
02/10/2025
डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में 5वें 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन
दीपक पराशर, दिलीप सेन, एसीपी संजय पाटिल, रेखा राव, दीपक देसाई, विश्वजीत सोनी, मुस्तफा यूसुफअली गोम, रमेश गोयल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी, पवन तोडी सहित कई हस्तियां हुईं शामिल
हिमांशु यादव की रिपोर्ट
मुम्बई - बॉलीवुड के फेमस निर्माता निर्देशक और अवॉर्ड किंग का खिताब पा चुके डॉ कृष्णा चौहान ने दशहरा के दिन 5वें 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025' का शानदार आयोजन किया. केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2025 को ये अवार्ड शो मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में किया गया। यह इस अवार्ड का पांचवा साल रहा जहाँ स्पेशल अतिथि के रूप में कई अभिनेता निर्देशक, संगीतकार, समाजसेवक की विशेष उपस्थिति रही और वे सभी इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किए गए।
आयोजक डॉ कृष्णा चौहान को इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए सभी मेहमानों ने बधाइयाँ दी. वह पिछले 5 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन लगातार करते आ रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने के लिए डॉ कृष्णा चौहान इस पुरस्कार समारोह का आयोजन करते हैं।
डॉ कृष्णा चौहान ने दीपक पराशर, एसीपी संजय पाटिल, बांद्रा पुलिस स्टेशन के एपीआई श्री संदीप
गोपीनाथ महामुनकर दिलीप सेन, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी, गायिका रेखा राव, दीपक देसाई, रमेश गोयल, विश्वजीत सोनी, डॉ मुस्तफा यूसुफअली गोम, पवन तोडी (महात्मा गांधी के अवतार मे) सिंगर एनके नरेश, विक्की नागर, भारती छबड़िया,अभिनेत्री रंगीता सिंह, अभिनेत्री सानिया वर्मा सहित कई हस्तियों को अवॉर्ड दिया.
आरजे आरती सजवाण ने एंकरिंग की. सिंगर नरेश और सागर आचार्य ने गीत गाए. विश्वजीत सोनी ने डॉ कृष्णा चौहान का आभार जताया जिन्होंने उनके पुत्र विनायक सोनी को लेकर दो एल्बम बनाए.
चीफ गेस्ट दीपक पराशर ने कहा कि सबके लिए अच्छा सोचें बेहतर करें. दिल से बुराई निकाल दें. यह दशहरा का संदेश है. आज मैं जो कुछ हू आप लोगों की वजह से हूं.
निर्माता निर्देशक और केसीएफ फाउंडेशन के अध्य्क्ष डॉ कृष्णा चौहान ने इस कार्यक्रम में सत्य व अहिंसा के पुजारी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की, दीप प्रज्वलित के बाद यह पुरुस्कार समारोह शुरू हुआ।
डॉ कृष्णा चौहान का कहना है कि आज के युग में हमें महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर हम सब को सच्चाई की राह पर चलने की आवश्यकता है और अपने कर्म करने चाहिए।
इस अवार्ड शो में कई महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया गया जो केसीएफ फाउंडेशन की बेहतरीन पहल है।
इस अवसर पर डॉ. कृष्णा चौहान और अभिनेत्री शिरीन फरीद पर फ़िल्माया गया हिंदी म्युज़िक वीडियो "दिलों की बात" भी रिलीज किया गया. निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान इस गीत से अभिनेता भी बन गए हैं. विख्यात डांसर और अभिनेत्री शिरीन फरीद के साथ उन्होंने इस हिंदी एल्बम में बतौर हीरो काम किया है. कृष्णा म्यूजिक से ये गीत रिलीज किया गया. इसके संगीतकार राजेश घायल और गायिका करिश्मा शेख और गीतकार शाइस्ता देशमुख हैं। डीओपी पप्पू शेट्टी, कोरियोग्राफर एगनेस, एडिटर संदीप मिश्रा हैं. शिरीन फरीद ने इस गीत पर लाइव परफार्म भी किया.
इस मौके पर डायरेक्टर डॉ. कृष्णा चौहान और सिंगर एनके नरेश के हिन्दी एल्बम "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" को भी रिलीज किया गया जो विनायक सोनी और अभिनेत्री रंगीता सिंह पर फ़िल्माया गया वीडियो सॉन्ग है. मशहूर सिंगर परफॉर्मर एनके नरेश के म्युज़िक वीडियो "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" का संगीत दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन ने दिया है जिसे विख्यात गीतकार सत्यप्रकाश ने लिखा है. इस गीत मे विनायक सोनी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री रंगीता सिंह ने बेहतरीन काम किया है. वीडियो सांग में सिंगर एनके नरेश की झलकियां भी दिखाई दे रही हैं. इस गीत की डांस मास्टर एगनेस और कैमरामैन पप्पू शेट्टी है. को-प्रोड्यूसर नीलम जितेन्द्र हैं.