29/09/2025
सिरसा, ( ऐलनाबाद )29 सितंबर ( डॉ एम पी भार्गव ): आजादी आंदोलन की समझौताहीन संघर्ष की धारा के महान क्रांतिकारी योद्धा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयन्ती पर शहीद यादगार समिति सिरसा ने उनके लिखे हुए विचारों, कथनों की एक कोटेशन प्रदर्शनी रविवार को सिरसा की बी-ब्लॉक सोसायटी के पार्क में सुबह 6 बजे से लगाई गई। प्रदर्शनी को बहुत से वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं, महिलाओं ने देखा, उनके विचारों-कथनों को पढ़ा और अपना समर्थन दिया।