Editor & Publisher: Mr. दैनिक राष्ट्रीय उजाला, हर सुबह अपने पाठकों के दॄार पर देश-दुनिया को लाने वाला एक दैनिक पत्र है | सटीक और निभींक पत्रकारिता के आदर्शों पर स्थापित यह सामाचार पत्र अपने पाठकों को महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत कराने के साथ साथ मनोरंजक और जानकारीपूर्ण संपादकीय और कहानियों के माध्यम से मंत्रमुग्ध एवं आलोकित करता है |
वर्ष २०१२ से प्रकाशित इस समाचार पत्र ने अपने प्रकाशन की इस छोटी
सी अवधि मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एन सी आर के अपने पाठकों के ह्रदय एंव मन मे एक विशिष्ट पहचान बना ली है |
प्रधान संपादक श्री ज्योति नारायण के नेतृत्व मे दैनिक राष्ट्रीय उजाला प्रगति और विस्तार के एक नए युग में प्रदर्पित होने को तत्पर है | जलद ही दैनिक राष्ट्रीय उजाला के दिल्ली, बिहार और राजस्थान संस्करण पाठकों को समर्पित होंगे |