Creator Bhaiya

Creator Bhaiya This is official Channel.I am Youtuber and educator and spreading awareness through Video

27/09/2025

तरवां के Asuraaayan की घटना है दिल झकझोर देने वाला 😭😭😭🙏🙏

कहां मर जो अपने को गौ माता सेवक बताते है ,
अब कोई नहीं आएगा,
धन्य हो हिन्दू संगठन
#आजमगढ़_शेयर_कीजिए #वायरल

 #आजमगढ़_शेयर_कीजिए 🙏🙏यह मृतक रामचन्द्र जी हैं जिनकी उम्र तकरीबन 55-60 वर्ष के बीच अनुमानित है। यह ग्राम मोहियापुर नोएडा...
27/09/2025

#आजमगढ़_शेयर_कीजिए 🙏🙏
यह मृतक रामचन्द्र जी हैं जिनकी उम्र तकरीबन 55-60 वर्ष के बीच अनुमानित है। यह ग्राम मोहियापुर नोएडा सेक्टर 163 में किसी कम्पनी में काम करते हुए बिमार हुए और अस्पताल में मृत्यु हो गयी है। चुकी यह लेबर चौराहे पर ही कहीं रह लेते थे तो इनका कोई स्थाई पता या आधार कार्ड वैगरह कुछ नहीं मिला और न ही इनके घर परिवार के लोगों के बारे में कोई जानकारी है लेकिन आस-पास रहने वालों से बीड़ी वैगरह पीते समय आजमगढ़ के रहने वाले हैं इस बात की चर्चा करते थे। इनका पार्थिव शरीर लावारिश में अभी रखा गया है।

आजमगढ़ तथा आस-पास के लोगों शेयर कीजिए, पहचान करवाइये शायद इनके क्षेत्र ,गांव, परिवारजन तक बात पहुंच जाए।

नोट- जांच अधिकारी मेरे दोस्त Bhanu Pratap जी हैं तो कोई सुचना मिलने पर आप मुझे या उन्हें कमेंट में या इनबॉक्स में सूचना दे सकते हैं‌। 🙏

आजमगढ़ के लोग कृपया इसे पोस्ट और शेयर करें 🙏

Azamgarh Express Creator Bhaiya

27/09/2025

इसकी घोर निन्दा करते हैं कोई भी धर्म या जाती से हो ऐसे नहीं मारना चाहिए वह भी ब्राह्मण समाज से है ऐसे लोगों को सजा होनी चाहिए ✅
#वायरल Creator Bhaiya
Akhilesh Yadav धर्मेंद्र यादव - 69, लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ Pankaj Rajbhar प्रहलाद यादव आजमगढ़

27/09/2025

#प्रेमिका का शव पहुंच #पोस्टमार्टम हाउस
आजमगढ़ के मसीरपुर गांव निवासी 20 वर्षीय आदित्य सिंह, पुत्र जीत नारायण सिंह, और पकड़ी खुर्द गांव निवासी 15 वर्षीय अक्षरा सिंह, पुत्री नीरज सिंह लालगंज के एक रेस्टोरेंट में मिल रहे थे, इसी दौरान लड़की का पिता पहुंचा, और दोनों को गोली मार दिया, जहां लड़की की मौ/त हो गई, लड़की का प्रेमी (लड़का) गंभीर रूप से घायल है ।

मसीरपुर गांव निवासी 20 वर्षीय आदित्य सिंह, पुत्र जीत नारायण सिंह, और पकड़ी खुर्द गांव निवासी 15 वर्षीय अक्षरा सिंह, पुत्री नीरज सिंह, गंभीर रूप से घायल
#न्यूज़ Creator Bhaiya

 #आजमगढ़_को_मिला_तीसरा_स्टेट_हाईवे                                 #रूट  #गाजीपुर के  #औड़िहार से शुरू होकर  #आजमगढ़ के ...
24/09/2025

#आजमगढ़_को_मिला_तीसरा_स्टेट_हाईवे
#रूट
#गाजीपुर के #औड़िहार से शुरू होकर #आजमगढ़ के #मेहनाजपुर_पल्हना_मेहनगर_छतवारा_हरबंशपुर_बिलरियागंज_महाराजगंज होते हुए #कम्हरियां_घाट तक जाएगा l
छतवारा से यह मार्ग प्रस्तावित रानी की सराय बम्हौर रिंग रोड या बैठौली से भी यह मार्ग जा सकता है पर अधिक संभावना है कि यह छतवारा से रेलवे स्टेशन मार्ग होते हुए हरबंशपुर होते हुए निर्माणाधीन बवाली मोड़ भवरनाथ होते हुए बिलरियागंज की तरफ निकल जाएगा ।
इसकी संभावना इसलिए भी है क्योंकि निरहुआ लोकसभा आज़मगढ़ जब आजमगढ़ के सांसद थे तो उन्होंने #छतवारा_रेलवे_स्टेशन_हरबंशपुर_पहलवान_की_मूर्ति तक #फोर_लेन का प्रस्ताव दिया था जो कि उनके बाद अधर में लटक गया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी जो प्रस्ताव दिया है वह भी अधिक संभावना है कि इसी रूट का हो ,खैर जो भी रूट जाएगा आजमगढ़ के लिए यह एक बेहतरीन प्रोजेक्ट होगा ।
Creator Bhaiya धर्मेंद्र यादव - 69, लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़

17/09/2025

एक कहावत है बुजुर्गों से सुना बूंद बूंद से तालाब भर जाता है ...
वैसे ही हमारे Shubham Singh Dehati बाबू जो कि पुनः एक बार फिर कोशिश कि ,जिससे एक महिला को न्याय और सम्मान मिल सके ,
बहुत खूब शुभम बाबू आपके जज्बे को सलाम आपका एक छोटा सा कोशिश बदलाव ला सकता है समाज के अंदर .....
#मेहनाजपुर #तोड़ना

16/09/2025

भारत में अगर आपका फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब और x बंद हो जाये तो क्या करोगे ??

14/09/2025

भारत और पाकिस्तान के एशिया कप को लेकर होने लगा विवाद ,boyCott .....

Address

Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Creator Bhaiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share