NBT Lifestyle

NBT Lifestyle स्वास्थ्य और ब्यूटी से लेकर फूड और पेरेंटिंग तक की जानकारी के लिए NBT Lifestyle करें Like

गलत खानपान, ज्यादा शराब का सेवन, मोटापा, प्रदूषण और कुछ दवाइयों के लंबे समय तक इस्तेमाल से लिवर में धीरे-धीरे टॉक्सिन्स ...
02/10/2025

गलत खानपान, ज्यादा शराब का सेवन, मोटापा, प्रदूषण और कुछ दवाइयों के लंबे समय तक इस्तेमाल से लिवर में धीरे-धीरे टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। जब लिवर पर यह बोझ बढ़ता है, तो उसका कामकाज कम हो हाता है या थम भी सकता है।

तेजस राजधानी एक्सप्रेस में मुंबई से दिल्ली का टिकट बुक कराकर शख्स 1AC कूप में पहुंचता है। फिर पूरी जर्नी के दौरान, वह जो...
02/10/2025

तेजस राजधानी एक्सप्रेस में मुंबई से दिल्ली का टिकट बुक कराकर शख्स 1AC कूप में पहुंचता है। फिर पूरी जर्नी के दौरान, वह जो कुछ भी अनुभव करता है, उसकी वीडियो बनाकर डाल देता है। हालांकि, टिकट का रेट सुनने के बाद यूजर्स उसे प्लेन में सफर करने को भी कहते हैं।

दिल्ली से कैंची धाम पहुंचने के लिए आप आनंद विहार से सीधी बस ले सकते हैं। सीधी बस न मिलने पर हल्द्वानी या नैनीताल तक बस (...
02/10/2025

दिल्ली से कैंची धाम पहुंचने के लिए आप आनंद विहार से सीधी बस ले सकते हैं। सीधी बस न मिलने पर हल्द्वानी या नैनीताल तक बस (₹450-₹550) लेकर वहां से शेयरिंग टैक्सी या लोकल बस से आगे (₹80-₹300) पहुंच सकते हैं। नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम (38 किमी) है। ठहरने के लिए साधारण होटल ₹500 से, होमस्टे ₹800-₹1500 और डॉर्मिट्री भी उपलब्ध हैं। मंदिर परिसर में प्रसाद, बाहर ढाबे व रेस्टोरेंट मिलते हैं। एक थाली ₹200-₹250 और स्नैक्स, चाय आसानी से उपलब्ध हैं।

गायिका श्रेया घोषाल ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में अपनी मधुर आवाज में ...
02/10/2025

गायिका श्रेया घोषाल ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में अपनी मधुर आवाज में राष्ट्रगान गाया। उनके इस प्रदर्शन ने सभी को भावुक कर दिया। आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इवेंट अलर्ट: Pregatips करवा चौथ स्पेशल Ask the Expert फेसबुक इवेंटप्रेग्नेंट महिलाएं करवाचौथ से पहले एक्सपर्ट्स से क्लिय...
02/10/2025

इवेंट अलर्ट: Pregatips करवा चौथ स्पेशल Ask the Expert फेसबुक इवेंट

प्रेग्नेंट महिलाएं करवाचौथ से पहले एक्सपर्ट्स से क्लियर करें डाउटस और लें फैसला।

जुड़ें डॉ. अर्चना धवन बजाज से लाइव Q&A में, सिर्फ Pregatips Community पर।

📅 कब: 3 अक्टूबर, शाम 7 बजे
📍 कहां: Pregatips Facebook Community- https://www.facebook.com/groups/2235586996861889

📝 कैसे: कम्युनिटी जॉइन करें और बताए गए दिन व समय पर सेशन में शामिल हो सकते हैं।

💡 एक्सपर्ट: Dr. Archana Dhawan Bajaj | OB-GYN, Fertility Expert

कौन शामिल हो सकता है?

