Living24 News

Living24 News Living 24 News ( Hindi News Channel ) ( A Group of JGE Production & Media Pvt.Ltd.)

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में 5वें 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन दीपक पराशर, दिलीप सेन, एसीपी संजय प...
02/10/2025

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में 5वें 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन

दीपक पराशर, दिलीप सेन, एसीपी संजय पाटिल, रेखा राव, दीपक देसाई, विश्वजीत सोनी, मुस्तफा यूसुफअली गोम, रमेश गोयल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी, पवन तोडी सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

हिमांशु यादव की रिपोर्ट
मुम्बई - बॉलीवुड के फेमस निर्माता निर्देशक और अवॉर्ड किंग का खिताब पा चुके डॉ कृष्णा चौहान ने दशहरा के दिन 5वें 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025' का शानदार आयोजन किया. केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2025 को ये अवार्ड शो मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में किया गया। यह इस अवार्ड का पांचवा साल रहा जहाँ स्पेशल अतिथि के रूप में कई अभिनेता निर्देशक, संगीतकार, समाजसेवक की विशेष उपस्थिति रही और वे सभी इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किए गए।

आयोजक डॉ कृष्णा चौहान को इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए सभी मेहमानों ने बधाइयाँ दी. वह पिछले 5 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन लगातार करते आ रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने के लिए डॉ कृष्णा चौहान इस पुरस्कार समारोह का आयोजन करते हैं।

डॉ कृष्णा चौहान ने दीपक पराशर, एसीपी संजय पाटिल, बांद्रा पुलिस स्टेशन के एपीआई श्री संदीप
गोपीनाथ महामुनकर दिलीप सेन, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी, गायिका रेखा राव, दीपक देसाई, रमेश गोयल, विश्वजीत सोनी, डॉ मुस्तफा यूसुफअली गोम, पवन तोडी (महात्मा गांधी के अवतार मे) सिंगर एनके नरेश, विक्की नागर, भारती छबड़िया,अभिनेत्री रंगीता सिंह, अभिनेत्री सानिया वर्मा सहित कई हस्तियों को अवॉर्ड दिया.

आरजे आरती सजवाण ने एंकरिंग की. सिंगर नरेश और सागर आचार्य ने गीत गाए. विश्वजीत सोनी ने डॉ कृष्णा चौहान का आभार जताया जिन्होंने उनके पुत्र विनायक सोनी को लेकर दो एल्बम बनाए.
चीफ गेस्ट दीपक पराशर ने कहा कि सबके लिए अच्छा सोचें बेहतर करें. दिल से बुराई निकाल दें. यह दशहरा का संदेश है. आज मैं जो कुछ हू आप लोगों की वजह से हूं.

निर्माता निर्देशक और केसीएफ फाउंडेशन के अध्य्क्ष डॉ कृष्णा चौहान ने इस कार्यक्रम में सत्य व अहिंसा के पुजारी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की, दीप प्रज्वलित के बाद यह पुरुस्कार समारोह शुरू हुआ।

डॉ कृष्णा चौहान का कहना है कि आज के युग में हमें महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर हम सब को सच्चाई की राह पर चलने की आवश्यकता है और अपने कर्म करने चाहिए।

इस अवार्ड शो में कई महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया गया जो केसीएफ फाउंडेशन की बेहतरीन पहल है।

इस अवसर पर डॉ. कृष्णा चौहान और अभिनेत्री शिरीन फरीद पर फ़िल्माया गया हिंदी म्युज़िक वीडियो "दिलों की बात" भी रिलीज किया गया. निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान इस गीत से अभिनेता भी बन गए हैं. विख्यात डांसर और अभिनेत्री शिरीन फरीद के साथ उन्होंने इस हिंदी एल्बम में बतौर हीरो काम किया है. कृष्णा म्यूजिक से ये गीत रिलीज किया गया. इसके संगीतकार राजेश घायल और गायिका करिश्मा शेख और गीतकार शाइस्ता देशमुख हैं। डीओपी पप्पू शेट्टी, कोरियोग्राफर एगनेस, एडिटर संदीप मिश्रा हैं. शिरीन फरीद ने इस गीत पर लाइव परफार्म भी किया.

इस मौके पर डायरेक्टर डॉ. कृष्णा चौहान और सिंगर एनके नरेश के हिन्दी एल्बम "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" को भी रिलीज किया गया जो विनायक सोनी और अभिनेत्री रंगीता सिंह पर फ़िल्माया गया वीडियो सॉन्ग है. मशहूर सिंगर परफॉर्मर एनके नरेश के म्युज़िक वीडियो "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" का संगीत दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन ने दिया है जिसे विख्यात गीतकार सत्यप्रकाश ने लिखा है. इस गीत मे विनायक सोनी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री रंगीता सिंह ने बेहतरीन काम किया है. वीडियो सांग में सिंगर एनके नरेश की झलकियां भी दिखाई दे रही हैं. इस गीत की डांस मास्टर एगनेस और कैमरामैन पप्पू शेट्टी है. को-प्रोड्यूसर नीलम जितेन्द्र हैं.

