Samachar Plus UP

Samachar Plus UP Samachar Plus (A unit of ViaMedia Infotech) is a wake up call for all those who hide behind lies to

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि करीब तीन दर्जन से ज...
25/07/2022

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सोमवार भोर में लोनी कटरा थाना इलाके के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी बस में पीछे से आई दूसरी बस जा टकराई। सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 से ज्यादा लोग घायल हैं।

यूपी में हर परिवार को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने और सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ दिलाने के लिए ‘परिवार कल्याण योजना’ ...
24/07/2022

यूपी में हर परिवार को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने और सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ दिलाने के लिए ‘परिवार कल्याण योजना’ के क्रियान्वयन की तैयारी तेज हो गई है। योजना के तहत प्रत्येक परिवार की आईडी (पहचान पत्र) बनाई जाएगी। भविष्य में सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लेने और प्रमाण पत्र बनवाने में यह आईडी जरूरी होगी। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा योजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

हाथरस सादाबाद मार्ग पर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट देर रात करीब 1:30  बजे के एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे 7 कांवड़ियों क...
23/07/2022

हाथरस सादाबाद मार्ग पर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट देर रात करीब 1:30 बजे के एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे 7 कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ये सभी गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बता दें कि डंपर चालक मौक से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। फिलहाल घायल कांवड़िये का इलाज आगरा के एक अस्पताल में जारी है।

21/07/2022

भगवान शिव की भक्ति में लीन हरियाणा का युवक, निकाली ‘अनोखी कांवड़’ यात्रा

20/07/2022

: कांवड़ यात्रा के लिए तैयारी पूरी, बार्डरों पर ट्रैफिक और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा है दरअसल जलशक्ति विभाग में तबादलों और हस्तिना...
20/07/2022

योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा है दरअसल जलशक्ति विभाग में तबादलों और हस्तिनापुर में अपने समर्थकों पर FIR लिखे जाने से राज्यमंत्री दिनेश खटीक नाराज हैं. वहीं जब खटीक से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद था। सूत्रों के मुताबिक, वह सरकार के सौ दिन पूरे होने के बाद भी कामकाज न मिलने से नाराज थे। इसी बीच लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी नाराज नजर आए और जितिन बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों की पहचान कर ली गई है. नमाज अदा करने वा...
19/07/2022

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों की पहचान कर ली गई है. नमाज अदा करने वालों में चारों युवकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. खास बात है कि पकड़े गए चारों युवक मुस्लिम है और इन्होंने गुट बनाकर लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ा था.

देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। यूपी में 403 विधायक विधान भवन में मतदान कर रहे है। हर म...
18/07/2022

देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। यूपी में 403 विधायक विधान भवन में मतदान कर रहे है। हर मत का मूल्य 208 है। इसी को लेकर मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बसपा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी और मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की है। कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील।

उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किय...
17/07/2022

उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। कई जिलों के पीएसी कमांडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है। सीतापुर पीटीसी के एसपी शफीक अहमद को वेटिंग में भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौ...
09/07/2022

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, चित्रकूट जिले में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के भरतकूप थाना इलाके में सड़क किनारे सो रहे ग्रामीणों को अनियंत्रित टमाटर लदे पिकअप ने रौंद दिया।

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा के पहले रोडमैप पर शुक्रवार को मंथन किया जाएगा। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में होने वाली ...
08/07/2022

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा के पहले रोडमैप पर शुक्रवार को मंथन किया जाएगा। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव में मिशन-75 को पूरा करने के लिए आगामी कार्यक्रम और अभियान तय किए जाएंगे। 2-3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम और अभियान तय किए गए हैं। प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले कार्यक्रमों को स्थानीय परिस्थिति और आवश्यकता के अनुसार क्रियान्वयन की योजना बनाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखने के साथ ही बदलते बनारस को सौगात देने के लिए वाराणसी आएंगे। पीएम...
07/07/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखने के साथ ही बदलते बनारस को सौगात देने के लिए वाराणसी आएंगे। पीएम मोदी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील बनाने वाली अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सिगरा स्टेडियम में 1,774.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पीएम रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में देशभर के शिक्षाविदों के अखिल भारतीय शिक्षा समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

Address

A-110 , 3rd Floor , Sector/4
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Plus UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar Plus UP:

Share