प्रेग्नेंट महिलाएं / कपल्स

प्रेग्नेंट महिलाओं / कपल्स के परिवार के सदस्य

ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं

अगर आपके मन में भी कोई सवाल है, तो आप आपने सवालों को इस फॉर्म में भेज सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि अधिक से अधिक सवालों के जवाब दिए जाएं।

फॉर्म लिंक: https://forms.gle/yMzFM6MSf4Adwvjd7

एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकानदार की नजरों के सामने से लाखों का नेकलेस उड़ा रहे कपल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा...
02/10/2025

एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकानदार की नजरों के सामने से लाखों का नेकलेस उड़ा रहे कपल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह घटना यूपी के बुलंदशहर की बताई जा रही है, जहां पंडित ज्वेलर्स नाम की दुकान पर यह वारदात हुई है।

वायरल वीडियो में एक मम्मी अपनी छोटी बच्ची को प्लास्टिक की थैली में बिठाकर झूला झूलाती दिख रही हैं। बच्ची मौज-मस्ती कर रह...
02/10/2025

वायरल वीडियो में एक मम्मी अपनी छोटी बच्ची को प्लास्टिक की थैली में बिठाकर झूला झूलाती दिख रही हैं। बच्ची मौज-मस्ती कर रही है, लेकिन कुछ लोग इसे प्यारा मानते हैं, तो वहीं कई बच्ची की सेफ्टी को लेकर चिंता जताते हैं। वीडियो को 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

दुर्गा पूजा के दौरान रानी मुखर्जी के एक के बाद एक शानदार साड़ी लुक्स सामने आ रहे हैं। कभी वह लाल साड़ी में अपनी खूबसूरती...
02/10/2025

दुर्गा पूजा के दौरान रानी मुखर्जी के एक के बाद एक शानदार साड़ी लुक्स सामने आ रहे हैं। कभी वह लाल साड़ी में अपनी खूबसूरती से सबको लट्टू बना रही हैं, तो कभी हरी साड़ी में सब उन्हें देखते ही रह गए। 47 की उम्र में भी हसीना का नूर फैंस का दिल जीत रहा है।

अमेरिकी एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक महिला ने क्रू मेंबर पर हमला कर जमकर हंगामा किया। ऐसे में महिला को काबू करने के लिए ...
02/10/2025

अमेरिकी एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक महिला ने क्रू मेंबर पर हमला कर जमकर हंगामा किया। ऐसे में महिला को काबू करने के लिए उसे जिप टाई और डक्ट टेप से सीट पर बांधना पड़ा। लास वेगस पहुंचने पर FBI ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली-एनसीआर में दशहरे पर भव्य रावण दहन का आयोजन होता है। द्वारका सेक्टर-10 में इस बार भी सबसे ऊंचा रावण का पुतला जलाया...
02/10/2025

दिल्ली-एनसीआर में दशहरे पर भव्य रावण दहन का आयोजन होता है। द्वारका सेक्टर-10 में इस बार भी सबसे ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा, जहां पहुंचना मेट्रो से आसान है। गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में 80 फीट ऊंचा रावण और घूमते सिर वाला अनोखा पुतला आकर्षण रहेगा। वहीं, नोएडा स्टेडियम (सेक्टर-21ए) में सबसे बड़ा रावण दहन होता है, जहां पिछले साल 78 फीट रावण के साथ कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले भी जलाए गए थे। यह उत्सव परिवार संग देखने लायक है।

दुर्गा पूजा पर मुंबई में कई सारे सितारे सज- धजकर पंडाल में पहुंच रहे हैं। बिपाशा बसु ने भी लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहन...
02/10/2025

दुर्गा पूजा पर मुंबई में कई सारे सितारे सज- धजकर पंडाल में पहुंच रहे हैं। बिपाशा बसु ने भी लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनकर ब्यूटी दिखाई। साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज भी मैचिंग चुना और फिर अदाओं का जादू चलाकर छा गईं।

लखनऊ का ऐशबाग रामलीला मैदान दशकों से भव्य रावण दहन के लिए प्रसिद्ध है, जहां 50 से 70 फीट ऊंचे रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण क...
02/10/2025

लखनऊ का ऐशबाग रामलीला मैदान दशकों से भव्य रावण दहन के लिए प्रसिद्ध है, जहां 50 से 70 फीट ऊंचे रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं। कानपुर का परेड ग्राउंड भी दशहरे पर आकर्षण का केंद्र होता है, जहां झांकियां और आतिशबाजी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। वहीं, नोएडा और एनसीआर क्षेत्र आधुनिक अंदाज में रावण दहन आयोजित करता है, जिसमें डिजिटल लाइटिंग, बड़े मंचन और पारिवारिक मेलों का आयोजन विशेष आकर्षण बनता है।

Address

Editorial Office Times Center, FC-6, 1st Floor Film City, Sector 16 A
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBT Lifestyle posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share