Prime News21

Prime News21 Prime News 21 - India's Hindi news channel keeps you updated with non-stop LIVE and breaking news. https://primenews21.com/

02/07/2025

दिल्ली पुलिस ओर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

सराय काले खां इलाक़े में डीसीपी हेमन्त तिवारी के नेतृत्व में STF इंस्पैक्टर शिव कुमार की टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो दर्जन मामलों में शामिल ललित उर्फ़ नेपाली को पैर पर गोली मारी

एक पिस्टल चार कारतूस बरामद , आरोपी एक मामले में 14 साल सजायाफ़्ता भी है

01/07/2025
नोएडा के सेक्टर-55 स्थित ओल्ड ऐज होम पर बड़ी कार्रवाईराज्य महिला आयोग, समाज कल्याण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की छ...
27/06/2025

नोएडा के सेक्टर-55 स्थित ओल्ड ऐज होम पर बड़ी कार्रवाई

राज्य महिला आयोग, समाज कल्याण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
बुरे हालत में रह रहे 40 बुजुर्गों का किया गया रेस्क्यू’ आजकल की ओलाद अपने ही माता पिता को अपने ऊपर समझते है बोझ, वृद्धा आश्रम में छोड़कर रहते है विदेश, वृद्ध आश्रम में मौजूद कई बुज़ुर्ग भी नोएडा की बड़ी हस्तियों से रखते है ताल्लुक

Prime News21

23/06/2025

"जेवर बांगर स्थित नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय को इसी शैक्षिण सत्र से प्रारंभ कराए जाने हेतु उच्च शिक्षा विभाग और मुख्यमंत्री जी से की जा रही है वार्ता"

जैसा कि विदित ही है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी ने 07 दिसंबर 2019 को जेवर में एक राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी थी, जो भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत 10 करोड रुपए की धनराशि से बनकर तैयार हो गया है।
आज दिनांक 22 जून 2025 को जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय का दौरा किया तथा संबंधित विभाग को जलापूर्ति और पेड़ पौधों के रखरखाव के मौके पर ही निर्देश दिए तथा उच्च शिक्षा विभाग से शीघ्र शिक्षण कार्य आरंभ कराए जाने हेतु भी कहा।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "इस राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज की स्थापना का मकसद, ग्रामीण क्षेत्र की उन बच्चियों को भी उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना है, जो आजादी के बाद से उच्च शिक्षा के अभाव में जी रही थी।"
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि "उपरोक्त डिग्री कॉलेज को इसी सत्र से प्रारंभ किए जाने हेतु संबंधित विभाग और मुख्यमंत्री जी से वार्ता हो चुकी है।"

21/06/2025

पायलट ने बीच रनवे पर रोका प्लेन, Air India की फ्लाइट में उड़ान से ठीक पहले मिली गड़बड़ीPrime News21 Haidrabad
21/06/2025

पायलट ने बीच रनवे पर रोका प्लेन, Air India की फ्लाइट में उड़ान से ठीक पहले मिली गड़बड़ी
Prime News21 Haidrabad

21/06/2025

Agra Breaking

युवक को गोली मारने वाले अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़

24 घंटे में ही अभियुक्त एल्विस उर्फ मुकुल परासर गिरफ्तार

एल्विस उर्फ मुकुल परासर को मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

घायल एल्विस को इलाज के लिए कराया अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने एल्विस के कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक की बरामद

आगरा कमलानगर पुलिस और अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़

19/06/2025

एलन मस्क को बड़ा झटका !

एलन मस्क की अरबों डॉलर की योजना को लगा बड़ा झटका...!

Spacex का स्टारशिप रॉकेट टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फट गया!!

भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे लॉन्च होना था, लेकिन आखिरी टेस्टिंग में ब्लास्ट हो गया!!

