Dainik Rashtriya Ujala

Dainik Rashtriya Ujala Welcome to the official page of "Rashtriya Ujala": a DAVP-approved daily Hindi newspaper, owned by M/s Dainik Rashtriya Ujala Pvt. Ltd. Jyoti Narayan.

Editor & Publisher: Mr. दैनिक राष्ट्रीय उजाला, हर सुबह अपने पाठकों के दॄार पर देश-दुनिया को लाने वाला एक दैनिक पत्र है | सटीक और निभींक पत्रकारिता के आदर्शों पर स्थापित यह सामाचार पत्र अपने पाठकों को महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत कराने के साथ साथ मनोरंजक और जानकारीपूर्ण संपादकीय और कहानियों के माध्यम से मंत्रमुग्ध एवं आलोकित करता है |

वर्ष २०१२ से प्रकाशित इस समाचार पत्र ने अपने प्रकाशन की इस छोटी

सी अवधि मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एन सी आर के अपने पाठकों के ह्रदय एंव मन मे एक विशिष्ट पहचान बना ली है |

प्रधान संपादक श्री ज्योति नारायण के नेतृत्व मे दैनिक राष्ट्रीय उजाला प्रगति और विस्तार के एक नए युग में प्रदर्पित होने को तत्पर है | जलद ही दैनिक राष्ट्रीय उजाला के दिल्ली, बिहार और राजस्थान संस्करण पाठकों को समर्पित होंगे |

26/07/2025

🌿 हरियाली तीज का पुण्य अवसर… और आपके जीवन में हरियाली भरने का एक दिव्य माध्यम 🌸

आज के दिन यदि आप चावल, वस्त्र और श्रंगार का सच्चे मन से दान करते हैं,
तो शिव-पार्वती की विशेष कृपा आपके जीवन में उतरती है —
जहां प्रेम भी होता है, सामंजस्य भी और शक्ति भी। 💫

🙏 इस दिन का दान बनाता है आपको अक्षय पुण्य का अधिकारी —
ऐसा पुण्य जो कभी घटता नहीं, पीढ़ियों तक फल देता है।

💍 और विवाहिता महिलाओं के लिए ये दिन है
सौभाग्य, स्थिरता और सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान पाने का।

यह केवल रिवाज़ नहीं...
यह एक आंतरिक जागृति है —
जहां आप किसी की मुस्कान बनते हैं, और बदले में पूरी कायनात आपकी ताक़त बन जाती है।

दान करें… प्रेम से, श्रद्धा से और निस्वार्थ भाव से।
हरियाली तीज पर हर कर्म बनेगा कारण – समृद्ध जीवन का। 🌼



https://www.facebook.com/reel/1642575759741359

🌿💚 हरियाली तीज – एक बेटी, एक पत्नी और एक संजोयी हुई परंपरा की कहानी 💚🌿हरियाली तीज... सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक भाव...
26/07/2025

🌿💚 हरियाली तीज – एक बेटी, एक पत्नी और एक संजोयी हुई परंपरा की कहानी 💚🌿

हरियाली तीज... सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक भावनाओं से भरा उत्सव है — एक स्त्री के प्रेम, समर्पण और उसके रिश्तों की अनमोल अभिव्यक्ति।

इस दिन विवाहित महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव का व्रत रखती हैं, अपने पति की लंबी उम्र, सुखी वैवाहिक जीवन और पारिवारिक समृद्धि की कामना करती हैं। झूले, मेंहदी, गीत और हरी चुनरियाँ — हर चीज़ इस पर्व को एक उत्सव बना देती है, जो स्त्री की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है।

लेकिन सबसे खास बात होती है — मायके से आए उपहार।

एक माँ-बाप जब अपनी बेटी के लिए स्नेह से सौगात भेजते हैं, तो वो सिर्फ सामान नहीं होता — वो आशीर्वाद होता है, दुआएँ होती हैं, और एक अनदेखी डोर होती है जो मायका और ससुराल दोनों को जोड़ती है।

कहा जाता है कि हरियाली तीज पर मायके से आया तोहफा, ससुराल और मायके — दोनों घरों में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आता है।
यह परंपरा नहीं, विश्वास है।
यह रिवाज़ नहीं, रिश्तों की गहराई है।

इस हरियाली तीज, आइए एक बार फिर बेटी को, बहू को, और हर उस नारी को मन से सम्मान दें — जो रिश्तों को सजाती है, संजोती है और निभाती है... हरियाली की तरह, हर घर को जीवन से भर देती है। 🌿💚

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Address

Logix Technova, Sector 132
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Rashtriya Ujala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Rashtriya Ujala:

Share