02/10/2025

मऊआइमा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खास में अनियंत्रित कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे सभी, दो की हालत बताई जा रही गंभीर

डीजे की धुन में नाचते गाते दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे सभी

कार पुलिस के कब्जे में, ब्लॉक तिराहे के पास की घटना

ज़ख्मियों में बुजुर्ग एवं लड़कियां भी शामिल

02/10/2025

राजा भईया की बेटी का ये बयान अब तेज़ी से हो रहा वायरल

02/10/2025

विजयदशमी का पर्व और कुंडा विधायक राजा भईया का शस्त्र पूजन...

पत्नी भानवी के आरोपों के बाद राजा भईया ने खुलेआम की शस्त्र पूजन...

राजा भईया के हथियारों का जखीरा देखकर हर कोई हैरान रह गया।

02/10/2025



02/10/2025



'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी का त्यागमय जीवन लोकतंत्र की पा...
02/10/2025

'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी का त्यागमय जीवन लोकतंत्र की पाठशाला है।

मानवता से दीप्त उनके विचार हम सभी के लिए पाथेय हैं।

दोनों महापुरुषों की पावन जयंती के अवसर पर आज श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मऊ जिले की बालनिकेत की महारानी का दर्शन
01/10/2025

मऊ जिले की बालनिकेत की महारानी का दर्शन

9 की छात्रा एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी मिशन शक्ति के तहत स्ट. मैरी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा ज्ञाना द...
01/10/2025

9 की छात्रा एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी

मिशन शक्ति के तहत स्ट. मैरी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा ज्ञाना दुबे को करैली थाना, प्रयागराज का एक दिन का कोतवाल बनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी आशीष सिंह महिला उप निरीक्षक मंजू शाक्य एवं उप निरीक्षक दिनेश शुक्ला मौजूद रहे ।

01/10/2025

सपा के पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी की जेल से हुई रिहाई...

हाईकोर्ट से जमानत के बाद इरफ़ान सोलंकी को जेल से हुई रिहाई...

महराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने के बाद रिहा हो गए हैं। आगजनी और मारपीट के अलावा गैंगस्टर मामले में आरोपी इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से कुछ दिनों पहले जमानत मिली थी, जिसके बाद विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज महराजगंज जेल से इरफान सोलंकी रिहाई हो गए। जेल से रिहाई के बाद इरफ़ान सोलंकी ने कहा न्याय की जीत हुई है। मुझे अल्लाह पर भरोसा था है और रहेगा। जेल से बाहर निकलते ही इरफान सोलंकी ने परिवार के सदस्यों से गले मिला और गाड़ी बैठकर सीधे कानपुर के लिए रवाना हो गए।

01/10/2025

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल ट्रांसफर के बाद अतीक के बेटे अली अहमद का सुनिए ये बयान...See more

01/10/2025

लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, घायलावस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Address

Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Living24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Living24 News

हमारा समाचार चैनल सन 2015 में दिल्ली से लिविंग 24 न्यूज नेटवर्क द्वारा प्रसारित लिविंग 24 न्यूज़ एक हिंदी समाचार चैनल है। हमारे चैनल का नाम ही इसके बारे में बताता है। हम आपके लिए प्रतीकात्मक, शक्तिशाली और समृद्ध खबर सामग्री लेकर आते हैं जो बनाती है “खबर हर समय”। हमारे चैनल का मुख्य उद्देश्य देश - विदेश की सभी ताजा खबरों को आप तक पहुंचाना! एवं इसके अलावा वर्तमान समय में शांति और समृधि के साथ समाज में बदलाव लाये। ताजा खबरों के साथ विशेष साक्षात्कार, मनोरंजन, खेल, अपराध, राजनीति और दुसरे ऐसे कार्यक्रम जो सार्वजानिक मामलो पर ध्यान केन्द्रित करते हैं, जैसे विविध मिश्रित कार्यक्रमों के माध्यम से देश में सामाजिक बदलाव का भी प्रयास। हम भारत की आवाज के रूप में उभर रहे हैं और दर्शकों के दिल के करीबी मुद्दों पर चर्चा करके विश्वसनीयता प्राप्त कर रहे हैं। पहले चरण में हम दिली- एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और देश के अन्य प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों में एक अलग पहचान बनाई । चैनल पहले से ही इन्टरनेट पर मजबूत स्थिति में है, जल्द ही यह डी2एच एवं अन्य सेटेलाइट पर उपलब्ध होगा।

Contact Us :

9389463193

[email protected]