AWADH POST

AWADH POST Uttar Pradesh Digital news Outlet..

01/12/2025

रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के नाथीपुर में बारात में तमंचा लहराकर डीजे पर नाचते दिखा युवक। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अवैध हथियार के साथ नृत्य का यह खतरनाक प्रदर्शन पुलिस के संज्ञान में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

🚨 प्रतापगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना 🚨अंतू थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव में आज सुबह एक मासूम बच्चे का शव मिलने से पूर...
01/12/2025

🚨 प्रतापगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना 🚨

अंतू थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव में आज सुबह एक मासूम बच्चे का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर स्वयं एएसपी पश्चिमी बृजनन्दन राय व सीओ सिटी प्रशांत राज के साथ मौके पर पहुँचे। एसपी साहब ने स्वयं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी सबूतों व परिस्थितियों का जायजा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। एसपी साहब ने तत्काल प्रभाव से मामले की गहन जाँच कर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए

10/11/2025

🚨 : दिल्ली के लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन पर कार में भयंकर धमाका! 8 की मौत, कई घायल—आग ने कई गाड़ियां जला दीं। पहला वीडियो आया सामने, पूरे शहर में हाई अलर्ट।

09/11/2025

प्रतापगढ़ में DM आवास पर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। जमीन विवाद निपटारे से नाराज युवक ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस ने देल्हूपुर विश्वनाथगंज के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया। DM Pratapgarh

25/10/2025

प्रतापगढ़ में मनगढ़ धाम पर सिपाही शिवम की गुंडागर्दी! दर्शन के लिए आई रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी महिला को नो-पार्किंग पर थप्पड़ मारा, फोन छीनकर पटका। वीडियो वायरल, SP ने जांच के आदेश दिए। पुलिस का ये रवैया कब सुधरेगा? Pratapgarh Police UP Police

प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने गुरुवार तड़के धारदार हथियार से गला रेत लिया। ...
23/10/2025

प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने गुरुवार तड़के धारदार हथियार से गला रेत लिया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष दीप नारायण को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए। घायल युवक को रायबरेली एम्स रेफर किया गया। एसपी ने सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता को जांच सौंपी, जिसमें हथियार और 5 दिन की हिरासत की जांच होगी।

20/10/2025

प्रतापगढ़ के रामपुर मुश्तर्का गांव में दीपावली के दिन खुशियां मातम में बदल गईं। सोमवार सुबह रमाकांत मिश्रा के घर का छज्जा अचानक ढह गया, जिसमें उनका 10 वर्षीय पौत्र आयुष मिश्रा मलबे में दबकर मर गया। हादसे में रमाकांत की पत्नी मंजू मिश्रा (48) और दूसरा पौत्र शिवांश (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से शिवांश को प्रयागराज रेफर किया गया। घटना से गांव में शोक की लहर है और मिश्रा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

09/10/2025

फिरोजाबाद (UP): टूंडला रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा लाइन पर बन रहे ओवरब्रिज का हिस्सा सुबह 9 बजे अचानक ढहा! 7 मजदूर मलबे में दबे, 2 की हालत गंभीर; सभी को अस्पताल पहुंचाया। NDRF रेस्क्यू जारी, SDM-SDM-SP मौके पर। कारण: खराब मटेरियल? DM बोले- कोई और हताहत नहीं। UP में इंफ्रा सेफ्टी पर सवाल! जांच शुरू। 😔 UP Police

02/10/2025

ब्रेकिंग:
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के पश्चात डीजे में करंट उतरने से दो लोगों की मौत. परिजनों में मचा कोहराम

27/09/2025

कुंडा विधायक राजा भैया की बेटी राघवी सिंह ने CM योगी से मांगी 'मौत' ! एक्स पर वीडियो साझा कर सरकार और यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।वीडियो में राघवी ने अपनी मां भानवी सिंह के समर्थन में कहा कि फर्जी मुकदमे लगा कर उन्हें यूपी बुलाकर मार दिया जाएगा लगाए। राघवी कुमारी ने सीएम योगी से कहा कि कहा- "हाथ-पैर मत काटो, गोली मार दो"।

25/09/2025

कानपुर: पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में जमानत। 23 महीने बाद जेल से बाहर का रास्ता साफ। सीसामऊ में जश्न का माहौल। बकरमंडी चौराहे पर मिठाई बांटकर मनाई खुशी।

24/09/2025

भानवी सिंह ने अपने पति और कुंडा विधायक राजा भैया के अवैध हथियारों का वीडियो X पर पोस्ट किया, जिसमें एक न्यूड लड़की भी असलहे के साथ दिख रही है। उन्होंने 3 जून को पीएमओ में शिकायत कर सबूतों के साथ इस मामले की जानकारी दी थी। भानवी ने कहा कि शिकायत के बाद उनके और बेटियों की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया और उनके खिलाफ पैसे बहाकर चरित्र हनन किया जा रहा है। उन्होंने जांच एजेंसियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाया और त्वरित फोरेंसिक व CBI जांच की मांग की।

Address

B-113
Noida
201301

Telephone

+916386019586

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AWADH POST posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AWADH POST:

Share