थाना सेक्टर-39 पुलिस व मोबाइल स्नेचर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ दिनांक 19.06.2025 को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा गार्डेन...
19/06/2025

थाना सेक्टर-39 पुलिस व मोबाइल स्नेचर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

दिनांक 19.06.2025 को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा गार्डेनिया ग्लोरी सेक्टर 46 नोएडा की तरफ जाने वाले कट पर चैकिंग की जा रही थी तभी सामने की तरफ से 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट पर 02 व्यक्ति सवार आते हुए दिखाई दिए।

संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया तो रुके नही और अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर सेक्टर-49 की तरफ भगाने लगे। एक पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया व दूसरी पुलिस टीम द्वारा सामने से घेरने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर-42 के जंगल की तरफ मोड़ दी व मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किए।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान 1. सोनू उर्फ मोटा पुत्र अनिल कश्यप निवासी ग्राम जिमाना, थाना रमाला, जिला बागपत उम्र 24 वर्ष!
2. विनय पुत्र सुशील निवासी ग्राम जिमाना, थाना रमाला, जिला बागपत वर्तमान पता केशव नगर, थाना लोनी बार्डर, जिला गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुई है।

घायल बदमाशों के कब्जे से 02 तमंचा मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 06 स्नेचिंग किए हुए मोबाइल फोन बरामद हुए है। बरामद मोबाइल फोन में से 01 मोबाइल फोन थाना सेक्टर-39 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 293/2025 धारा 304(2) बीएनएस से संबंधित है तथा अन्य मोबाइल फोन के संबंध में जानकारी की जा रही है। घायल बदमाशों के उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।

सांची पार्लर पर मिला गुटखा-तम्बाखू व सिगरेट का अवैध भंडार, भोपाल दुग्ध संघ ने की कार्रवाई........औचक निरीक्षण में जब्त क...
19/06/2025

सांची पार्लर पर मिला गुटखा-तम्बाखू व सिगरेट का अवैध भंडार, भोपाल दुग्ध संघ ने की कार्रवाई........

औचक निरीक्षण में जब्त किए गए मादक पदार्थ, वैधानिक चेतावनी जारी....

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के विपणन दल ने गुरुवार को विवेकानंद सब्जी मंडी के पास अशोका गार्डन मार्ग क्रमांक-14 स्थित सांची पार्लर पर औचक निरीक्षण कर गुटखा, तंबाकू और सिगरेट की अवैध बिक्री पकड़ी।

प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पार्लर में विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों जैसे गुटखा-तंबाकू के पाउच और सिगरेट के पैकेट्स पाए गए, जो दूध और दुग्ध उत्पादों के विक्रय के लिए निर्धारित सांची पार्लर पर बेचे जा रहे थे।

विपणन दल ने तत्काल पंचनामा बनाकर जब्ती की कार्रवाई की और पार्लर संचालक को वैधानिक चेतावनी जारी की।

भोपाल दुग्ध संघ ने स्पष्ट किया है कि सांची पार्लर पर इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Prime News21

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,  राज्य में 21 जून को एआईआईए का मुख्य समारोह 'योग संगम' पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्हापुस्सा ...
19/06/2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, राज्य में 21 जून को एआईआईए का मुख्य समारोह 'योग संगम' पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्हापुस्सा में आयोजित किया जाएगा

दुनियाभर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस दिन के लिए तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं और योग दिवस को विभिन्न तरीकों से मनाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर की विभिन्न पहलों पर काम किया जा रहा है।

देश में मुख्य राष्ट्रीय समारोह 21 जून को सुबह 6.30 से 7.45 बजे तक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। उस दिन देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर एक साथ योग दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' है।

राज्य में मुख्य कार्यक्रम 'योग संगम' अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा द्वारा म्हापुसा के पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है। संस्थान ने बताया कि इस कार्यक्रम में पेडेम और म्हापुसा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र, सरकारी अधिकारी और स्थानीय नागरिक भाग लेंगे।

आयुष मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार देशभर में सरकारी स्तर पर हरित योग और योग संगम जैसी कई पहल की गई हैं। इसी के तहत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने राज्य के विभिन्न धरोहर स्थलों, पर्यटन स्थलों, प्राचीन मंदिरों, किलों आदि पर हरित योग सत्र सहित कई प्रभावशाली कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए। इस विशेष अभियान में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा क्विज़, मेडिकल कैंप और योग सत्र का आयोजन किया गया।

यह संपूर्ण पहल एआईआईए गोवा की डीन प्रोफेसर डॉ. सुजाता कदम और एआईआईए गोवा के एसोसिएट डीन प्रोफेसर डॉ. मोहन जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।

इस समारोह के माध्यम से, एआईआईए गोवा वैश्विक स्वास्थ्य, सद्भाव और कल्याण के लिए योग विज्ञान को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime News21 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share