगढ
: योगी सरकार ने देर रात 33 आईएएस का ट्रांसफर कर दिया, इसमे बरेली के डी एम रविन्द्र कुमार भी शामिल हैँ, बरेली के डीएम रविन्द्र कुमार को अब आज़मगढ की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं अम्बेडकर नगर के डीएम रहे अविनाश सिंह अब बरेली के डी एम होंगे।

नेपाल के मिड वेस्ट विश्वविद्यालय में कीनोट एड्रेस देंगे एमजेपीआरयू के पूर्व छात्र प्रोफेसर मनोज सक्सेनाhttp://kanishknew...
22/04/2025

नेपाल के मिड वेस्ट विश्वविद्यालय में कीनोट एड्रेस देंगे एमजेपीआरयू के पूर्व छात्र प्रोफेसर मनोज सक्सेना
http://kanishknews.blogspot.com/2025/04/mjpru.html

KANISHK NEWS

 # Noida : ग्रेटर नोएडा में 300 बीघा के फार्म हाउस को लेकर मारपीट, 300 बीघा के फार्म हाउस को लेकर दो सगे भाईयों के बीच म...
21/04/2025

# Noida : ग्रेटर नोएडा में 300 बीघा के फार्म हाउस को लेकर मारपीट, 300 बीघा के फार्म हाउस को लेकर दो सगे भाईयों के बीच मारपीट, पुलिस ने एक्शन लेते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया, 6 गाड़ियों को सीज कर 35 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, ज़मीन विवाद को लेकर कोर्ट में चल रहा मामला, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 151 की घटना।

  : रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख और पहले लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है,वेटिकन ने एक वीड...
21/04/2025

: रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख और पहले लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है,वेटिकन ने एक वीडियो बयान जारी कर इस दुखद खबर की पुष्टि की है।

20/04/2025

: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी 2 में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, गौर सिटी 2 के पास फर्नीचर की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FAWN NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FAWN NEWS:

Share

FAWN NEWS

is an independent news website covering the latest trends from India and around the world. Our team of hard-working and dedicated journalists gather news, verify their authenticity before showcasing them on our website for your consumption.

Big corporations want to restrict entry. Fake news and propaganda are making it harder for us to find our way. Online bullies are silencing inspired voices. It’s time to join Fawn News and do our part as digital citizens.