12/10/2025
और में ये रेस लगा है कि कौन कितना बाहुबली, माफिया और गुंडों को टिकट देता है. बाप दादा और जाति के नाम पर जमकर टिकट दिया जा रहा है. इस चुनाव में भले ही कोई जीत जाये लेकिन मेरा वोट योग्य कैंडिडेट को ही जायेगा. यकीन मानिये ये लोग बिहार बदलेंगे नहीं अपनी सत्ता बचाने आये हैं. जनसुराज अभी नई नवेली पार्टी है ने तो यहां उत्थान से पतन देखा है, साहसी फैसला ले और बिहार में योग्य लोगों को सिंबल दे, rjd से या किसी दल से पर्तिस्पर्धा नहीं है, उसे संगठन मजबूत करके नया सवेरा बनाना है, तब ही इंद्रप्रस्थ का मार्ग प्रशस्त होगा, रीजनल फोर्सेज सिर्फ बार्गेन करेंगे उनके सहारे दिल्ली नहीं जीत सकते हैं, और बीजेपी को हराना सिर्फ मकसद न हो चुनाव में बल्कि अपनी शक्ति का विस्तार भी होना चाहिए. जिस वर्ग को गालियां देकर rjd, jdu bjp सत्ता बचाती थी आज उसी कैडर को गले लगा रही है. ये लोग कुर्सी बचाने आये हैं, आपने यानि ने सबसे ज़्यादा दिन बिहार पर राज किया है, बिहार को बचाने की जिम्मेदारी आप की है, आप अपना फ़र्ज़ निभाइए जनता अपना कर्तव्य निभाएगी CC